बच्चों में होने वाले किडनी फेलियर के ज्यादातर मामलों के पीछे नेफ्रोटिक सिंड्रोम बेहद अहम कारण है। इस खतरनाक बीमारी में 10 से 30% बच्चे इलाज के दौरान स्टेरॉयड देने पर भी रिस्पॉन्ड नहीं करते हैं। स्टेरॉयड असिस्टेंट, नेफ्रोटिक सिंड्रोम से पीड़ित मरीजों के लिए आमतौर पर कई बार सेकेंड लाइन इम्यूनो सप्रेसेंट से भी इलाज किया जाता है जो गंभीर मरीज के लिए बेहद टॉक्सिक साबित होता है। इसके कई साइड इफेक्ट भी होते हैं। ये कहना है SGPGI के नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ.नारायण प्रसाद का। उन्होंने बताया कि संस्थान में 560 बच्चों पर हुए रिसर्च में ये सामने आया है। ऐसे 64 बच्चे थे, जिनको स्टेरॉयड असिस्टेंट नेफ्रोटिक सिंड्रोम के कारण इलाज में राहत नहीं मिल रही थी। इन मरीजों के लिए जेनेटिक म्यूटेशन कराकर टॉक्सिक या साइड इफेक्ट वाले ट्रीटमेंट से बचाया जा सकता है। इस रिसर्च को दुनिया के टॉप मेडिकल जर्नल में शुमार ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की क्लीनिकल किडनी जर्नल में पब्लिश किया गया है। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 69वें ऐपिसोड में SGPGI के नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो.नारायण प्रसाद से खास बातचीत… प्रो. नारायण प्रसाद कहते है कि बच्चों में किडनी फेलियर के ज्यादातर मामले कॉनजीनाइटल यानी जन्म से होते है। CAKUT यानी Congenital Anamolities of Kidney and Urinary Tract से जुड़ी समस्याएं इसी कैटेगरी में आती हैं। बच्चों में होने वाले किडनी फेलियर के ज्यादातर मामलों के पीछे नेफ्रोटिक सिंड्रोम बेहद अहम कारण है। इस खतरनाक बीमारी में 10 से 30% बच्चे इलाज के दौरान स्टेरॉयड देने पर भी रिस्पॉन्ड नहीं करते हैं। स्टेरॉयड असिस्टेंट, नेफ्रोटिक सिंड्रोम से पीड़ित मरीजों के लिए आमतौर पर कई बार सेकेंड लाइन इम्यूनो सप्रेसेंट से भी इलाज किया जाता है जो गंभीर मरीज के लिए बेहद टॉक्सिक साबित होता है। इसके कई साइड इफेक्ट भी होते हैं। ये कहना है SGPGI के नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ.नारायण प्रसाद का। उन्होंने बताया कि संस्थान में 560 बच्चों पर हुए रिसर्च में ये सामने आया है। ऐसे 64 बच्चे थे, जिनको स्टेरॉयड असिस्टेंट नेफ्रोटिक सिंड्रोम के कारण इलाज में राहत नहीं मिल रही थी। इन मरीजों के लिए जेनेटिक म्यूटेशन कराकर टॉक्सिक या साइड इफेक्ट वाले ट्रीटमेंट से बचाया जा सकता है। इस रिसर्च को दुनिया के टॉप मेडिकल जर्नल में शुमार ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की क्लीनिकल किडनी जर्नल में पब्लिश किया गया है। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 69वें ऐपिसोड में SGPGI के नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो.नारायण प्रसाद से खास बातचीत… प्रो. नारायण प्रसाद कहते है कि बच्चों में किडनी फेलियर के ज्यादातर मामले कॉनजीनाइटल यानी जन्म से होते है। CAKUT यानी Congenital Anamolities of Kidney and Urinary Tract से जुड़ी समस्याएं इसी कैटेगरी में आती हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
फरीदकोट में धू धूकर जली कपड़े की दुकान:कुछ देर पहले ही घर गया था दुकानदार; शटर खोलते ही भभकी आग, भारी नुकसान
फरीदकोट में धू धूकर जली कपड़े की दुकान:कुछ देर पहले ही घर गया था दुकानदार; शटर खोलते ही भभकी आग, भारी नुकसान पंजाब के फरीदकोट में सोमवार देर शाम ऐतिहासिक गुरुद्वारा टिल्ला बाबा फरीद के पास कपड़े की एक दुकान में अचानक आग लग गई। आग से दुकान के अंदर रखे सारे कपड़े और दुकान का फर्नीचर पूरी तरह से जल कर राख हो गया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया गया है कि दुकान का मालिक दीपू सिंगला थोड़ी देर पहले ही दुकान बंद कर घर पर गया था। लोगों ने उसकी दुकान से धुआं निकलते देखा। सूचना के बाद दुकान का शटर खोला तो आग की लपटें निकल रही थीं और देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज वकील सिंह ने आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट ही सकता है।
पंजाब में मोर्चा संभालेंगे AAP सुप्रीमो केजरीवाल:आज रात पहुंचेंगे अमृतसर, कल फिरोजपुर में मीटिंग, बठिंडा और होशियारपुर रोड शो करेंगे
पंजाब में मोर्चा संभालेंगे AAP सुप्रीमो केजरीवाल:आज रात पहुंचेंगे अमृतसर, कल फिरोजपुर में मीटिंग, बठिंडा और होशियारपुर रोड शो करेंगे दिल्ली और हरियाणा का मतदान संपन्न होने के साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पंजाब में एक्टिव हो जाएंगे। वह आज (शनिवार) शाम 7 बजे सिविल लाइंस स्थित अपने आवास से पंजाब के लिए निकलेंगे। रात करीब 9 बजे अमृतसर पहुंचेंगे। वहीं, पंजाब CM भगवंत मान भी आज अमृतसर और खडूर साहिब लोकसभा हलके में रोड शो कर रहे हैं। ऐसे में रात को वह वहां पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद मीटिंगों आदि का दौर चलेगा। कल ऐसे रहेंगे केजरीवाल के प्रोग्राम 26 मई को आप सुप्रीमो फिरोजपुर जाएंगे। दोपहर में फिरोजपुर में टाउन हॉल में मीटिंग करेंगे, जबकि शाम को होशियारपुर और बठिंडा में AAP उम्मीदवारों के समर्थन में निकाले जाने वाले रोड शो शिरकत करेंगे। इसके अलावा अन्य हलकों में उनके द्वारा रैलियां की जानी है। पार्टी की कोशिश राज्य की 13 सीटों को फतह करने की है, क्योंकि इस बार राज्य में AAP की सरकार है। वहीं, 117 विधानसभा हलकों में से 92 हलकों में पार्टी के विधायक है। जनवरी से केजरीवाल ने शुरू की थी रैलियां पंजाब के लोकसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल शुरू से गंभीर थे। ऐसे में उन्होंने जनवरी शुरू में पंजाब के सभी हलकों में विकास रैलियां की थी। इस दौरान करोड़ों रुपये के विकास कार्य सभी हलको में शुरू हुए थे। इसी बीच 12 मार्च को उन्होंने संसद च वी भगवंत मान, पंजाब खुशहाल ते बदेगी शान .. इस स्लोगन के साथ चुनावी कैंपेन लांच की थी। इस मौके AAP के सारे विधायक व नेता मौजूद रहे थे। इसके बाद 21 मार्च को दिल्ली शराब पॉलिसी मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई थी। हालांकि अब वह जमानत के लिए जेल से बाहर आए हैं। राज्य में एक जून को पंजाब में 7वें चरण में मतदान होना है।
गुरुग्राम में रात को भारी बारिश, सड़क धंसी:बसई रोड पर हुआ गहरा गड्ढ़ा; पानी की मेन लाइन टूटी, प्रशासन की खुली पोल
गुरुग्राम में रात को भारी बारिश, सड़क धंसी:बसई रोड पर हुआ गहरा गड्ढ़ा; पानी की मेन लाइन टूटी, प्रशासन की खुली पोल हरियाणा के गुरुग्राम में देर रात जम कर बारिश हुई। बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जल भराव हुआ तो कई जगह गड्ढे हो गए। ऐसा ही मामला गुरुग्राम के बसई रोड का सामने आया है, जहां बसई पोस्ट ऑफिस के सामने रोड पर गहरा गड्ढा हो गया। तकरीबन 8 से 10 फूट गहरे गड्ढे के नीचे से पानी की मुख्य लाइन जा रही थी, जो टूट गई है। अभी तक मौके पर कोई भी अधिकारी नही पहुंचा। वही आस पास के लोगो की माने तो कोई बड़ा हादसा न हो जाए इसके लिए उन्होंने खुद ईंट पत्थर लगा गड्ढे को कवर कर दिया है। सड़क पर इतना बड़ा गड्ढा होना कही न कही जिला प्रशासन की पोल जरूर खोलता नजर आ रहा है। वहीं शहर की मुख्य सड़क होने के कारण बसई रोड पर वाहनों के पहिए थम गए है। ये हादसा बसई रोड से सीधा पटौदी चौक की तरफ जाने वाले रास्ते पर हुआ है।