मटर मंडी में दरोगा-किसान भिड़े, VIDEO:बेलगाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद, दरोगा के सिर में चोट; एक किसान हिरासत में

मटर मंडी में दरोगा-किसान भिड़े, VIDEO:बेलगाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद, दरोगा के सिर में चोट; एक किसान हिरासत में

कासगंज में ड्यूटी कर रहे दरोगा को किसान ने गिराकर पीटा। बुधवार को दिन में बाजार लगी थी, जहां पर दरोगा और पुलिस कर्मी जाम हटवा रहे थे, इसी दौरान जाम लग गया। जिसके बाद दरोगा में गुस्सा आ गया। फिर किसान को एक डंडा मार दिया, जिसके बाद गुस्साए किसान ने दरोगा से डंडा छीन के दरोगा पर हमला कर दिया। इसी बीच साथी पुलिस जब किसान को मारने दौड़े पर एक किसान दोनों को छुड़वाने की कोशिश की, तब तक साथी पुलिस ने सहयोगी किसान को भी हटा दिया और खुद भी हट गए। किसान के हमले से दरोगा का सिर फट गया। जिसके बाद दरोगा ललूहान होकर सड़क पर गिर पड़े। जिसके बाद पुलिस ने किसान को हिरासत में लेके थाने ले गए। वहीं घायल दरोगा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सड़क से बैलगाड़ी हटाने को लेकर मारपीट पूरा मामला मोहनपुरा मटर मंडी का है। जहां कासगंज कोतवाली के आवास विकास चौकी पर तैनात दरोगा संदीप तिवारी की बुधवार को ड्यूटी लगी थी, वहां पर जाम की खाली करा रहे थे। उसी समय मंडी में गाड़ियों का जाम लगने लगा, जिसके बाद वहां जाम की स्थिति देखकर उन्होंने कल्लू नाम के एक किसान को अपनी बैलगाड़ी सड़क से हटाने को कहने लगे, लेकिन किसान जाम की वजह से गाड़ी नहीं हटा पाया, तो दरोगा ने उसे डंडे से मार दिया। सड़क पर गिर कर बेहोश हुए दरोगा इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। फिर किसान कल्लू ने दरोगा से डंडा छीन कर दरोगा के सिर पर डंडे से वार कर दिया। वहीं साथी जब किसान को छुड़ाने की कोशिश किया तो साथी पुलिस कर्मी ने किसान को रोका और खुद मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। जिसके बाद किसान के साथी भी भिड़ गए। जिससे दरोगा लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए और वो बेहोश हो गए । आरोपी को हिरासत में लिया मारपीट की बाद दरोगा घायल को इलाज के लिए कासगंज के जिला अस्पताल लाया गया है। वहीं पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपी किसान कल्लू को कड़ी मशक्कत के बाद हिरासत में लिया। जिससे पुलिस थाने लाकर पूछताछ कर रही है। वहीं घायल दरोगा ने मारपीट करने वाले आधा दर्जन किसानों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कासगंज में ड्यूटी कर रहे दरोगा को किसान ने गिराकर पीटा। बुधवार को दिन में बाजार लगी थी, जहां पर दरोगा और पुलिस कर्मी जाम हटवा रहे थे, इसी दौरान जाम लग गया। जिसके बाद दरोगा में गुस्सा आ गया। फिर किसान को एक डंडा मार दिया, जिसके बाद गुस्साए किसान ने दरोगा से डंडा छीन के दरोगा पर हमला कर दिया। इसी बीच साथी पुलिस जब किसान को मारने दौड़े पर एक किसान दोनों को छुड़वाने की कोशिश की, तब तक साथी पुलिस ने सहयोगी किसान को भी हटा दिया और खुद भी हट गए। किसान के हमले से दरोगा का सिर फट गया। जिसके बाद दरोगा ललूहान होकर सड़क पर गिर पड़े। जिसके बाद पुलिस ने किसान को हिरासत में लेके थाने ले गए। वहीं घायल दरोगा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सड़क से बैलगाड़ी हटाने को लेकर मारपीट पूरा मामला मोहनपुरा मटर मंडी का है। जहां कासगंज कोतवाली के आवास विकास चौकी पर तैनात दरोगा संदीप तिवारी की बुधवार को ड्यूटी लगी थी, वहां पर जाम की खाली करा रहे थे। उसी समय मंडी में गाड़ियों का जाम लगने लगा, जिसके बाद वहां जाम की स्थिति देखकर उन्होंने कल्लू नाम के एक किसान को अपनी बैलगाड़ी सड़क से हटाने को कहने लगे, लेकिन किसान जाम की वजह से गाड़ी नहीं हटा पाया, तो दरोगा ने उसे डंडे से मार दिया। सड़क पर गिर कर बेहोश हुए दरोगा इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। फिर किसान कल्लू ने दरोगा से डंडा छीन कर दरोगा के सिर पर डंडे से वार कर दिया। वहीं साथी जब किसान को छुड़ाने की कोशिश किया तो साथी पुलिस कर्मी ने किसान को रोका और खुद मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। जिसके बाद किसान के साथी भी भिड़ गए। जिससे दरोगा लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए और वो बेहोश हो गए । आरोपी को हिरासत में लिया मारपीट की बाद दरोगा घायल को इलाज के लिए कासगंज के जिला अस्पताल लाया गया है। वहीं पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपी किसान कल्लू को कड़ी मशक्कत के बाद हिरासत में लिया। जिससे पुलिस थाने लाकर पूछताछ कर रही है। वहीं घायल दरोगा ने मारपीट करने वाले आधा दर्जन किसानों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर