हरियाणा के रेवाड़ी जिले में रामगढ़-कुंभावास रोड स्थित नहर के समीप मिली युवती की लाश की पहचान हो गई है। मृतक युवती गुरुग्राम के पटौदी की रहने वाली है और पेशे से वकील थी। उसके पति ने 7 महीनें पहले सुसाइड कर लिया था। हालांकि उसकी हत्या किसने और क्यों की? ये सवाल अभी भी बना हुआ है। सदर थाना पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। दरअसल, मंगलवार की दोपहर बाद रेवाड़ी के गांव रामगढ़ में कुंभावास की तरफ जाने वाले रोड पर नहर के समीप कच्चे रास्ते पर 24 साल की एक युवती की लाश बरामद हुई थी। उसका गला तेजधार हथियार से रेता हुआ था। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर आसपास के जिलों में पहचान के लिए उसकी फोटो भेजी। जिसके बाद देर शाम उसकी पहचान गुरुग्राम के पटौदी की रहने वाली सरिता के रूप में हुई। पहचान होने के बाद रात में ही उसके परिजन रेवाड़ी पहुंचे। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या का केस भी दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी ये पता नहीं चल पाया कि सरिता की हत्या किसने और क्यों की? पुलिस की टीम फिलहाल पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है। पेशे से वकील, पति कर चुका सुसाइड सरिता पेशे से एक वकील थी और पटौदी की कोर्ट में ही प्रैक्टिस करती थी। मृतका शादीशुदा थी। करीब 7 महीनें पहले ही उसके पति ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया था। हालांकि सरिता रामगढ़-कुंभावास रोड तक कैसे पहुंची या फिर उसके शव को यहां लाकर फेंका गया ये जांच का विषय है। अचानक घर से हुई थी लापता सरिता मंगलवार को अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों का उससे संपर्क नहीं पा रहा था। ऐसे में परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। रेवाड़ी में शव महिला वकील का ही होने की आशंका के साथ सरिता के परिजनों को बुलाया गया, जिन्होंने शव की शिनाख्त कर दी। ऐसा माना जा रहा है कि हत्या के तार पति की मौत के साथ जुड़ सकते हैं। सदर थाना एसएचओ राजेंद्र ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में रामगढ़-कुंभावास रोड स्थित नहर के समीप मिली युवती की लाश की पहचान हो गई है। मृतक युवती गुरुग्राम के पटौदी की रहने वाली है और पेशे से वकील थी। उसके पति ने 7 महीनें पहले सुसाइड कर लिया था। हालांकि उसकी हत्या किसने और क्यों की? ये सवाल अभी भी बना हुआ है। सदर थाना पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। दरअसल, मंगलवार की दोपहर बाद रेवाड़ी के गांव रामगढ़ में कुंभावास की तरफ जाने वाले रोड पर नहर के समीप कच्चे रास्ते पर 24 साल की एक युवती की लाश बरामद हुई थी। उसका गला तेजधार हथियार से रेता हुआ था। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर आसपास के जिलों में पहचान के लिए उसकी फोटो भेजी। जिसके बाद देर शाम उसकी पहचान गुरुग्राम के पटौदी की रहने वाली सरिता के रूप में हुई। पहचान होने के बाद रात में ही उसके परिजन रेवाड़ी पहुंचे। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या का केस भी दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी ये पता नहीं चल पाया कि सरिता की हत्या किसने और क्यों की? पुलिस की टीम फिलहाल पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है। पेशे से वकील, पति कर चुका सुसाइड सरिता पेशे से एक वकील थी और पटौदी की कोर्ट में ही प्रैक्टिस करती थी। मृतका शादीशुदा थी। करीब 7 महीनें पहले ही उसके पति ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया था। हालांकि सरिता रामगढ़-कुंभावास रोड तक कैसे पहुंची या फिर उसके शव को यहां लाकर फेंका गया ये जांच का विषय है। अचानक घर से हुई थी लापता सरिता मंगलवार को अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों का उससे संपर्क नहीं पा रहा था। ऐसे में परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। रेवाड़ी में शव महिला वकील का ही होने की आशंका के साथ सरिता के परिजनों को बुलाया गया, जिन्होंने शव की शिनाख्त कर दी। ऐसा माना जा रहा है कि हत्या के तार पति की मौत के साथ जुड़ सकते हैं। सदर थाना एसएचओ राजेंद्र ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिसार में हमलावरों ने घर में बरसाई ईंटें:हमले में महिला हुई घायल, आरोपियों ने कार के शीशे भी तोड़े
हिसार में हमलावरों ने घर में बरसाई ईंटें:हमले में महिला हुई घायल, आरोपियों ने कार के शीशे भी तोड़े हरियाणा के हिसार में बाइक सवार 4 युवकों ने आधी रात को एक घर में जमकर ईंटें बरसा दी। शोर सुनकर घर से बाहर निकली महिला पर भी ईंटों से हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। हमलावरों में पहले घर के बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे भी तोड़े। घायल रानी को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात घर में बरसाई ईंटे विद्या नगर निवासी रानी ने बताया कि शनिवार रात करीब एक बजे वह, उसका पति और बच्चे अपने घर पर सो रहे थे। तब उसे बाहर से आवाज सुनाई दी। जिसके बाद उसने दरवाजा खोलकर देखा तो बाहर से एक युवक ने माथे पर ईंट मार दी। घायल ने बताया कि हरिकिशन, देव, अजय और कुनाल उसके घर के अंदर आए और घर में ईंटे बरसाने लगे। तब उसका पति व बेटा बाहर निकले तो चारों युवक जाने से मारने की धमकी देते हुए बाइक पर भाग गए। महिला के नाक और माथे में आए टांके रानी ने बताया कि पति ने बाहर जाकर देखा तो उसकी गाड़ी के शीशे भी टूटे हुए थे, जो हमलावारो ने तोड़े थे। उसका परिवार वालों ने उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा दिया। घायल महिला ने बताया कि माथे और नाक पर करीब 7 से 8 टांके आए हैं। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जींद में 10वीं-12वीं के प्री बोर्ड एग्जाम आज से:28 जनवरी तक चलेंगे; 16 हजार से ज्यादा विद्यार्थी देंगे परीक्षा
जींद में 10वीं-12वीं के प्री बोर्ड एग्जाम आज से:28 जनवरी तक चलेंगे; 16 हजार से ज्यादा विद्यार्थी देंगे परीक्षा हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं तथा 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं से पहले (राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों को छोड़कर) राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए प्री बोर्ड एग्जाम आज से शुरू हो गए हैं। यह एग्जाम 28 जनवरी तक चलेंगे। इसमें 16 हजार विद्यार्थी भाग लेंगे। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि अपने अधीनस्थ संबंधित स्कूल मुखियाओं (राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों को छोड़कर) को निर्देशित करें कि वे प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन 20 से 28 जनवरी तक सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करें। विद्यार्थियों को करवाया जाएगा अभ्यास साथ ही ओएमआर शीट का प्रिंट करवाकर विद्यार्थियों का अभ्यास भी करवाएं। प्री बोर्ड परीक्षाओं की समाप्ति के बाद 15 फरवरी तक यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट विभाग की ई मेल पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विजय लक्ष्मी ने कहा कि प्री बोर्ड को लेकर निदेशालय द्वारा पत्र जारी किया गया था। आज से प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। प्री बोर्ड का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को बोर्ड की परीक्षा से पहले परीक्षाओं की तैयारी करवाना है, ताकि विद्यार्थी जिस विषय में कमजोर हैं, उन कमियों को दूर किया जा सके।
हार के बाद अब मान रहे है कांग्रेस नेता भीतरघात:गोगी के बाद तरलोचन सिंह का भी झलका टिकट कटने दर्द, ओवर कॉन्फिडेंस ले डूबा कांग्रेस को
हार के बाद अब मान रहे है कांग्रेस नेता भीतरघात:गोगी के बाद तरलोचन सिंह का भी झलका टिकट कटने दर्द, ओवर कॉन्फिडेंस ले डूबा कांग्रेस को हरियाणा में अनापेक्षित विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस नेताओं के गले से नहीं उतर रहे है। कांग्रेस ने सरकार बनाने का बड़ा दावा किया था और उधर बीजेपी ने भी सरकार सत्ता में वापसी की ताल ठोक दी थी। कांग्रेस ही हवा थी और सर्वे भी कांग्रेस के पक्ष में ही थे, लेकिन चुनावी रिजल्ट ने कांग्रेस ही नहीं, पूरे हरियाणा के होश उड़ा दिए। कांग्रेस नेता भी अब भीतरघात की बात को मान रहे है। असंध में कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर गोगी भीतरघात को स्वीकार कर चुके है, वही करनाल में कांग्रेस नेता एवं उपचुनाव लड़ने वाले तिरलोचन सिंह ने भी जिला करनाल की पांचों विधानसभा सीटे हारने पर हैरानी जताई है। कांग्रेस नेता तिरलोचन सिंह का कहना है कि असंध, घरौंडा और इंद्री विधानसभा पर कांग्रेस जीत मानकर चल रही थी, हमें करनाल सीट के फंसे होने का डर था, लेकिन करनाल में कांग्रेस इतनी पिछड़ जाएगी, इसकी कभी उम्मीद नहीं थी। ऐसे में हमें भी यह महसूस होता है कि आखिर हमसे क्या कमी रह गई थी। मैंने सीएम के सामने उपचुनाव लड़ा और जनता ने मुझे 54 हजार वोट दिया। अब 56 हजार वोट ही मिली, जबकि हमारे साथ जेपी गुप्ता, बलविंदर कालडा, राकेश नागपाल और पार्षद भी थे। इतने लोग साथ होने के बाद भी हम सिर्फ 2 हजार वोट ही बढ़ा पाए। पांचों सीटों पर कांग्रेस बुरी तरह से हारी, इस पर मंथन होना चाहिए कि आखिर हम कहां पर पिछड़ गए है। भाजपा अपने एजेंडे में रही कामयाब हरियाणा में कांग्रेस सरकार न बना पाने के सवाल पर तिरलोचन सिंह ने कहा कि बीजेपी कहीं न कहीं अपने एजेंडे में कामयाब रही है। बीजेपी ने जाट-नॉन जाट का एजेंडा चलाया। आरएसएस कई महीनों से एक्टिव थी। अलग-अलग बिरादरियों को समझाने का प्रयास किया कि हमारे हित में क्या है और क्या नहीं है। हमें लगता है कि कांग्रेस के बड़े नेता आरएसएस के अगले कदम से वाकिफ नहीं थे। ओवर कॉन्फिडेंस से हुआ नुकसान तिरलोचन सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान माना कि कांग्रेस ओवर कॉंफिडेंट थी। जिसके चलते बड़े नेताओं ने कार्यकर्ताओं से दूरी बनानी शुरू कर दी। ऐसा ही करनाल में हुआ। हमें लग रहा था कि कांग्रेस यहां भी जीत रही है, इसलिए बड़े नेताओं को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ी और कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज किया गया।हार का दंश कार्यकर्ता को झेलना पड़ता है-करनाल में स्टार प्रचारक ने बुलाए जाने के सवाल पर तिरलोचन ने कहा कि सुमिता सिंह को लग रहा था मैं यहां से जीत रही हूं और किसी स्टार प्रचारक को बुलाने की जरूरत नहीं है। स्टार प्रचारक प्रत्याशी की तरफ से बुलाया जाता है। कांग्रेस की हार का खामियाजा नेता को नहीं बल्कि कार्यकर्ता को सहना पड़ता है। सीएम का चेहरा तो घोषित ही नहीं था सीएम का चेहरा हुड्डा की अपेक्षा कोई ओर होता तो परिणाम कुछ ओर होता, इस सवाल पर तिरलोचन ने कहा कि हाईकमान की तरफ से सीएम का चेहरा तो कोई घोषित ही नहीं किया गया था। शीर्ष नेतृत्व ने तय कर दिया था कि सरकार बनने के बाद ही देखा जाएगा कि सीएम का चेहरा कौन होगा। लोग सोच रहे थे कि भूपेंद्र हुड्डा के शासनकाल में अच्छे काम हुए और वे ही चीफ मिनिस्टर बनेंगे। लोगों की डिमांड भी थी। हो सकता है कि कुछ लोगों को यह बात अच्छी न लगी हो। अगर हमारे बड़े नेता बिना किसी भेदभाव लोगों के बीच में आते तो आज यह स्थिति नहीं होती। मैंने टिकट नहीं मांगी फिर भी दी तरलोचन सिंह ने कहा कि कही न कही टिकटों का बंटवारा ठीक नहीं हुआ है। मैंने 2019 में टिकट नहीं मांगी थी, फिर भी मुझे दी। उपचुनाव में मैंने टिकट नहीं मांगी, फिर भी मुझे दी गई। 2024 में मेरे में ऐसी कौन सी गलती हुई, मेरी टिकट काट दी और सुमिता सिंह ने सिर्फ मेरे से 2 हजार वोट ही ज्यादा ली।