मध्य प्रदेश में 12 दिन तक झमाझम होगी बारिश, 20 से ज्यादा जिले होंगे सराबोर, IMD का लेटेस्ट अपडेट

मध्य प्रदेश में 12 दिन तक झमाझम होगी बारिश, 20 से ज्यादा जिले होंगे सराबोर, IMD का लेटेस्ट अपडेट

<p style=”text-align: justify;”><strong>MP Monsoon Update:</strong> अब से एक पखवाड़े पहले तक लोगों को गर्मी से बेहाल कर रहा तापमान अब झमाझम बारिश के बाद पूरी तरह से लुढ़क गया है. 17 दिन पहले तक 46 से 47 डिग्री चलने वाले तापमान में अब 20 से 22 डिग्री की गिरावट हुई है. इधर मौसम विभाग ने कल 3 जुलाई से 12 दिन तक प्रदेश में झमाझम बारिश की संभावना जताई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मौसम विभाग के अनुसार 3 जुलाई से स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग के अनुसार 3 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रदेश में झमाझम बारिश होगी. इधर वर्तमान सिस्टम की वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है. आज भी प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मौसम विभाग के अनुसार आज हरदा, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, देवास, नर्मदापुरम, बैतूल, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, कटनी, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, धार, बड़वानी, खरगोन, मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, आगर मालवा सहित कई के कई शहरों में मौसम बदला रहेगा. कहीं तेज बारिश बारिश होगी, तो कहीं गरज चमक की स्थिति रहेगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मध्य प्रदेश में तापमान की स्थिति</strong><br />15 दिन पूर्व तक 46 से 47 डिग्री के बीच चलने वाले तापमान में अब गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को पचमढ़ी में अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 21.0 रहा. इसी तरह छिंदवाड़ा 26.0-23.4, रतलाम 27.2-26.0, सीधी 27.2-25.4, मलाजखंड 27.8-22.7, सागर 28.2-23.2, नर्मदापुरम 28.7-26.0, दमोह 29.0-26.0, सतना 29.1-25.8, बैतूल 29.8-22.8, शाजापुर 29.9-22.8, धार 30.0-23.2, मंडला 30.0-21.5, नरसिंहपुर 30.0-21.2, उमरिया 30.3-24.9, टीकमगढ़ 30.5-25.5, खंडवा 30.1-24.0, गुना 31.0-24.8, रतलाम 31.2-25.0, नौगांव 31.4-23.5, रीवा 31.6-25.4 और खजुराहो में अधिकतम तापमान 32.0, जबकि न्यूनतम 27.2 डिग्री दर्ज किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”MP Assembly Session: हंगामेदार रहा मानसून सत्र का पहला दिन, नर्सिंग कॉलेज घोटाले पर गरमाई सियासत” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-assembly-monsoon-session-first-day-congress-created-ruckus-over-nursing-college-scam-2727955″ target=”_blank” rel=”noopener”>MP Assembly Session: हंगामेदार रहा मानसून सत्र का पहला दिन, नर्सिंग कॉलेज घोटाले पर गरमाई सियासत</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>MP Monsoon Update:</strong> अब से एक पखवाड़े पहले तक लोगों को गर्मी से बेहाल कर रहा तापमान अब झमाझम बारिश के बाद पूरी तरह से लुढ़क गया है. 17 दिन पहले तक 46 से 47 डिग्री चलने वाले तापमान में अब 20 से 22 डिग्री की गिरावट हुई है. इधर मौसम विभाग ने कल 3 जुलाई से 12 दिन तक प्रदेश में झमाझम बारिश की संभावना जताई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मौसम विभाग के अनुसार 3 जुलाई से स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग के अनुसार 3 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रदेश में झमाझम बारिश होगी. इधर वर्तमान सिस्टम की वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है. आज भी प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मौसम विभाग के अनुसार आज हरदा, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, देवास, नर्मदापुरम, बैतूल, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, कटनी, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, धार, बड़वानी, खरगोन, मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, आगर मालवा सहित कई के कई शहरों में मौसम बदला रहेगा. कहीं तेज बारिश बारिश होगी, तो कहीं गरज चमक की स्थिति रहेगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मध्य प्रदेश में तापमान की स्थिति</strong><br />15 दिन पूर्व तक 46 से 47 डिग्री के बीच चलने वाले तापमान में अब गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को पचमढ़ी में अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 21.0 रहा. इसी तरह छिंदवाड़ा 26.0-23.4, रतलाम 27.2-26.0, सीधी 27.2-25.4, मलाजखंड 27.8-22.7, सागर 28.2-23.2, नर्मदापुरम 28.7-26.0, दमोह 29.0-26.0, सतना 29.1-25.8, बैतूल 29.8-22.8, शाजापुर 29.9-22.8, धार 30.0-23.2, मंडला 30.0-21.5, नरसिंहपुर 30.0-21.2, उमरिया 30.3-24.9, टीकमगढ़ 30.5-25.5, खंडवा 30.1-24.0, गुना 31.0-24.8, रतलाम 31.2-25.0, नौगांव 31.4-23.5, रीवा 31.6-25.4 और खजुराहो में अधिकतम तापमान 32.0, जबकि न्यूनतम 27.2 डिग्री दर्ज किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”MP Assembly Session: हंगामेदार रहा मानसून सत्र का पहला दिन, नर्सिंग कॉलेज घोटाले पर गरमाई सियासत” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-assembly-monsoon-session-first-day-congress-created-ruckus-over-nursing-college-scam-2727955″ target=”_blank” rel=”noopener”>MP Assembly Session: हंगामेदार रहा मानसून सत्र का पहला दिन, नर्सिंग कॉलेज घोटाले पर गरमाई सियासत</a></strong></p>  मध्य प्रदेश Uttarakhand News: राजस्व विभाग की समीक्षा में सीएम धामी का निर्देश, 15 जुलाई तक हो ऑनलाइन खतौनी संबंधित व्यवस्था