मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश ने बढ़ाई परेशानी, उज्जैन में नदी-नालों के साथ सड़कें भी जलमग्न मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश ने बढ़ाई परेशानी, उज्जैन में नदी-नालों के साथ सड़कें भी जलमग्न मध्य प्रदेश Janmashtami 2024: भगवान श्रीकृष्ण के रंग में रंगे सीएम मोहन यादव, बच्चों को माखन मिश्री खिलाकर जताया प्यार
Related Posts

बस्तर में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, रसोई से गायब हुआ आलू, प्याज ने निकाले आंसू
बस्तर में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, रसोई से गायब हुआ आलू, प्याज ने निकाले आंसू <div class=”lSfe4c r5bEn”>
<div class=”SoAPf”>
<div class=”n0jPhd ynAwRc tNxQIb nDgy9d” style=”text-align: justify;” role=”heading” aria-level=”3″><strong>Chhattisgarh Vegetable Price Hike:</strong> <span style=”text-align: justify;”>छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिले के सभी सब्जी मंडियों में अचानक हरी सब्जियों के कीमतों में उछाल आने से बस्तर वासियों के रसोई का बजट बिगड़ गया है, आलू- प्याज के दाम प्रति किलो 50 रुपये के पार पहुंच गए है, वहीं हरी सब्जियों में गोभी, भिंडी, शिमला मिर्च, कुंदरु, बरबट्टी, करेला के दाम भी प्रति किलो 70 से 80 रुपये के पार हो गए हैं, इसके अलावा टमाटर किलो भी 60 से 70 रुपये तक पहुंच गया है, पिछले कुछ दिनों से लगातार सब्जियों के दामो में वृद्धि होने से बस्तर वासियों को हरी सब्जी खरीदने में महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है.</span></div>
</div>
</div>
<p style=”text-align: justify;”>जगदलपुर शहर के संजय बाजार के सब्जी विक्रेता संजय अधिकारी ने बताया कि मानसून लगने के बाद लगातार सब्जियों के दाम में वृद्धि हो रही है, बारिश से सब्जियां खराब होने के कारण बाजार में इसकी आवक कम हो रही है, और इसके दाम में काफी ज्यादा वृद्धि हो रही है, मंडी में भी सब्जी विक्रेता काफी ऊंचे दामों में सब्जी खरीद रहे हैं, यही वजह है कि सब्जी खरीदने पहुंच रहे लोग सब्जी की खरीददारी कम कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>15 दिनों से काफी ज्यादा बढ़े हुए है सब्जी के दाम</strong><br />गरीब और आम जनता महंगी सब्जी नहीं खरीद सकते इसलिए हरी सब्जियों की खरीददारी में काफी गिरावट आ रही है, वहीं सब्जी विक्रेता संजय अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम और भी बढ़ सकते हैं हालांकि इनके दाम कब तक घटेंगे इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता फिलहाल आलू प्याज से लेकर टमाटर और सभी हरी सब्जी के दाम के रेट पिछले 15 दिनों से काफी ज्यादा बढ़े हुए है..</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सब्जियों के महंगे दामों से रसोई का बजट गड़बड़ाया</strong><br />इधर कुछ दिनों पहले प्रति किलो 40 में बिकने वाली फूलगोभी 80 से 100 प्रति किलो बिक रही है, वहीं 20 रुपये किलो में बिकने वाला टमाटर 60 से 70 किलो में बिक रहा है ,साथ ही भिंडी, बरबटी, करेला, लौकी, कुम्हड़ा, कुंदरु ,धनिया ,मिर्च ,प्याज, आलू , लाल भाजी ,पालक भाजी सहित अन्य सब्जियों की कीमतों में भी काफी ज्यादा वृद्धि हुई है, इधर सब्जी खरीदने बाजार पहुंच रहे लोगों का कहना है कि जिस तरह से लगातार सब्जियों के दाम में वृद्धि हो रही है उससे रसोई का बजट बिगड़ गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जहां वे पहले आलू ,प्याज ,टमाटर की तीन से चार किलो की खरीददारी करते थे ,अभी इनके रेट दो से तीन गुने बढ़ जाने के कारण खरीददारी भी कम कर रहे हैं, वहीं गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार भी सब्जियों के तेजी से बढ़ रहे दाम को देखते हुए दाल चावल से ही अपनी भूख मिटा रहे हैं, या फिर काफी कम मात्रा में हरी सब्जियां खरीद रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Dog Attack: रायपुर में पिटबुल का आतंक! पार्सल देने आए युवक पर झपटा, घर के बाहर तक किया पीछा” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/raipur-a-delivery-boy-attacked-by-two-pitbull-dogs-as-soon-as-he-reached-the-recipients-house-ann-2737289″ target=”_self”>Dog Attack: रायपुर में पिटबुल का आतंक! पार्सल देने आए युवक पर झपटा, घर के बाहर तक किया पीछा</a></strong></p>

BJP के विधायक ने ही सीएम योगी के विभाग पर लगा दिए गंभीर आरोप, क्या है सनसनीखेज दावा
BJP के विधायक ने ही सीएम योगी के विभाग पर लगा दिए गंभीर आरोप, क्या है सनसनीखेज दावा <p style=”text-align: justify;”><strong>BJP MLA Anil Singh News:</strong> उन्नाव से बीजेपी के विधायक अनिल सिंह ने मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> के अंतर्गत आने वाले पीडब्ल्यूडी (PWD) विभाग पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसे लेकर उन्होंने एक लेटर भी जारी किया है और विभाग के कुछ बाबुओं के उपर बेहद गंभीर सवाल उठाए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी विधायक अनिल सिंह ने PWD के प्रमुख सचिव अजय चौहान को बेहद पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा कि आपके मुख्यालय पर तैनात बिरेन्द्र यादव, वीरेन्द्र कुमार यादव और ओम प्रकाश पटेल, प्रधान लिपिक साल 2003 से एक ही प्रकार के पटल क्रमशः व्यवस्थापन क (सहायक अभियन्ता) वर्ग तथा कोष/बजट-क वर्गों में तैनात रहकर मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेन्स नीति के अन्तर्गत चलाये जा रहे अभियान के विपरीत निम्न कारणों से लोक निर्माण विभाग में लगातार भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को लांघते चले जा रहें है. इनको निलम्बित करते हुये इनके संगे सबंधियों की भी आय से अधिक सम्पित्ति की जाँच कराने का कष्ट करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/7d971f867f81c08a9255e1ff8ee7a9291722520935528487_original.jpeg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके आगे उन्होंने अपने लेटर में लिखा- अधिकारियों के क्लास 1 व क्लास-2 तथा बजट के पटल /वर्ग पर लगभग 21 वर्षों से तैनात रहना ट्रांसफर नीति तथा पटल परिवर्तन के नियमों का घोर उल्लघंन किया जा रहा है. वहीं राज्य सरकार एवं भारत सरकार की नीतियों का मुख्यरता से इन भ्रष्टाचारी बाबुओं द्वारा सरकारी सेवकों की आचरण नियमावली के विरूद्ध जाकर अपने कर्तत्वों का घोर उल्लंघन किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इन बाबुओं द्वारा अपने चहेते अधिकारियों को मनमर्जी के अनुसार ठेकेदारों से सांठ-गांठ कराकर, मुख्यालय के अधिकारियों को मिलाकर, फील्ड में तैनाती के नाम पर ठेकेदारों से मोटी रकम अधिकारियों को पोस्ट कराकर भ्रष्टाचार कराया जा रहा है. उदाहरण स्वरूप वर्ष 2022 में अधिकारियों के ट्रांसफर देख रहें प्रमुख अभियन्ता (विकास) विभागाध्यक्ष को निलम्बित किया गया, लेकिन अधिष्ठान वर्ग में तैनात बिरेन्द्र यादव और वीरेन्द्र कुमार यादव को निलम्बित नहीं किया गया, जबकि आईएएस की जांच कमेटी में दोष सिद्ध पाये जाने पर मात्र तत्कानीन प्रमुख अभियन्ता को निलम्बित किया गया. ये दोनों आज भी इसी वर्ग में दबंगई से तैनात हैं. इन बाबुओ को बिना किसी जांच की आवश्यकता के तत्काल निलंबत किया जायेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी विधायक ने वसूली का भी लगाया आरोप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश पटेल, प्रधान सहायक का कोष वर्ग से प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरण किया गया था. परन्तु दोबारा भी यह बाबू कोष वर्ग में गोरखपुर से वापस ज्वाइन किया और 19 वर्ष कोष वर्ग में तैनात रहा. अब बजट-क वर्ग में तैनात होकर कार्यकारी खण्डों से पूरे बजट का 10 प्रतिशत उच्चाधिकारियों के नाम पर खुले में वसूल कर रहा है. इसकी समयावधि में कोष वर्ग के अन्तर्गत कराये गये भुगतान व समस्त वित्तीय मामलों के लेन-देन की जांच कराई जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी विधायक ने विशेष जाँच के लिए की मांग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति की महिला पदाधिकारी का उत्पीडन करके बलातकार कर, उसकी हत्या करने विषयक नियमित वर्कचार्ज एसोएिशन के अध्यक्ष भारत सिंह यादव द्वारा लिखा गया है. जिसमें बिरेन्द्र यादव, शिव कुमार यादव, सुनील कुमार यादव और ओम प्रकाश पटेल कर्मचारी मुख्य की भी विशेष जाँच कराई जानी अनिवार्य है. इसके साथ ही साथ यह भी अवगत कराना है कि इन कर्मचारियों द्वारा जानबूझकर सरकार की छवि को खराब करने, सरकार विरोधी गतिविधियों संलिप्त रहने का कार्य और अपने संघीय पदों का इस्तेमाल करके विभिन्न पटलों पर बीजेपी विधायकों के पत्रों को अवरोधित करने का भी कार्य किया जा रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/lucknow-weather-tomorrow-2-august-imd-heavy-rainfall-latest-updates-2751251″>यूपी में मौसम को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, लखनऊ में 2 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी</a></strong></p>

पादरी बजिंदर सिंह को हुई सजा तो स्वाति मालीवाल बोलीं, ‘कभी ये मरे हुए इंसान को…’
पादरी बजिंदर सिंह को हुई सजा तो स्वाति मालीवाल बोलीं, ‘कभी ये मरे हुए इंसान को…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Swati Maliwal On Bajinder Singh:</strong> स्वयंभू पादरी बजिंदर सिंह को 2018 के रेप के एक मामले में मंगलवार (01 अप्रैल) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. इसे लेकर अब राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि बजिंदर सिंह पूरी तरह से धोखेबाज और पाखंडी आदमी है. साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार पर भी सवाल खड़े किए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, “फेक पादरी बजिंदर सिंह को यौन यौन शोषण मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. मैं इस सजा का स्वागत करती हूं क्योंकि बजिंदर सिंह पूरी तरह से झूठा और पाखंडी आदमी है. अपने पाखंड के कारण, उसने पिछले कुछ वर्षों में कई धर्मांतरण किए हैं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Delhi: AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal on Pastor Bajinder Singh, who has been sentenced to life imprisonment in connection with a 2018 rape case says, “Fake Pastor Bajinder Singh has been sentenced to life imprisonment in a sexual assault case. I welcome this verdict because… <a href=”https://t.co/Kh1jH4Ho4Z”>pic.twitter.com/Kh1jH4Ho4Z</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1907016948724248666?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 1, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कई सालों से पंजाब सरकार बजिंदर को क्यों संरक्षण दे रही'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”वह नकली चमत्कार करने के लिए जाना जाता है. कभी ये मरे हुए इंसान को जिंदा करने का नाटक करता है तो कभी किसी दिव्यांग को ठीक करने का पाखंड रचता है. मुझे एक बात समझ में नहीं आती है कि पिछले कई सालों से पंजाब सरकार इस बजिंदर सिंह को क्यों संरक्षण दे रही है? हाई लेबल की सिक्योरिटी भी इसको पंजाब सरकार की ओर से दी गई. मैं आशा करती हूं कि अब तो कम से कम इसके ऊपर जांच तेज होगी. ऐसा हो सकता है कि कई और लड़कियां हों, उनको रेस्क्यू करना जरूरी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>28 मार्च को कोर्ट ने ठहराया था दोषी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि पंजाब के मोहाली की एक अदालत ने स्वयंभू पादरी बजिंदर सिंह को 2018 के बलात्कार के एक मामले में मंगलवार को उम्रकैद की सजा सुनाई. एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज (एडीएसजे) विक्रांत कुमार की कोर्ट ने बजिंदर सिंह की सजा पर फैसला सुनाया. बजिंदर को 28 मार्च को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 376 (रेप), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत दोषी ठहराया गया था. यह मामला 2018 में जीरकपुर थाने में एक महिला की ओर से कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था.</p>