मकर संक्रांति के मौके पर अखिलेश यादव ने किया गंगा स्नान, शेयर की तीन खास तस्वीरें

मकर संक्रांति के मौके पर अखिलेश यादव ने किया गंगा स्नान, शेयर की तीन खास तस्वीरें

<p style=”text-align: justify;”><strong>Akhilesh Yadav News:&nbsp;</strong> समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर गंगा नदी में डुबकी लगाई और तस्वीरें भी शेयर की. <span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>तस्वीरें शेयर कर कन्नौज सांसद ने लिखा- मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लिया माँ गंगा का आशीर्वाद. </span><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>जानकारी के अनुसार सपा चीफ ने उत्तराखंड स्थित हरिद्वार में स्नान किया.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>बता दें उत्तराखंड के हरिद्वार में कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को हर की पौड़ी पर गंगा में पवित्र डुबकी लगाई. धर्म यात्रा महासंघ, पुण्यदायी अभियान सेवा समिति, अग्रसेन घाट समिति समेत विभिन्न संगठनों की ओर से यहां कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया. भीषण ठंड के बावजूद श्रद्धालु सवेरा होने से पहले ही हर की पौड़ी पर एकत्रित होने लगे. श्रद्धालुओं ने कहा कि भले ही बहुत ठंड थी, लेकिन वे मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा स्नान का मौका नहीं छोड़ सकते थे.</span></p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लिया माँ गंगा का आशीर्वाद। <a href=”https://t.co/Rx1ZRHsH7m”>pic.twitter.com/Rx1ZRHsH7m</a></p>
&mdash; Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) <a href=”https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1879208042115551387?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 14, 2025</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>इस अवसर पर गंगा स्नान का धार्मिक महत्व बताते हुए ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी ने बताया कि मकर संक्रांति का त्योहार तब मनाया जाता है जब सूर्य अपने पुत्र शनि के घर मकर राशि में प्रवेश करता है. ग्रहों की इस परिवर्तनकारी स्थिति के कारण ही इसे मकर संक्रांति कहा जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता है कि इस अवसर पर गंगा स्नान और दान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और भीड़ प्रबंधन के लिए पवित्र नदी के आसपास के क्षेत्र को आठ जोन और 21 सेक्टर में बांटा गया है. घाटों पर पुलिस भी तैनात की गई है. पूरे मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/milkipur-bypoll-election-2025-know-about-bjp-candidate-chandrabhan-paswan-samajwadi-party-2862908″><strong>कौन हैं चंद्रभान पासवान? जिन पर मिल्कीपुर चुनाव में BJP ने जताया भरोसा, अजीत प्रसाद के लिए आसान नहीं होगी राह!</strong></a><br /></span></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Akhilesh Yadav News:&nbsp;</strong> समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर गंगा नदी में डुबकी लगाई और तस्वीरें भी शेयर की. <span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>तस्वीरें शेयर कर कन्नौज सांसद ने लिखा- मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लिया माँ गंगा का आशीर्वाद. </span><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>जानकारी के अनुसार सपा चीफ ने उत्तराखंड स्थित हरिद्वार में स्नान किया.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>बता दें उत्तराखंड के हरिद्वार में कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को हर की पौड़ी पर गंगा में पवित्र डुबकी लगाई. धर्म यात्रा महासंघ, पुण्यदायी अभियान सेवा समिति, अग्रसेन घाट समिति समेत विभिन्न संगठनों की ओर से यहां कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया. भीषण ठंड के बावजूद श्रद्धालु सवेरा होने से पहले ही हर की पौड़ी पर एकत्रित होने लगे. श्रद्धालुओं ने कहा कि भले ही बहुत ठंड थी, लेकिन वे मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा स्नान का मौका नहीं छोड़ सकते थे.</span></p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लिया माँ गंगा का आशीर्वाद। <a href=”https://t.co/Rx1ZRHsH7m”>pic.twitter.com/Rx1ZRHsH7m</a></p>
&mdash; Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) <a href=”https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1879208042115551387?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 14, 2025</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>इस अवसर पर गंगा स्नान का धार्मिक महत्व बताते हुए ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी ने बताया कि मकर संक्रांति का त्योहार तब मनाया जाता है जब सूर्य अपने पुत्र शनि के घर मकर राशि में प्रवेश करता है. ग्रहों की इस परिवर्तनकारी स्थिति के कारण ही इसे मकर संक्रांति कहा जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता है कि इस अवसर पर गंगा स्नान और दान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और भीड़ प्रबंधन के लिए पवित्र नदी के आसपास के क्षेत्र को आठ जोन और 21 सेक्टर में बांटा गया है. घाटों पर पुलिस भी तैनात की गई है. पूरे मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/milkipur-bypoll-election-2025-know-about-bjp-candidate-chandrabhan-paswan-samajwadi-party-2862908″><strong>कौन हैं चंद्रभान पासवान? जिन पर मिल्कीपुर चुनाव में BJP ने जताया भरोसा, अजीत प्रसाद के लिए आसान नहीं होगी राह!</strong></a><br /></span></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड गाजियाबाद में झुग्गियों पर बुलडोजर एक्शन, अरविंद केजरीवाल का दावा, ‘दिल्ली में भी यही करेगी BJP’