मथुरा में मालगाड़ी पटरी से उतरी, पायलट रोने लगा:26 डिब्बे डिरेल हुए, एक-दूसरे पर चढ़े, 18 ट्रेनें डायवर्ट; GM बोले-जांच होगी

मथुरा में मालगाड़ी पटरी से उतरी, पायलट रोने लगा:26 डिब्बे डिरेल हुए, एक-दूसरे पर चढ़े, 18 ट्रेनें डायवर्ट; GM बोले-जांच होगी

मथुरा के वृंदावन में मालगाड़ी डिरेल हो गई। 26 डिब्बे पटरी से उतर गए। कपलिंग टूटने से वैगन एक-दूसरे पर चढ़ गए। फिर पलट गए। मालगाड़ी में कोयला लदा था। डाउन और अप लाइनों पर कोयले का ढेर लग गया। दिल्ली-मथुरा का ट्रैक बाधित हो गया। 18 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। हादसे के वक्त मालगाड़ी की स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा थी। सबसे पहले दैनिक भास्कर ग्राउंड जीरो पर पहुंचा। DRM और रेलवे के अन्य अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर आए। लोको पायलट शेर सिंह और सहायक लोको पायलट शिव शंकर सहमे नजर आए। पायलट शेर सिंह रो रहे थे। उत्तर मध्य रेलवे के GM उपेंद्र चंद्र जोशी ने कहा- ट्रैक को क्लियर करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इसमें समय लगेगा। इसके लिए 4 क्रेन मंगवाई गई हैं। हादसे की जांच की जाएगी। हादसे की 3 तस्वीरें… PRO बोलीं- कई OHE खंभे टूटे, दोनों ट्रैक पर ट्रैफिक थमा
आगरा रेल मंडल की PRO प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया- मालगाड़ी मथुरा की तरफ से कोयला लेकर दिल्ली जा रही थी। ट्रेन जैसे ही वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन से 800 मीटर आगे पहुंची, तभी कपलिंग टूट गई और हादसा हो गया। इंजन समेत 59 डिब्बे लगे थे। PRO ने बताया- आगरा से दिल्ली और दिल्ली से आगरा की ओर आने वाली ट्रेनों को आस-पास के स्टेशनों पर रोका गया है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मालगाड़ी में भरा कोयला ट्रैक पर फैल गया। कई OHE (ओवर हेड इक्विपमेंट) खंभे टूट गए हैं। हमने ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है। 200 से ज्यादा कर्मचारी लगे हुए हैं। डिब्बे हटाने के लिए आगरा, झांसी और दिल्ली से क्रेन मंगाई गई हैं। साजिश या हादसा, चल रही जांच
रेलवे के लोको पायलट ने कहा- मालगाढ़ी सूरतगढ़ जा रही थी। हमारी ड्यूटी आगरा से तुगलकाबाद तक थी। उसके बाद दूसरे पायलट और लोको पायलट मालगाड़ी लेकर जाते, लेकिन उससे पहले हादसा हो गया। आगरा डिवीजन के DRM तेज अग्रवाल ने बताया- मालगाड़ी राजस्थान में सूरत गढ़ पॉवर प्लांट (STPP) जा रही थी। इसमें कोयला लदा हुआ था। कोई साजिश है या नहीं? ये सब हम जांच के बाद ही कह सकते हैं। यात्रियों ने मंत्री अश्विनी वैष्णव से की शिकायत
हादसे के बाद मथुरा और दिल्ली की रूट की ट्रेनों को स्टेशनों पर रोक दिया गया। सुधीर नरुला नाम के यात्री ने X पोस्ट में लिखा- रेल नंबर 12404 प्रयागराज सुपर फास्ट ट्रेन को बिना वजह के मथुरा जंक्शन से पहले 1 घंटे से भी अधिक समय के लिए रोका गया है। उन्होंने रेलवे मंत्रालय और मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए कहा- लोग परेशान हो रहे हैं। यह खबर पढ़ें:- अखिलेश बोले- सरेआम ठोको फोर्स ताकतवरों के साथ:STF पर किया कमेंट; लखनऊ में कार्यकर्ताओं से कहा- गुटबाजी की तो पार्टी से निकाल देंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर STF (स्पेशल टास्क फोर्स) पर निशाना साधा। उन्होंने X पर एक ग्राफ शेयर करते हुए लिखा- ‘सरेआम ठोको फोर्स’ में तैनात लोगों का आंकड़ा बता रहा है कि ये तथाकथित ‘विशेष कार्य बल’ (विकाब) कुछ बलशाली कृपा-प्राप्त लोगों का ‘व्यक्तिगत बल’ बनकर रह गया है। पढ़ें पूरी खबर… मथुरा के वृंदावन में मालगाड़ी डिरेल हो गई। 26 डिब्बे पटरी से उतर गए। कपलिंग टूटने से वैगन एक-दूसरे पर चढ़ गए। फिर पलट गए। मालगाड़ी में कोयला लदा था। डाउन और अप लाइनों पर कोयले का ढेर लग गया। दिल्ली-मथुरा का ट्रैक बाधित हो गया। 18 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। हादसे के वक्त मालगाड़ी की स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा थी। सबसे पहले दैनिक भास्कर ग्राउंड जीरो पर पहुंचा। DRM और रेलवे के अन्य अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर आए। लोको पायलट शेर सिंह और सहायक लोको पायलट शिव शंकर सहमे नजर आए। पायलट शेर सिंह रो रहे थे। उत्तर मध्य रेलवे के GM उपेंद्र चंद्र जोशी ने कहा- ट्रैक को क्लियर करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इसमें समय लगेगा। इसके लिए 4 क्रेन मंगवाई गई हैं। हादसे की जांच की जाएगी। हादसे की 3 तस्वीरें… PRO बोलीं- कई OHE खंभे टूटे, दोनों ट्रैक पर ट्रैफिक थमा
आगरा रेल मंडल की PRO प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया- मालगाड़ी मथुरा की तरफ से कोयला लेकर दिल्ली जा रही थी। ट्रेन जैसे ही वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन से 800 मीटर आगे पहुंची, तभी कपलिंग टूट गई और हादसा हो गया। इंजन समेत 59 डिब्बे लगे थे। PRO ने बताया- आगरा से दिल्ली और दिल्ली से आगरा की ओर आने वाली ट्रेनों को आस-पास के स्टेशनों पर रोका गया है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मालगाड़ी में भरा कोयला ट्रैक पर फैल गया। कई OHE (ओवर हेड इक्विपमेंट) खंभे टूट गए हैं। हमने ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है। 200 से ज्यादा कर्मचारी लगे हुए हैं। डिब्बे हटाने के लिए आगरा, झांसी और दिल्ली से क्रेन मंगाई गई हैं। साजिश या हादसा, चल रही जांच
रेलवे के लोको पायलट ने कहा- मालगाढ़ी सूरतगढ़ जा रही थी। हमारी ड्यूटी आगरा से तुगलकाबाद तक थी। उसके बाद दूसरे पायलट और लोको पायलट मालगाड़ी लेकर जाते, लेकिन उससे पहले हादसा हो गया। आगरा डिवीजन के DRM तेज अग्रवाल ने बताया- मालगाड़ी राजस्थान में सूरत गढ़ पॉवर प्लांट (STPP) जा रही थी। इसमें कोयला लदा हुआ था। कोई साजिश है या नहीं? ये सब हम जांच के बाद ही कह सकते हैं। यात्रियों ने मंत्री अश्विनी वैष्णव से की शिकायत
हादसे के बाद मथुरा और दिल्ली की रूट की ट्रेनों को स्टेशनों पर रोक दिया गया। सुधीर नरुला नाम के यात्री ने X पोस्ट में लिखा- रेल नंबर 12404 प्रयागराज सुपर फास्ट ट्रेन को बिना वजह के मथुरा जंक्शन से पहले 1 घंटे से भी अधिक समय के लिए रोका गया है। उन्होंने रेलवे मंत्रालय और मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए कहा- लोग परेशान हो रहे हैं। यह खबर पढ़ें:- अखिलेश बोले- सरेआम ठोको फोर्स ताकतवरों के साथ:STF पर किया कमेंट; लखनऊ में कार्यकर्ताओं से कहा- गुटबाजी की तो पार्टी से निकाल देंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर STF (स्पेशल टास्क फोर्स) पर निशाना साधा। उन्होंने X पर एक ग्राफ शेयर करते हुए लिखा- ‘सरेआम ठोको फोर्स’ में तैनात लोगों का आंकड़ा बता रहा है कि ये तथाकथित ‘विशेष कार्य बल’ (विकाब) कुछ बलशाली कृपा-प्राप्त लोगों का ‘व्यक्तिगत बल’ बनकर रह गया है। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर