<p style=”text-align: justify;”><strong>ManMohan Singh Death:</strong> देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने 92 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. शनिवार की सुबह 11:45 बजे निगम बोध घाट पर डॉ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा जिसके लिए रात से ही तैयारियां की जा रही हैं. लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस की मांग है कि जहां स्मारक हो वहीं अंतिम संस्कार किया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अब इन सबके बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘देश के पूर्व प्रधानमंत्री जी की समाधि के संदर्भ में सम्मान की परंपरा का निर्वहन होना चाहिए. न इस विषय पर किसी राजनीति की आवश्यकता है, न होनी चाहिए. डॉ. मनमोहन सिंह जी की समाधि राजघाट पर ही बननी चाहिए. भाजपा अपनी संकीर्ण सोच का अनुचित उदाहरण प्रस्तुत न करे. इतिहास भाजपा को उसके इस नकारात्मक नजरिये के लिए कभी माफ नहीं करेगा.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस अध्यक्ष का पत्र</strong><br />इससे पहले कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और उनके स्मारक के लिए उचित स्थान की मांग की थी. इस संबंध में कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> को एक पत्र भी ल‍िखा था. खड़गे ने पत्र में उल्‍लेख क‍िया क‍ि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन स‍िंंह के कद को देखते हुए उनका अंत‍िम संस्‍कार वहीं कराया जाए, जहां एक स्‍मारक का न‍िर्माण कराया जा सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्‍होंने इसके ल‍िए मोदी सरकार से जगह आवंट‍ित करने का आग्रह क‍िया है. पत्र में उन्‍होंने उल्‍लेख क‍िया क‍ि ऐसा करके राजनेताओं व देश के पूर्व प्रधानमंत्र‍ियों की याद में स्‍मारक बनाने की परंपरा का पालन हो सकेगा. कांग्रेस अध्‍यक्ष ने ल‍िखा क‍ि राष्‍ट्र व राष्‍ट्रवास‍ियों के द‍िलों में पूर्व प्रधानमंत्री सरदार मनमोहन सिंह के ल‍िए एक व‍िश‍िष्‍ट स्‍थान है. उनकी उपलब्‍ध‍ियां और देश के व‍िकास में उनका योगदान अभूतपूर्व है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/minister-sanjay-nishad-warned-samajwadi-party-sambhal-mp-zia-ur-rahman-barq-with-azam-khan-ann-2851319″><strong>मंत्री संजय निषाद ने सपा सांसद बर्क को दी चेतावनी, कहा- संभल जाएं, वरना आजम खान जैसा होगा हाल</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>पत्र के आखि‍र में कांग्रेस अध्‍यक्ष ने ल‍िखा क‍ि आशा ही नहीं, व‍िश्‍वास भी है क‍ि सरदार मनमोहन स‍िंह के कद को देखते हुए सरकार उनके स्‍मारक के ल‍िए उचि‍त स्‍थान आवंट‍ित करेगी.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>ManMohan Singh Death:</strong> देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने 92 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. शनिवार की सुबह 11:45 बजे निगम बोध घाट पर डॉ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा जिसके लिए रात से ही तैयारियां की जा रही हैं. लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस की मांग है कि जहां स्मारक हो वहीं अंतिम संस्कार किया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अब इन सबके बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘देश के पूर्व प्रधानमंत्री जी की समाधि के संदर्भ में सम्मान की परंपरा का निर्वहन होना चाहिए. न इस विषय पर किसी राजनीति की आवश्यकता है, न होनी चाहिए. डॉ. मनमोहन सिंह जी की समाधि राजघाट पर ही बननी चाहिए. भाजपा अपनी संकीर्ण सोच का अनुचित उदाहरण प्रस्तुत न करे. इतिहास भाजपा को उसके इस नकारात्मक नजरिये के लिए कभी माफ नहीं करेगा.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस अध्यक्ष का पत्र</strong><br />इससे पहले कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और उनके स्मारक के लिए उचित स्थान की मांग की थी. इस संबंध में कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> को एक पत्र भी ल‍िखा था. खड़गे ने पत्र में उल्‍लेख क‍िया क‍ि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन स‍िंंह के कद को देखते हुए उनका अंत‍िम संस्‍कार वहीं कराया जाए, जहां एक स्‍मारक का न‍िर्माण कराया जा सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्‍होंने इसके ल‍िए मोदी सरकार से जगह आवंट‍ित करने का आग्रह क‍िया है. पत्र में उन्‍होंने उल्‍लेख क‍िया क‍ि ऐसा करके राजनेताओं व देश के पूर्व प्रधानमंत्र‍ियों की याद में स्‍मारक बनाने की परंपरा का पालन हो सकेगा. कांग्रेस अध्‍यक्ष ने ल‍िखा क‍ि राष्‍ट्र व राष्‍ट्रवास‍ियों के द‍िलों में पूर्व प्रधानमंत्री सरदार मनमोहन सिंह के ल‍िए एक व‍िश‍िष्‍ट स्‍थान है. उनकी उपलब्‍ध‍ियां और देश के व‍िकास में उनका योगदान अभूतपूर्व है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/minister-sanjay-nishad-warned-samajwadi-party-sambhal-mp-zia-ur-rahman-barq-with-azam-khan-ann-2851319″><strong>मंत्री संजय निषाद ने सपा सांसद बर्क को दी चेतावनी, कहा- संभल जाएं, वरना आजम खान जैसा होगा हाल</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>पत्र के आखि‍र में कांग्रेस अध्‍यक्ष ने ल‍िखा क‍ि आशा ही नहीं, व‍िश्‍वास भी है क‍ि सरदार मनमोहन स‍िंह के कद को देखते हुए सरकार उनके स्‍मारक के ल‍िए उचि‍त स्‍थान आवंट‍ित करेगी.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मुंबई के घाटकोपर इलाके में टेम्पो चालक को आया मिर्गी का दौरा! लोगों को कुचला, एक महिला की मौत