मणिकर्ण में मरने वाले 3 छात्र हिसार में पढ़ते थे:17 स्टूडेंट्स का टूर गया था; परिवार के मना करने के बावजूद चले गए

मणिकर्ण में मरने वाले 3 छात्र हिसार में पढ़ते थे:17 स्टूडेंट्स का टूर गया था; परिवार के मना करने के बावजूद चले गए

हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मणिकर्ण में गुरुद्वारे के पास लैंडस्लाइड में मरने वाले 6 लोगों में हिसार के 3 छात्र भी शामिल हैं। ये छात्र सेक्टर 14 स्थित हरियाणा स्कूल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग इंस्टीट्यूट (HSDM) से हैं। हादसे में सेक्टर 14 की युवती प्राची भी घायल हुई है। मृतकों की पहचान राजस्थान के तारा नगर निवासी मनीष, हांसी के गांव ढाणा खुर्द निवासी गुलशन और आजाद नगर हिसार की रहने वाली दीनता के रूप पर हुई है। सेक्टर 14 की रहने वाली प्राची बिना बताए ही टूर पर चली गई थी। इसलिए परिवार अब प्राची के बारे में कोई बात करना ही चाहता। प्राची के घर में उसकी मां ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि इंस्टीट्यूट के छात्र साल में दो बार टूर पर जाते थे। टूर के लिए पहले से ही प्लानिंग शुरू हो जाती थी। हादसे के बाद डायरेक्टर दिनेश जांगिड़ कुल्लू के अस्पताल में घायलों का इलाज करवा रहे हैं वहीं मृतकों के परिजन कुल्लू के लिए रवाना हो गए हैं। गुलशन के माता पिता से छिपाई बेटे की मौत
मृतक छात्रों में से एक गुलशन हांसी क्षेत्र के गांव ढाणा खुर्द का रहने वाला है। गुलशन के माता पिता को अभी तक घटना के बारे में नहीं बताया गया है। गुलशन का बड़ा भाई और चाचा के लड़के मणिकर्ण के लिए रात को ही निकल चुके हैं। परिवार के लोगों ने मना किया था कि वह घूमने ना जाए, मगर वह नहीं माना। परिवार में है शादी
गुलशन के ताऊ के पौते सीमांत की 14 अप्रैल की शादी है। परिवार को यह बताया गया है कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। आसपास के सभी पड़ोसियों को जानकारी है मगर सभी माता पिता से इस ह्रदय विदारक घटना को छुपाए हुए है। 4 छात्र मैगी खाने सड़क किनारे गए थे बताया जा रहा है कि यह सभी छात्र हिमाचल घूमने गए दल में शामिल थे मगर मणिकर्ण गुरुद्वारे के पास 17 छात्रों के दल में से 4 छात्र मैगी खाने सड़क किनारे चले गए थे। जहां रविवार शाम को लैंडस्लाइड में पहाड़ी से भारी भरकम पेड़ ऊपर गिर गया। तीनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। इनको संडे काे वापस हिसार लौटना था। डायरेक्टर बोले- रविवार को ही वापस लौटना था
हिसार के सेक्टर 14 स्थित इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर दिनेश जांगिड़ ने बताया कि 17 सदस्यों का दल 28 मार्च को हिसार से घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश गया था। रविवार को वह कुल्लू के मणिकर्ण गुरुद्वारे में दर्शन करने के लिए गए थे। वह 3 दिन पहले हिसार से घूमने के लिए गए थे। रविवार को उनको वापस आना था, लेकिन उससे पहले वह गुरुद्वारे में सभी विद्यार्थियों के साथ चले गए। हादसे के समय कुछ छात्र गुरुद्वारे में थे तो कुछ दूसरी गाड़ी में सामान लेने के लिए गए थे। घायल प्राची कुल्लू के अस्पताल में भर्ती
बताया जा रहा है कि मणिकर्ण में हादसा तेज तूफान के कारण लैंडस्लाइड होने से भारी भरकम पेड़ के गिरने से हुआ। पेड़ सड़क पर पहले से ही खड़ी करीब 5-6 गाड़ियों के ऊपर गिरा। जिससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, इनमें 3 हिसार के छात्र थे। वहीं इस हादसे में हिसार की प्राची घायल हुई है, जिसे कुल्लू के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। प्राची के परिजन को हादसे की सूचना दे दी गई है। हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मणिकर्ण में गुरुद्वारे के पास लैंडस्लाइड में मरने वाले 6 लोगों में हिसार के 3 छात्र भी शामिल हैं। ये छात्र सेक्टर 14 स्थित हरियाणा स्कूल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग इंस्टीट्यूट (HSDM) से हैं। हादसे में सेक्टर 14 की युवती प्राची भी घायल हुई है। मृतकों की पहचान राजस्थान के तारा नगर निवासी मनीष, हांसी के गांव ढाणा खुर्द निवासी गुलशन और आजाद नगर हिसार की रहने वाली दीनता के रूप पर हुई है। सेक्टर 14 की रहने वाली प्राची बिना बताए ही टूर पर चली गई थी। इसलिए परिवार अब प्राची के बारे में कोई बात करना ही चाहता। प्राची के घर में उसकी मां ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि इंस्टीट्यूट के छात्र साल में दो बार टूर पर जाते थे। टूर के लिए पहले से ही प्लानिंग शुरू हो जाती थी। हादसे के बाद डायरेक्टर दिनेश जांगिड़ कुल्लू के अस्पताल में घायलों का इलाज करवा रहे हैं वहीं मृतकों के परिजन कुल्लू के लिए रवाना हो गए हैं। गुलशन के माता पिता से छिपाई बेटे की मौत
मृतक छात्रों में से एक गुलशन हांसी क्षेत्र के गांव ढाणा खुर्द का रहने वाला है। गुलशन के माता पिता को अभी तक घटना के बारे में नहीं बताया गया है। गुलशन का बड़ा भाई और चाचा के लड़के मणिकर्ण के लिए रात को ही निकल चुके हैं। परिवार के लोगों ने मना किया था कि वह घूमने ना जाए, मगर वह नहीं माना। परिवार में है शादी
गुलशन के ताऊ के पौते सीमांत की 14 अप्रैल की शादी है। परिवार को यह बताया गया है कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। आसपास के सभी पड़ोसियों को जानकारी है मगर सभी माता पिता से इस ह्रदय विदारक घटना को छुपाए हुए है। 4 छात्र मैगी खाने सड़क किनारे गए थे बताया जा रहा है कि यह सभी छात्र हिमाचल घूमने गए दल में शामिल थे मगर मणिकर्ण गुरुद्वारे के पास 17 छात्रों के दल में से 4 छात्र मैगी खाने सड़क किनारे चले गए थे। जहां रविवार शाम को लैंडस्लाइड में पहाड़ी से भारी भरकम पेड़ ऊपर गिर गया। तीनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। इनको संडे काे वापस हिसार लौटना था। डायरेक्टर बोले- रविवार को ही वापस लौटना था
हिसार के सेक्टर 14 स्थित इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर दिनेश जांगिड़ ने बताया कि 17 सदस्यों का दल 28 मार्च को हिसार से घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश गया था। रविवार को वह कुल्लू के मणिकर्ण गुरुद्वारे में दर्शन करने के लिए गए थे। वह 3 दिन पहले हिसार से घूमने के लिए गए थे। रविवार को उनको वापस आना था, लेकिन उससे पहले वह गुरुद्वारे में सभी विद्यार्थियों के साथ चले गए। हादसे के समय कुछ छात्र गुरुद्वारे में थे तो कुछ दूसरी गाड़ी में सामान लेने के लिए गए थे। घायल प्राची कुल्लू के अस्पताल में भर्ती
बताया जा रहा है कि मणिकर्ण में हादसा तेज तूफान के कारण लैंडस्लाइड होने से भारी भरकम पेड़ के गिरने से हुआ। पेड़ सड़क पर पहले से ही खड़ी करीब 5-6 गाड़ियों के ऊपर गिरा। जिससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, इनमें 3 हिसार के छात्र थे। वहीं इस हादसे में हिसार की प्राची घायल हुई है, जिसे कुल्लू के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। प्राची के परिजन को हादसे की सूचना दे दी गई है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर