भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में आज यानी रविवार को CM योगी आदित्यनाथ लड्डू गोपाल के 5251वें जन्मोत्सव का शुभारंभ करेंगे। जन्माष्टमी को लेकर मथुरा में चारों तरफ उत्सव का माहौल है। जगह-जगह झांकियां निकाली जा रही हैं। विदेशों से भी कान्हा के भक्त मथुरा पहुंचे हुए हैं। जगह-जगह भजन कीर्तन चल रहे हैं। लोग कान्हा के रंग में रंग चुके हैं। भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में आज यानी रविवार को CM योगी आदित्यनाथ लड्डू गोपाल के 5251वें जन्मोत्सव का शुभारंभ करेंगे। जन्माष्टमी को लेकर मथुरा में चारों तरफ उत्सव का माहौल है। जगह-जगह झांकियां निकाली जा रही हैं। विदेशों से भी कान्हा के भक्त मथुरा पहुंचे हुए हैं। जगह-जगह भजन कीर्तन चल रहे हैं। लोग कान्हा के रंग में रंग चुके हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Lucknow Heavy Rainfall: लखनऊ विधानसभा में घुसा पानी, सीएम योगी को दूसरे गेट से निकाला बाहर, बाल्टी लेकर दौड़े मजदूर
Lucknow Heavy Rainfall: लखनऊ विधानसभा में घुसा पानी, सीएम योगी को दूसरे गेट से निकाला बाहर, बाल्टी लेकर दौड़े मजदूर <p><strong>Lucknow Heavy Rainfall: </strong>लखनऊ में भारी बारिश का कहर जारी है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी किया गया था. वहीं लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील की गई थी. बारिश का कहर इतना था कि लखनऊ में विधानसभा में जलभराव देखने को मिला. वहीं विधानसभा से बारिश के पानी को निकालने के लिए मजदूर बाल्टी का प्रयोग कर रहे है.</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/yogi-adityanath-government-instructions-laxity-and-carelessness-will-not-be-tolerated-electricity-2750076″><strong>UP News: योगी सरकार का निर्देश- ‘शिथिलता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं, किसानों को न हो समस्या'</strong></a></p>
After ‘Manjummel boys’, complaints made against RDX makers by investor alleging financial fraud
After ‘Manjummel boys’, complaints made against RDX makers by investor alleging financial fraud The complaint was filed by Anjana Abraham alleging financial fraud due to unpaid promised profits from her investment in the movie.
फरीदाबाद में सीएम के MSP ऐलान पर भड़की कुमारी शैलजा:बोलीं-चुनाव देखकर किसानों को दिया जा रहा लॉलीपाॅप, स्वामी नाथन रिपोर्ट करें लागू
फरीदाबाद में सीएम के MSP ऐलान पर भड़की कुमारी शैलजा:बोलीं-चुनाव देखकर किसानों को दिया जा रहा लॉलीपाॅप, स्वामी नाथन रिपोर्ट करें लागू फ़रीदाबाद जिले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 24 फसलों पर एमएसपी देने के ऐलान पर कांग्रेस महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि आज भाजपा को किसान याद आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव नतीजे और आने वाले विधानसभा चुनाव को देखकर किसानों को लॉलीपॉप दिया जा रहा है। किसानों की मांग तब पूरी होगी, जब स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाएगा। जनता भाजपा से मांगे जवाब उन्होंने कहा कि किसान एक साल से गर्मी, सर्दी और बारिश में सड़कों पर बैठे थे और 700 किसान मर गए, लेकिन किसी ने अफसोस तक जाहिर नहीं किया। किसानों के धरने को खत्म करने के लिए एमएसपी को कानूनी दर्जा देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक कानूनी दर्जा नहीं दिया। कुमारी शैलजा ने कहा कि विपक्ष के कहने से कुछ नहीं होगा, जनता 10 साल का जवाब भाजपा से मांगेगी।