<p style=”text-align: justify;”><strong>Moradabad News: </strong>उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक फ्लैट में अकेली रह रहीं बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी और किसी को पता नहीं चल पाया. जब नोएडा में रहने वाली महिला की बेटी ने मदर डे पर विश करने के लिए महिला को कॉल किया और फोन रिसीव नहीं हुआ तो उसके बाद महिला की बेटी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो महिला का शव सोफे पर पड़ा हुआ मिला.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महिला का एक बेटा लंदन में रहता है और दूर बेटा गुड़गाँव में अपने परिवार के साथ रहता है. बुज़ुर्ग महिला के पति की मौत हो चुकी है और वह अकेली मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके की पॉश कालोनी पार्श्वनाथ प्लाजा सोसाइटी में रहती थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके के पार्श्वनाथ प्लाजा सोसायटी की है .</p>
<p style=”text-align: justify;”>मामला मझोला थाना इलाके की पॉश पार्श्वनाथ प्लाजा सोसाइटी का है. वृद्ध महिला की मौत कब हुई, अभी इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. बुजुर्ग महिला की पहचान अनीता उम्र लगभग 70 साल के रूप में हुई है. वह पार्श्वनाथ प्लाजा सोसाइटी में तीसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर ए-305 अकेली रहा करती थीं .अनीता के पति सतपाल सिंह की साल 2014 में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. महिला के दो बेटे और एक बेटी है. बेटों का नाम दीपक चौधरी और संजीव चौधरी है. बेटी का नाम मंजूला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-news-55-factories-will-be-set-up-along-the-yamuna-expressway-msme-and-odop-will-get-a-boost-ann-2942403″><strong>यमुना एक्सप्रेसवे के किनारें लगेंगी 55 फैक्ट्रियां, MSME और ODOP को मिलेगा बढ़ावा</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>दीपक लंदन मेंं रहते हैं. वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वहीं संजीव अपने परिवार के साथ गुडगाँव में रहते हैं. बेटी मंजूला की की शादी हो चुकी है और वो नोएडा में रहती हैं. पुलिस ने बताया कि बेटी ने रविवार को मदर्स डे पर मां को फोन किया, लेकिन फोन उठा नहीं. उसके बाद घबराई मंजुला ने मामा के घर फोन किया, जो पाकबड़ा के गुरैठा में रहते हैं. फिर मामा की बहु नीतू स्कूटी से फ्लैट पर पहुंची. उसने दरवाजा बंद पाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसकी जानकारी मिलने के बाद अन्य रिश्तेदार भी आ गए. मझोला थाना प्रभारी आरपी शर्मा को भी इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने पर वो वहां पहुंचे. फॉरेंसिक टीम भी बुला ली गई. इसके बाद पुलिस ने कारपेंटर को बुलाया और दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खुला तब पता चला की महिला अब इस दुनिया में नहीं रहीं. इसके बाद बेटी को मां की मौत की जानकारी दी गई. दिल्ली से दूसरा बेटा संजीव और बेटी मंजुला आए. बड़े बेटे दीपक ने वीडियो कॉल से मां को अंतिम विदाई दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पोस्टमार्टम में पता चला है कि महिला की बीमारी से मौत हुई है. घर पहुंचे बेटा-बेटी ने बताया कि मां को डायबिटीज थी. मंजूला ने बताया कि मां दोनों बेटों और मुझसे रोज बात करती थीं. एसपी सिटी मुरादाबाद कुमार रणविजय सिंह ने बताया की महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया बुज़ुर्ग महिला की मौत बीमारी के कारण हुआ है पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Moradabad News: </strong>उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक फ्लैट में अकेली रह रहीं बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी और किसी को पता नहीं चल पाया. जब नोएडा में रहने वाली महिला की बेटी ने मदर डे पर विश करने के लिए महिला को कॉल किया और फोन रिसीव नहीं हुआ तो उसके बाद महिला की बेटी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो महिला का शव सोफे पर पड़ा हुआ मिला.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महिला का एक बेटा लंदन में रहता है और दूर बेटा गुड़गाँव में अपने परिवार के साथ रहता है. बुज़ुर्ग महिला के पति की मौत हो चुकी है और वह अकेली मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके की पॉश कालोनी पार्श्वनाथ प्लाजा सोसाइटी में रहती थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके के पार्श्वनाथ प्लाजा सोसायटी की है .</p>
<p style=”text-align: justify;”>मामला मझोला थाना इलाके की पॉश पार्श्वनाथ प्लाजा सोसाइटी का है. वृद्ध महिला की मौत कब हुई, अभी इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. बुजुर्ग महिला की पहचान अनीता उम्र लगभग 70 साल के रूप में हुई है. वह पार्श्वनाथ प्लाजा सोसाइटी में तीसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर ए-305 अकेली रहा करती थीं .अनीता के पति सतपाल सिंह की साल 2014 में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. महिला के दो बेटे और एक बेटी है. बेटों का नाम दीपक चौधरी और संजीव चौधरी है. बेटी का नाम मंजूला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-news-55-factories-will-be-set-up-along-the-yamuna-expressway-msme-and-odop-will-get-a-boost-ann-2942403″><strong>यमुना एक्सप्रेसवे के किनारें लगेंगी 55 फैक्ट्रियां, MSME और ODOP को मिलेगा बढ़ावा</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>दीपक लंदन मेंं रहते हैं. वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वहीं संजीव अपने परिवार के साथ गुडगाँव में रहते हैं. बेटी मंजूला की की शादी हो चुकी है और वो नोएडा में रहती हैं. पुलिस ने बताया कि बेटी ने रविवार को मदर्स डे पर मां को फोन किया, लेकिन फोन उठा नहीं. उसके बाद घबराई मंजुला ने मामा के घर फोन किया, जो पाकबड़ा के गुरैठा में रहते हैं. फिर मामा की बहु नीतू स्कूटी से फ्लैट पर पहुंची. उसने दरवाजा बंद पाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसकी जानकारी मिलने के बाद अन्य रिश्तेदार भी आ गए. मझोला थाना प्रभारी आरपी शर्मा को भी इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने पर वो वहां पहुंचे. फॉरेंसिक टीम भी बुला ली गई. इसके बाद पुलिस ने कारपेंटर को बुलाया और दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खुला तब पता चला की महिला अब इस दुनिया में नहीं रहीं. इसके बाद बेटी को मां की मौत की जानकारी दी गई. दिल्ली से दूसरा बेटा संजीव और बेटी मंजुला आए. बड़े बेटे दीपक ने वीडियो कॉल से मां को अंतिम विदाई दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पोस्टमार्टम में पता चला है कि महिला की बीमारी से मौत हुई है. घर पहुंचे बेटा-बेटी ने बताया कि मां को डायबिटीज थी. मंजूला ने बताया कि मां दोनों बेटों और मुझसे रोज बात करती थीं. एसपी सिटी मुरादाबाद कुमार रणविजय सिंह ने बताया की महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया बुज़ुर्ग महिला की मौत बीमारी के कारण हुआ है पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड PM मोदी के होने वाले संबोधन पर संजय सिंह बोले, ‘8 बजे मुफ्त में नाटक देखने अवसर…’
मदर डे विश करने के लिए बेटी ने किया फोन तो पता चला मां रही ही नहीं, एक बेटा लंदन तो दूसरा था गुड़गांव
