मथुरा में गोवर्धन पूजा पर भक्तों का सैलाब उमड़ा है। श्रद्धालु गोवर्धन पर्वत की 21 किलोमीटर की परिक्रमा कर रहे हैं। अब तक 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु परिक्रमा कर चुके हैं। शाम तक 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। भारत के अलग-अलग राज्यों सहित विदेश से भी भक्त पहुंचे हैं। गिरिराज जी की भक्ति में भक्त झूम रहे हैं। गिरिराज जी को 1008 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया गया। इस पर्व पर लोग घरों में भी गाय के गोबर से गिरिराज जी को बनाकर पूजा किया। इसके साथ ही नए अनाज से बने कई तरह के पकवान बनाकर उनको भोग लगाते हैं। जिसे अन्नकूट कहते हैं। मथुरा में गोवर्धन पूजा पर भक्तों का सैलाब उमड़ा है। श्रद्धालु गोवर्धन पर्वत की 21 किलोमीटर की परिक्रमा कर रहे हैं। अब तक 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु परिक्रमा कर चुके हैं। शाम तक 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। भारत के अलग-अलग राज्यों सहित विदेश से भी भक्त पहुंचे हैं। गिरिराज जी की भक्ति में भक्त झूम रहे हैं। गिरिराज जी को 1008 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया गया। इस पर्व पर लोग घरों में भी गाय के गोबर से गिरिराज जी को बनाकर पूजा किया। इसके साथ ही नए अनाज से बने कई तरह के पकवान बनाकर उनको भोग लगाते हैं। जिसे अन्नकूट कहते हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
मोगा में तेजधार हथियार से युवक की हत्या:सैलून बंद कर लौट रहा था अपने घर, पुरानी रंजिश में बोला गया हमला
मोगा में तेजधार हथियार से युवक की हत्या:सैलून बंद कर लौट रहा था अपने घर, पुरानी रंजिश में बोला गया हमला पंजाब के मोगा में बेरिया वाला मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय युवक की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर गई। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, मृतक युवक हरिंदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह देर रात आपना सैलून बंद कर घर जा रहा था, कि रास्ते में अज्ञात लोगों ने उसके ऊपर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिस वह गंभीर गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी देते हुए जांच अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि देर रात हरिंदर सिंह अपना सैलून बंद कर वापस घर जा रहा था। रास्ते में उसके ऊपर अज्ञात व्यक्तियों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते युवक के ऊपर हमला किया गया।
पानीपत के बिल्डरों पर NGT का शिकंजा:अंसल सुशांत सिटी पर 1.79 करोड़, फरीदपुर TDI पर 5.47 करोड़ जुर्माना; सीवरेज से फैलाया प्रदूषण
पानीपत के बिल्डरों पर NGT का शिकंजा:अंसल सुशांत सिटी पर 1.79 करोड़, फरीदपुर TDI पर 5.47 करोड़ जुर्माना; सीवरेज से फैलाया प्रदूषण नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने हरियाणा के पानीपत जिले के दो बड़े बिल्डरों पर बड़ी कार्रवाई की है। एनजीटी ने शहर के हुड्डा के सेक्टर 13-17 में बसी असंल सुशांत सिटी और टोल प्लाजा के पास फरीदपुर में बसी TDI सिटी के बिल्डरों पर बड़ा जुर्माना लगाया है। दोनों पर सीवरेज के गंदे पानी से पर्यावरण प्रदूषण करने पर कुल 7 करोड़ 26 लाख का जुर्माना लगाया है। पर्यावरण प्रेमी समाजसेवी वरूण गुलाटी की शिकायत पर दोनों बिल्डरों के खिलाफ चली जांच और उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। जांच कमेटी में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB), हरियाणा स्टेट प्रदूषण कंट्रोल (HSPCB), जिले के एडीसी, RO और HSVP के AEO शामिल थे। जिन्होंने दोनों बिल्डरों की अनेकों खामियों को पकड़ा और कड़ा जुर्माना लगाया। संयुक्त टीम ने दोनों जगहों से होने वाले भूमि एवं जल प्रदूषण की जांच की थी। दोनों जगहों पर पानी की निकासी के लिए पूर्णत: सीवरेज सुविधा नहीं है। दोनों अवैध तरीकों से पानी का निस्तारण कर रहे है। अंसल ने गैर कानूनी तरीके से किया काम
जांच कमेटी टीम ने 12 अप्रैल 2024 और फिर 19 अप्रैल 2024 को पहले अंसल सुशांत सिटी का जायजा लिया था। यहां का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बंद मिला। कंपनी ने कंसेंट टू ऑपरेट का प्रमाणपत्र भी रिन्यू नहीं कराया। कंसेंट टू इस्टेबलिश का प्रमाणपत्र भी नहीं मिला। यहां दो फेस है।
जिसमें पहले फेस का STP बंद मिला। फेस टू का चालू हालत में था, जिसका सैंपल भी लिया गया था। दोनों फेस में सीवरेज फ्लो मीटर नहीं था। न ही यहां पर लॉग बुक मेनटेन थी। जिसके बाद सवाल उठा था कि अंसल सोसाइटी से निकलने वाला 10600 केएलडी सॉलिड वेस्ट कहां जा रहा है।
इतने पानी को कहां छोड़ा जा रहा है, जबकि अंसल का एसटीपी बंद पड़ा है। जिसके बाद जांच में सामने आया कि यहां के सीवरेज का कनेक्शन गैर कानूनी तरीके से एचएसवीपी की मास्टर सीवर लाइन में 1 अप्रैल 2019 से जोड़ा हुआ है। टीडीआई का 9 साल पहले CTEP हो चुका एक्सपायर नेशनल हाईवे 44 पर जीटी रोड पर टोल प्लाजा के नजदीक बसी टीडीआई फरीदपुर का विवादों से शुरुआत से ही नाता रहा है। इस बार यहां टीम की जांच में सामने आया कि टीडीआई में पिछले काफी सालों से कई सोसाइटी एवं कॉलोनियां कटी है। यहां लगातार आवासियों की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन, यहां शुरुआती दौर में सीवरेज की जो क्षमता अप्लाई की थी, अथवा दर्शाई गई थी। आज भी संख्या बढ़ने के बाद भी उसी क्षमता से सीवरेज को चलाया जा रहा है। इसके अलावा यहां अवैध तरीकों से ट्रॉलियों और टैंकरों के जरिए भर कर कहीं खुले में सीवरेज का पानी एवं गंद भर कर खाली किया जाता है। जांच में यह भी सामने आया कि यहां CETP 25 सितंबर 2015 से एक्सपायर हो चुका है। यहां CTO भी नहीं है। 550 KLD का सीवरेज सिस्टम है, जोकि नाकाफी है। यहां STP डाटा भी नहीं मिला। जनरेटर सिस्टम की भी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई।
महाराष्ट्र के चुनावी मैदान में होगी AAP की एंट्री, इस सीट पर उतार सकते हैं उम्मीदवार
महाराष्ट्र के चुनावी मैदान में होगी AAP की एंट्री, इस सीट पर उतार सकते हैं उम्मीदवार <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Election 2024: </strong>आम आदमी पार्टी (AAP) महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रही है. उसकी महाविकास अघाड़ी से बातचीत भी चल रही है. सूत्र बताते हैं कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी यहां एक सीट पर प्रत्याशी उतार सकती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जा रहा है कि आप मालाबार हिल से प्रत्याशी उतार सकती है. उसकी विले पार्ले सीट को लेकर भी बात हो रही थी लेकिन विले पार्ले सीट पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी ने कब्जा कर लिया है. ऐसे में अब आप का विले पार्ले से प्रत्याशी उतारना संभव नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि इन चर्चाओं के बीच आप ने अपना उम्मीदवार अभी तय नहीं किया है, लेकिन आप के सूत्रों ने जानकारी दी है कि एक सीट मिलेगी जो मालाबार हिल हो सकती है. मालाबार हिल ऐसी सीट पर है जहां पर ना तो कांग्रेस, ना तो शिवसेना-यूबीटी और ना ही एनसीपी-एसपी ने बीते कई वर्षों में विधानसभा चुनाव जीता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिछले छह चुनाव से यहां बीजेपी को नहीं हरा पाई कोई पार्टी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अगर आप यहां से प्रत्याशी उतारती है तो उसका मुकाबला बीजेपी से होगा. बीजेपी मंगलप्रभात लोढ़ा महायुति से मालाबार हिल सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. मालाबार हिल बीजेपी का गढ़ है और बीते छह चुनाव से वह यहां से जीतती आ रही है. एक तरह से यह मंगलप्रभात लोड़ा की सुरक्षित सीट है. वह 1995 से ही यहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीन बार कांग्रेस ने भी जीती है मालाबार सीट</strong><br />मालाबार हिल में 1978 में सबसे पहले चुनाव कराए गए थे. 1978 से लेकर 1990 तक के चुनाव बलवंत देसाई ने जीता था. पहला चुनाव उन्होंने जनता पार्टी और बाकी के तीन चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था. मालाबार हिल मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है जिसमें वर्ली, बायकुला, शिवड़ी, मुंबादेवी और कोलाबा शामिल है. इस लोकसभा सीट पर शिवसेना-यूबीटी का दबदबा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं- <a title=”महाराष्ट्र चुनाव: इन सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे मनोज जरांगे? 30 इच्छुक कैंडिडेट के नाम जारी” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/manoj-jarange-candidates-list-for-maharashtra-assembly-election-2024-2810952″ target=”_self”>महाराष्ट्र चुनाव: इन सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे मनोज जरांगे? 30 इच्छुक कैंडिडेट के नाम जारी</a></strong></p>