मंदिरों में श्रद्धालु उमड़े, वीर बोलो महावीर के जयकारे गूंजे

मंदिरों में श्रद्धालु उमड़े, वीर बोलो महावीर के जयकारे गूंजे

भास्कर न्यूज | लुधियाना भगवान श्री 1008 महावीर स्वामी का 2624वां जन्मकल्याणक महोत्सव शनिवार को लुधियाना में बड़ी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। दुगरी धांधरा रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित समारोह में समाज के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान जिनेन्द्र के अभिषेक और शांतिधारा से हुई। इसके बाद श्री महावीर स्वामी का विधान, भव्य शोभायात्रा और पारंपरिक पालना झूलने की रस्में पूरी की गईं। इस दौरान सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य सुमित जैन और ऋषभ जैन परिवार को प्राप्त हुआ। मंदिर परिसर में समाज की ओर से हलवा, केले, बिस्कुट आदि का प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही और पूरा परिसर वीर बोलो महावीर के जयकारों से गूंजता रहा। पुजारी अभय जैन शास्त्री ने बताया कि भगवान महावीर ने सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह और संयम का मार्ग दिखाकर समाज को नई दिशा दी। महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप और फ्री मेडिकल चेकअप कैंप भी आयोजित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। हर साल चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को मनाया जाने वाला यह पर्व जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म की स्मृति में मनाया जाता है, जिन्हें वर्धमान, वीर, अतिवीर और सन्मति नामों से भी जाना जाता है। लुधियाना|जैन स्थानक नूरवाला रोड पर महावीर जयंती समारोह श्रद्धा और उल्लास से मनाया। जिनशासन चंद्रिका श्रमणी सूर्या महासाध्वी वीरकान्ता, महासाध्वी वीना, महासाध्वी डॉ. अर्पिता, महासाध्वी डॉ. आर्याश्री और नवदीक्षिता साध्वी वीरांशी की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। सुबह प्रभात फेरी जैन स्थानक से शुरू हुई। नूरवाला रोड के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई फेरी पुनः स्थानक पहुंची। वहां महासाध्वी वीरकान्ता के पाठ के साथ इसका समापन हुआ। इसके बाद भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। ध्वजारोहण रजत जैन, उनकी पत्नी तृषि जैन और उनके पुत्र ने किया। समारोह में जैन सभा के चेयरमैन जितेंद्र जैन रश्म, अवनीश जैन, अशोक जैन, अरिहंत जैन, अभिनंदन जैन, अरुण जैन, अनिल जैन, संरक्षक सुलक्षण जैन और अमृतलाल जैन मौजूद रहे। कार्यकारिणी सदस्य नीरज जैन और विजय जैन भी शामिल हुए। वहीं, न्यू यंग फाइव स्टार क्लब, भोले बाबा रत्न मुनि जैन युवा सोसाइटी, मां वैष्णो देवी चेरिटेबल ट्रस्ट, श्री भागवत सेवा परिवार की ओर से भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष्य में किंग पैलेस सुंदर नगर में 48वां विशाल रक्तदान महोत्सव करवाया गया। थैलीसिमिया से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए लगाया जा रहा है। यह सुबह 9 बजे शुरू हुआ। भगवान महावीर सेवा संस्थान की ओर से चैरिटेबल डिस्पेंसरी में फ्री मेडिकल कैंप लगाया। संस्थान द्वारा संचालित नूर वाला रोड डॉ. संजीव मेहता किया। इसमें 240 मरीजों को चेकअप हुआ। इसमें फ्री बीपी चेक, शुगर चेकअप, दांतों का चेकअप किया। राकेश जैन ने बताया कि विश्व भर में भगवान महावीर जयंती पर सेवा करने के लिए संकल्प लिया। इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, रमा जैन, डॉ. नेहा गुप्ता, गोकुलेश गुप्ता, डॉक्टर संजीव मेहता, डॉक्टर हिमानी शर्मा आदि मौजूद रहें। भास्कर न्यूज | लुधियाना भगवान श्री 1008 महावीर स्वामी का 2624वां जन्मकल्याणक महोत्सव शनिवार को लुधियाना में बड़ी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। दुगरी धांधरा रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित समारोह में समाज के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान जिनेन्द्र के अभिषेक और शांतिधारा से हुई। इसके बाद श्री महावीर स्वामी का विधान, भव्य शोभायात्रा और पारंपरिक पालना झूलने की रस्में पूरी की गईं। इस दौरान सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य सुमित जैन और ऋषभ जैन परिवार को प्राप्त हुआ। मंदिर परिसर में समाज की ओर से हलवा, केले, बिस्कुट आदि का प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही और पूरा परिसर वीर बोलो महावीर के जयकारों से गूंजता रहा। पुजारी अभय जैन शास्त्री ने बताया कि भगवान महावीर ने सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह और संयम का मार्ग दिखाकर समाज को नई दिशा दी। महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप और फ्री मेडिकल चेकअप कैंप भी आयोजित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। हर साल चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को मनाया जाने वाला यह पर्व जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म की स्मृति में मनाया जाता है, जिन्हें वर्धमान, वीर, अतिवीर और सन्मति नामों से भी जाना जाता है। लुधियाना|जैन स्थानक नूरवाला रोड पर महावीर जयंती समारोह श्रद्धा और उल्लास से मनाया। जिनशासन चंद्रिका श्रमणी सूर्या महासाध्वी वीरकान्ता, महासाध्वी वीना, महासाध्वी डॉ. अर्पिता, महासाध्वी डॉ. आर्याश्री और नवदीक्षिता साध्वी वीरांशी की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। सुबह प्रभात फेरी जैन स्थानक से शुरू हुई। नूरवाला रोड के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई फेरी पुनः स्थानक पहुंची। वहां महासाध्वी वीरकान्ता के पाठ के साथ इसका समापन हुआ। इसके बाद भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। ध्वजारोहण रजत जैन, उनकी पत्नी तृषि जैन और उनके पुत्र ने किया। समारोह में जैन सभा के चेयरमैन जितेंद्र जैन रश्म, अवनीश जैन, अशोक जैन, अरिहंत जैन, अभिनंदन जैन, अरुण जैन, अनिल जैन, संरक्षक सुलक्षण जैन और अमृतलाल जैन मौजूद रहे। कार्यकारिणी सदस्य नीरज जैन और विजय जैन भी शामिल हुए। वहीं, न्यू यंग फाइव स्टार क्लब, भोले बाबा रत्न मुनि जैन युवा सोसाइटी, मां वैष्णो देवी चेरिटेबल ट्रस्ट, श्री भागवत सेवा परिवार की ओर से भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष्य में किंग पैलेस सुंदर नगर में 48वां विशाल रक्तदान महोत्सव करवाया गया। थैलीसिमिया से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए लगाया जा रहा है। यह सुबह 9 बजे शुरू हुआ। भगवान महावीर सेवा संस्थान की ओर से चैरिटेबल डिस्पेंसरी में फ्री मेडिकल कैंप लगाया। संस्थान द्वारा संचालित नूर वाला रोड डॉ. संजीव मेहता किया। इसमें 240 मरीजों को चेकअप हुआ। इसमें फ्री बीपी चेक, शुगर चेकअप, दांतों का चेकअप किया। राकेश जैन ने बताया कि विश्व भर में भगवान महावीर जयंती पर सेवा करने के लिए संकल्प लिया। इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, रमा जैन, डॉ. नेहा गुप्ता, गोकुलेश गुप्ता, डॉक्टर संजीव मेहता, डॉक्टर हिमानी शर्मा आदि मौजूद रहें।   पंजाब | दैनिक भास्कर