<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Election 2024: </strong>केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) महायुति में सम्मानजनक सीटे ना मिलने से नाराज हैं. इसी बीच रविवार को उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी को महायुति में एक भी सीट नहीं मिल रही है. उसे महायुति की किसी भी बैठक में नहीं बुलाया गया. हमें 4-5 सीट मिलने की उम्मीद थी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फडणवीस ने उनकी पार्टी को चुनाव में दो सीट देने का वादा किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रामदास अठावले ने कहा, ”रिपब्लिकन पार्टी NDA और महायुति के साथ है लेकिन महायुति की किसी भी बैठक में हमें नहीं बुलाया गया. हमें उम्मीद थी की हमें 4 से 5 सीट मिलेंगी लेकिन वह हमें नहीं दी गई. हम महायुति के साथ ही हैं लेकिन महायुति को भी हमारा सम्मान करना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>देवेंद्र फडणवीस ने रामदास अठावले से किया क्या वादा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, ‘ हमारी मांग है कि हमें कम से कम दो सीटें तो मिलनी चाहिए. हमें भरोसा दिया गया है कि हमें दो सीटें मिलेंगी. रिपब्लिकन पार्टी को अगर एक भी सीट नहीं मिलेगी तो यह हमारे समाज के साथ धोखा होगा. सरकार आने के बाद हमें एक मंत्री पद मिलेगा, इसका आश्वासन देवेंद्र फडणवीस ने हमें दिया है और कहा है कि हमें एक एमएलसी का पद भी दिया जाएगा.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांची आज मुंबईत भेट घेऊन जागावाटपावर चर्चा केली.रिपब्लिकन पक्ष राज्यात प्रमुख पक्ष असून जागावाटप बाबत रिपब्लिकन कार्यकर्ते नाराज असल्याचे सांगितले. <a href=”https://t.co/nCnpaGQKQn”>pic.twitter.com/nCnpaGQKQn</a></p>
— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) <a href=”https://twitter.com/RamdasAthawale/status/1850504923365999086?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 27, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p>अठावले ने मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ”डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से आज मुंबई में मुलाकात की और सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की. रिपब्लिकन पार्टी राज्य की अग्रणी पार्टी है और रिपब्लिकन कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे सीट बंटवारे को लेकर नाखुश हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीटों को लेकर सीएम और डिप्टी सीएम की हुई बैठक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, मुख्यमंत्री के सरकारी निवास स्थान वर्षा बंगले पर <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> और देवेंद्र फडणवीस की एक घंटे मुलाकात हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच महायुति में जिन सीटों पर पेंच फसा हुआ है उन सीटों को लेकर चर्चा की गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं- <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा की वो 12 सीटें जिनपर महायुति में अभी तक नहीं बन पाई सहमति, देखें पूरी लिस्ट” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-election-2024-12-seats-where-mahayuti-yet-to-decide-seat-sharing-2811811″ target=”_self”>महाराष्ट्र विधानसभा की वो 11 सीटें जिनपर महायुति में अभी तक नहीं बन पाई सहमति, देखें पूरी लिस्ट</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Election 2024: </strong>केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) महायुति में सम्मानजनक सीटे ना मिलने से नाराज हैं. इसी बीच रविवार को उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी को महायुति में एक भी सीट नहीं मिल रही है. उसे महायुति की किसी भी बैठक में नहीं बुलाया गया. हमें 4-5 सीट मिलने की उम्मीद थी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फडणवीस ने उनकी पार्टी को चुनाव में दो सीट देने का वादा किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रामदास अठावले ने कहा, ”रिपब्लिकन पार्टी NDA और महायुति के साथ है लेकिन महायुति की किसी भी बैठक में हमें नहीं बुलाया गया. हमें उम्मीद थी की हमें 4 से 5 सीट मिलेंगी लेकिन वह हमें नहीं दी गई. हम महायुति के साथ ही हैं लेकिन महायुति को भी हमारा सम्मान करना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>देवेंद्र फडणवीस ने रामदास अठावले से किया क्या वादा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, ‘ हमारी मांग है कि हमें कम से कम दो सीटें तो मिलनी चाहिए. हमें भरोसा दिया गया है कि हमें दो सीटें मिलेंगी. रिपब्लिकन पार्टी को अगर एक भी सीट नहीं मिलेगी तो यह हमारे समाज के साथ धोखा होगा. सरकार आने के बाद हमें एक मंत्री पद मिलेगा, इसका आश्वासन देवेंद्र फडणवीस ने हमें दिया है और कहा है कि हमें एक एमएलसी का पद भी दिया जाएगा.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांची आज मुंबईत भेट घेऊन जागावाटपावर चर्चा केली.रिपब्लिकन पक्ष राज्यात प्रमुख पक्ष असून जागावाटप बाबत रिपब्लिकन कार्यकर्ते नाराज असल्याचे सांगितले. <a href=”https://t.co/nCnpaGQKQn”>pic.twitter.com/nCnpaGQKQn</a></p>
— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) <a href=”https://twitter.com/RamdasAthawale/status/1850504923365999086?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 27, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p>अठावले ने मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ”डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से आज मुंबई में मुलाकात की और सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की. रिपब्लिकन पार्टी राज्य की अग्रणी पार्टी है और रिपब्लिकन कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे सीट बंटवारे को लेकर नाखुश हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीटों को लेकर सीएम और डिप्टी सीएम की हुई बैठक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, मुख्यमंत्री के सरकारी निवास स्थान वर्षा बंगले पर <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> और देवेंद्र फडणवीस की एक घंटे मुलाकात हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच महायुति में जिन सीटों पर पेंच फसा हुआ है उन सीटों को लेकर चर्चा की गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं- <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा की वो 12 सीटें जिनपर महायुति में अभी तक नहीं बन पाई सहमति, देखें पूरी लिस्ट” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-election-2024-12-seats-where-mahayuti-yet-to-decide-seat-sharing-2811811″ target=”_self”>महाराष्ट्र विधानसभा की वो 11 सीटें जिनपर महायुति में अभी तक नहीं बन पाई सहमति, देखें पूरी लिस्ट</a></strong></p> महाराष्ट्र कभी हिमाचल सरकार को देता था कर्ज, आज खुद आर्थिक बदहाली के ‘झटके’ खा रहा बिजली बोर्ड