<p style=”text-align: justify;”><strong>MP News DGP: </strong>मध्य प्रदेश को मिले नए DGP, सीनियर IPS कैलाश मकवाना को दी गई जिम्मेदारी</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>MP News DGP: </strong>मध्य प्रदेश को मिले नए DGP, सीनियर IPS कैलाश मकवाना को दी गई जिम्मेदारी</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> मध्य प्रदेश Bihar News: बेतिया में 16 साल की नाबालिग के साथ रेप, जेल भेजा गया आरोपी डॉक्टर
Related Posts
अखिलेश यादव के विधायक ने फूंक दिया बिगुल, हजारों लोगों के साथ इस दिन से शुरू होगा जन आंदोलन
अखिलेश यादव के विधायक ने फूंक दिया बिगुल, हजारों लोगों के साथ इस दिन से शुरू होगा जन आंदोलन <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> मेरठ में अखिलेश यादव के विधायक अतुल प्रधान बड़ा आंदोलन करने जा रहें हैं. ये आंदोलन प्राइवेट स्कूल, प्राइवेट अस्पताल की लूट और सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्थाओं के खिलाफ होने जा रहा है. आम जनता को इस आंदोलन में जोड़कर अतुल प्रधान सड़कों पर उतरेंगे और जनता के हक और हकूक की लड़ाई लड़ेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा एमएलए अतुल प्रधान के अपने आवास पर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. जिसमें आसपास के गांवों से भी लोग पहुंचे थे, जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, बीडीसी मेंबर इस बैठक में आए और सभी ने अपनी अपनी बातें सामने रखीं. सभी ने एक आवाज में आवाज बुलंद की है कि इस बार आंदोलन पिछली बार से भी बड़ा होना चाहिए. गरीब जनता पिस रही है, प्राइवेट स्कूलों में अभिभावकों को लूटा जा रहा है, प्राइवेट अस्पताल लूट का अड्डा बने हैं, लेकिन कोई कहने सुनने वाला नहीं है, सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्थाएं हावी हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”ne”>जनआंदोलन <a href=”https://twitter.com/hashtag/10%E0%A4%85%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%82%E0%A4%AC%E0%A4%B0?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#10अक्टूबर</a> <a href=”https://t.co/ork5y2lJPN”>pic.twitter.com/ork5y2lJPN</a></p>
— Atul Pradhan (@atulpradhansp) <a href=”https://twitter.com/atulpradhansp/status/1830146661810618713?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 1, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ में 10 अक्टूबर को सपा एमएलए अतुल प्रधान हजारों लोगों के साथ मेरठ कमिश्नरी पर कूच करेंगे. हजारों लोग वहीं डेरा डालकर बैठ जाएंगे. प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, प्राइवेट अस्पतालों की लूट और चरमराती हुई सरकारी व्यवस्थाओं के खिलाफ हुंकार भरेंगे. ग्रामीण इलाकों के साथ साथ शहरी इलाकों के लोगों को भी इस आंदोलन से जोड़ने की तैयारी है. सभी लोगों को बैठक में बुलाकर अपनी बात रखने का मंच दिया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हर इलाके के प्राइवेट स्कूल और हॉस्पिटल का जुटाया जा रहा डाटा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ में सपा एमएलए अतुल प्रधान के आवास पर हर रोज शहर और ग्रामीण इलाके के लोगों की महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस बैठक में जिस जिस भी इलाके के मुआजिज लोग आ रहें हैं वो प्राइवेट स्कूल, प्राइवेट अस्पताल और सरकारी अस्पताल का डाटा भी ला रहें हैं. जिसकी पूरी लिस्ट तैयार की जाएगी और वहां की खामियों पर जवाब तलब किया जाएगा. सभी से कह दिया गया है कि जो भी घटनाएं हुई हैं उन प्राइवेट अस्पतालों का पूरा डाटा इकट्ठा किया जाए और जिन प्राइवेट स्कूलों में ज्यादा उत्पीड़न है उनका भी रिकॉर्ड लाया जाए. सरकारी अस्पतालों का भी डाटा इकट्ठा किया जा रहा है. सपा एमएलए अतुल प्रधान ने कुछ महीने पहले प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ अनशन किया था और जो वादा अनशन खत्म कराने के दौरान हुआ था वो वादे पूरे ना किए जाने से भी अतुल प्रधान गुस्से में हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसा आंदोलन होगा सब देखेंगे- अतुल प्रधान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>10 अक्टूबर को मेरठ में होने जा रहे बड़े आंदोलन पर जब हमने सपा एमएलए अतुल प्रधान से बात की तो बोले इस बार ऐसा आंदोलन होगा कि सब देखेंगे कि आंदोलन किसे कहते हैं. प्राइवेट स्कूल लूट के अड्डे बने हैं, कॉपी किताब, बेल्ट, जूते और मोज़े के नाम पर बच्चों के अभिभावकों को लूटा जा रहा है. प्राइवेट अस्पतालों का हाल सब देख रहें हैं जरा सी बीमारी का लाखों का बिल बनाया जा रहा है. सरकारी अस्पतालों में ना डॉक्टर है और ना पैरामेडिकल स्टाफ और दावा बड़ा बड़ा है, इस बार पूरा हिसाब लेंगे. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो जनता से बात करके अनशन पर भी बैठ जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-cm-yogi-adityanath-referring-to-foreign-invaders-and-said-saint-not-slave-of-power-2774107″>’संत सत्ता का गुलाम नहीं होता…’ विदेशी आक्रांताओं का जिक्र कर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ</a></strong></p>
सावन माह के पहले सोमवार को लेकर आगरा में यातायात का बदला रूट, इन इलाकों में रहेगा डायवर्जन
सावन माह के पहले सोमवार को लेकर आगरा में यातायात का बदला रूट, इन इलाकों में रहेगा डायवर्जन <p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> सवाल का महीना अब बस शुरू होने को है. वहीं सावन का पहला सोमवार के चलते आगरा में यातायात में बड़ा बदलाव किया गया है. सावन के महीने में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है. बड़ी संख्या में भक्त कावड़ यात्रा में शामिल होते है और चारों ओर बम बम भोले के नारों की गूंज सुनाई देती है. भगवान शिव के भक्त सावन के महीने में अपने आराध्य को खुश करने के लिए गंगा नदी से जल लेकर भगवान भोलेनाथ पर चढ़ाते है और अपनी मनोकनाओ को पूर्ण करते है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसा कहा जाता है सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की अति कृपा भक्तों पर बरसती है. चारो ओर माहौल भक्तिमय होता है. सावन के पहले सोमवार पर आगरा में भगवान शिव के भक्तों का रेला नजर आएगा. कावड़ यात्रा में बम बम भोले के नारों की गूंज होगी . कावड़ यात्रा में शामिल भक्तों की सेवा के लिए लोग सड़कों पर मौजूद होंगे. जो भक्त कांवड़ लेकर आ रहे है. उनकी सेवा की जाएगी साथ ही शिवालय में भक्तों का सैलाब होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>22 जुलाई तक रूट रहेगा डायवर्ट</strong><br />कांवड़ यात्रा और सावन के पहले सोमवार के चलते आगरा की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है . आगरा में कबाड़ यात्रा व सावन के पहले सोमवार पर रूट डायवर्ट रहेगा . आगरा शहर में कबाड़ यात्रा और मंदिरों में भक्तों के पहुंचने के दौरान सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़े स्तर पर यातायात परिवर्तन किया गया है. आगरा में रूट डायवर्ट व्यवस्था 21 जुलाई शाम 4 बजे से शुरू होकर 22 जुलाई कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा. इस दौरान आगरा शहर में खुलने वाली नो एंट्री नहीं खुलेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन इलाकों में रूट रहेगा डायवर्ट</strong><br />आगरा में कबाड़ यात्रा और सावन के पहले सोमवार पर रूट डायवर्ट इस प्रकार रहेगा. जनपद हाथरस की ओर से आने वाले वाहनों को सिकंदराराऊ मथुरा की ओर भेजा जाएगा. मथुरा की ओर से आने वाले वाहन निर्बाध रूप से फिरोजाबाद की ओर जा सकेंगे. अलीगढ़ की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को मुड़ी चौराहे होते हुए एत्मादपुर एनएच 19 से होकर निकाला जाएगा. एटा की ओर आने वाले सभी वाहन एत्मादपुर होकर एनएच 19 से होकर निकाले जाएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ग्वालियर / जयपुर की ओर से आने भारी वाहनों को दक्षिणी बाईपास से होकर एनएच 19 पर निकाला जाएगा. फतेहाबाद की ओर से आने वाले वाहन रिंग रोड से होकर जाएंगे. एनएच 19 पर चलने वाले वाहनों के लिए आगरा शहर में प्रवेश के सभी एंट्री पॉइंट बंद रहेंगे. इसके साथ ही शहर के अंदर भी रूट डायवर्ट रहेगा. सावन के पहले सोमवार और कबाड़ यात्रा को देखते हुए रूट डायवर्ट का निर्णय लिया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें:<strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bulandshahr-police-25-lakhs-rupees-returned-mobiles-his-owner-people-lost-phones-happy-ann-2741813″> बुलंदशहर पुलिस ने लौटाए लाखों रुपये के मोबाइल, खोए फोन पाकर लोगों में खुशी का माहौल</a></strong></p>
रेवाड़ी में कार ने युवक को मारी टक्कर:हाथ की उंगलियां कटकर हो गई अलग; जूस की रेहड़ी लेकर जा रहा था घर
रेवाड़ी में कार ने युवक को मारी टक्कर:हाथ की उंगलियां कटकर हो गई अलग; जूस की रेहड़ी लेकर जा रहा था घर हरियाणा में रेवाड़ी जिले के कोसली कस्बा में मंगलवार की देर रात एक कार ने रेहड़ी लेकर घर जा रहे शख्स को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में युवक के एक हाथ की तीन उंगलियां कटकर अलग हो गई। साथ ही उसकी रेहड़ी भी पलट गई। आरोपी कार चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से यूपी का रहने वाला एक शख्स कोसली में तहसील परिसर के सामने बेलगिरी के जूस की रेहड़ी लगाता हैं। मंगलवार की रात रोजाना की तरह वह अपनी रेहड़ी लेकर किराये के मकान रेलवे स्टेशन के समीप जा रहा था। तभी रास्ते में रेलवे लाइन के पास एक तेज रफ्तार बलेनो कार ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद उसकी रेहड़ी पलट गई और उसे भी काफी चोटें आई। हाथ की उंगलियां हो गई अलग हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल शख्स के एक हाथ की उंगलियां ही कटकर अलग हो गई। भीड़ ने आरोपी चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी चालक गांव बव्वा का रहने वाला है और कॉलेज में प्रोफेसर हैं। रेहड़ी पलटने के कारण घायल शख्स का सारा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोसली थाना पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।