<p style=”text-align: justify;”><strong>Sambhal News:</strong> उत्तर प्रदेश स्थित संभल के जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर का दौरा किया. इसके बाद पत्रकारों से बात की और बड़ा खुलासा किया. डीएम के अनुसार चंद्रेश्वर मंदिर के पास 80 बीघा जमीन थी लेकिन अभी सिर्फ 19 बीघा जमीन मंदिर के पास बची है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा ‘तीर्थ स्थल के तीन कोनों पर तीन शिव मंदिर हैं: संभलेश्वर, चंद्रेश्वर और भुमनेश्वर। यह चंद्रेश्वर महादेव मंदिर है, जहां पेड़ लगाने, चारागाह के लिए जमीन थी और मंदिर के नाम पर कुल 80 बीघा ज़मीन दर्ज है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीएम के अनुसार ‘फिलहाल केवल 2 हेक्टेयर यानी लगभग 25-26 बीघा जमीन मंदिर के पास बची है और मंदिर का नियंत्रण केवल 19 बीघा तक ही है. आज, दौरा करने पर, हमें पता चला कि यह मंदिर 5वीं शताब्दी का है. हम संबंधित दस्तावेजों की समीक्षा करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/watch-mahant-raj-giri-naga-baba-also-known-as-ambassador-babareaches-the-maha-kumbh-video-viral-2857377″><strong>Watch: छोटू बाबा, चाबी वाले बाबा के बाद अब महाकुुंभ में पहुंचे एंबेसडर बाबा, 35 साल से कर रहे एक ही कार की सवारी</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sambhal News:</strong> उत्तर प्रदेश स्थित संभल के जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर का दौरा किया. इसके बाद पत्रकारों से बात की और बड़ा खुलासा किया. डीएम के अनुसार चंद्रेश्वर मंदिर के पास 80 बीघा जमीन थी लेकिन अभी सिर्फ 19 बीघा जमीन मंदिर के पास बची है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा ‘तीर्थ स्थल के तीन कोनों पर तीन शिव मंदिर हैं: संभलेश्वर, चंद्रेश्वर और भुमनेश्वर। यह चंद्रेश्वर महादेव मंदिर है, जहां पेड़ लगाने, चारागाह के लिए जमीन थी और मंदिर के नाम पर कुल 80 बीघा ज़मीन दर्ज है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीएम के अनुसार ‘फिलहाल केवल 2 हेक्टेयर यानी लगभग 25-26 बीघा जमीन मंदिर के पास बची है और मंदिर का नियंत्रण केवल 19 बीघा तक ही है. आज, दौरा करने पर, हमें पता चला कि यह मंदिर 5वीं शताब्दी का है. हम संबंधित दस्तावेजों की समीक्षा करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/watch-mahant-raj-giri-naga-baba-also-known-as-ambassador-babareaches-the-maha-kumbh-video-viral-2857377″><strong>Watch: छोटू बाबा, चाबी वाले बाबा के बाद अब महाकुुंभ में पहुंचे एंबेसडर बाबा, 35 साल से कर रहे एक ही कार की सवारी</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड 10 मिनट तक बंद कमरे में मुलाकात! जयराम ठाकुर के घर बधाई देने पहुंचे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह