मनमोहन सिंह मारुति-800 कार निहारते थे:3 साल बॉडीगार्ड रहे यूपी के मंत्री ने शेयर की यादें; प्रदेश में 7 दिन का राजकीय शोक

मनमोहन सिंह मारुति-800 कार निहारते थे:3 साल बॉडीगार्ड रहे यूपी के मंत्री ने शेयर की यादें; प्रदेश में 7 दिन का राजकीय शोक

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया। यूपी सरकार में मंत्री और पूर्व IPS असीम अरुण 3 साल मनमोहन सिंह के बॉडीगार्ड रह चुके हैं। उन्होंने डॉ. सिंह के निधन पर उनके साथ बिताए वक्त की यादें शेयर की हैं। उन्होंने कहा- डॉ. साहब की अपनी एक ही कार थी- मारुति 800। वो बार-बार मुझे कहते- असीम, मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गड्डी तो यह है (मारुति)। जब भी हम उस गाड़ी के सामने से निकलता था, तो वे हमेशा मन भर देखते थे। असीम अरुण की हूबहू पोस्ट पढ़िए- असीम अरुण ने X पर लिखा- मैं 2004 से लगभग तीन साल उनका बॉडी गार्ड रहा। SPG में पीएम की सुरक्षा का सबसे अंदरुनी घेरा होता है- क्लोज प्रोटेक्शन टीम। इसका नेतृत्व करने का अवसर मुझे मिला था। AIG सीपीटी वो व्यक्ति है, जो पीएम से कभी भी दूर नहीं रह सकता। अगर किसी जगह पर एक ही बॉडी गार्ड रह सकता है तो यह बंदा साथ होगा। ऐसे में उनके साथ, उनकी परछाई की तरह साथ रहने की मेरी जिम्मेदारी थी। डॉ. साहब की अपनी एक ही कार थी – मारुति 800, जो पीएम हाउस में चमचमाती काली BMW के पीछे खड़ी रहती थी। मनमोहन सिंह जी बार-बार मुझे कहते- असीम, मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गड्डी तो यह है (मारुति)। मैं समझाता कि सर यह गाड़ी आपके ऐश्वर्य के लिए नहीं है, इसके सिक्योरिटी फीचर्स ऐसे हैं, जिसके लिए SPG ने इसे लिया है, लेकिन जब उनका काफिला मारुति के सामने से निकलता तो वे हमेशा मन भर उसे देखते। जैसे संकल्प दोहरा रहे हो कि मैं मिडिल क्लास व्यक्ति हूं। आम आदमी की चिंता करना मेरा काम है। करोड़ों की गाड़ी पीएम की है, मेरी तो यह मारुति है। सीएम योगी बोले- राजनीति की अपूरणीय क्षति; अखिलेश ने कहा- सत्य-सौम्य व्यक्तित्व के धनी थे यूपी सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया
पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर यूपी सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा। सरकार के स्तर पर कोई भी मनोरंजन प्रोग्राम नहीं होंगे 2008 में BHU ने दी थी मनमोहन को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मनमोहन सिंह को BHU के 90वें दीक्षांत समारोह में 15 मार्च 2008 को डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गई थी। काशी दौरे के दौरान उन्होंने पत्नी गुरशरन कौर के साथ विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजन किया था। मंदिर में करीब 1 घंटे तक थे। वहां के पुजारी से उन्होंने काशी के बारे में विस्तार से जानकारी ली थी‌। पढ़ें पूरी खबर ———————————————– पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया। वे 92 साल के थे। पूर्व पीएम लंबे समय से बीमार थे। घर पर बेहोश होने के बाद उन्हें रात 8:06 बजे दिल्ली AIIMS लाया गया था। हॉस्पिटल बुलेटिन के मुताबिक, उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां रात 9:51 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। पढ़ें पूरी खबर पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया। यूपी सरकार में मंत्री और पूर्व IPS असीम अरुण 3 साल मनमोहन सिंह के बॉडीगार्ड रह चुके हैं। उन्होंने डॉ. सिंह के निधन पर उनके साथ बिताए वक्त की यादें शेयर की हैं। उन्होंने कहा- डॉ. साहब की अपनी एक ही कार थी- मारुति 800। वो बार-बार मुझे कहते- असीम, मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गड्डी तो यह है (मारुति)। जब भी हम उस गाड़ी के सामने से निकलता था, तो वे हमेशा मन भर देखते थे। असीम अरुण की हूबहू पोस्ट पढ़िए- असीम अरुण ने X पर लिखा- मैं 2004 से लगभग तीन साल उनका बॉडी गार्ड रहा। SPG में पीएम की सुरक्षा का सबसे अंदरुनी घेरा होता है- क्लोज प्रोटेक्शन टीम। इसका नेतृत्व करने का अवसर मुझे मिला था। AIG सीपीटी वो व्यक्ति है, जो पीएम से कभी भी दूर नहीं रह सकता। अगर किसी जगह पर एक ही बॉडी गार्ड रह सकता है तो यह बंदा साथ होगा। ऐसे में उनके साथ, उनकी परछाई की तरह साथ रहने की मेरी जिम्मेदारी थी। डॉ. साहब की अपनी एक ही कार थी – मारुति 800, जो पीएम हाउस में चमचमाती काली BMW के पीछे खड़ी रहती थी। मनमोहन सिंह जी बार-बार मुझे कहते- असीम, मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गड्डी तो यह है (मारुति)। मैं समझाता कि सर यह गाड़ी आपके ऐश्वर्य के लिए नहीं है, इसके सिक्योरिटी फीचर्स ऐसे हैं, जिसके लिए SPG ने इसे लिया है, लेकिन जब उनका काफिला मारुति के सामने से निकलता तो वे हमेशा मन भर उसे देखते। जैसे संकल्प दोहरा रहे हो कि मैं मिडिल क्लास व्यक्ति हूं। आम आदमी की चिंता करना मेरा काम है। करोड़ों की गाड़ी पीएम की है, मेरी तो यह मारुति है। सीएम योगी बोले- राजनीति की अपूरणीय क्षति; अखिलेश ने कहा- सत्य-सौम्य व्यक्तित्व के धनी थे यूपी सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया
पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर यूपी सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा। सरकार के स्तर पर कोई भी मनोरंजन प्रोग्राम नहीं होंगे 2008 में BHU ने दी थी मनमोहन को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मनमोहन सिंह को BHU के 90वें दीक्षांत समारोह में 15 मार्च 2008 को डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गई थी। काशी दौरे के दौरान उन्होंने पत्नी गुरशरन कौर के साथ विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजन किया था। मंदिर में करीब 1 घंटे तक थे। वहां के पुजारी से उन्होंने काशी के बारे में विस्तार से जानकारी ली थी‌। पढ़ें पूरी खबर ———————————————– पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया। वे 92 साल के थे। पूर्व पीएम लंबे समय से बीमार थे। घर पर बेहोश होने के बाद उन्हें रात 8:06 बजे दिल्ली AIIMS लाया गया था। हॉस्पिटल बुलेटिन के मुताबिक, उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां रात 9:51 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर