मनाली के गेस्ट हाउस में लगी भीषण आग:तीन कमरे जलकर राख, 10 कमरों में ठहरे थे पर्यटक

मनाली के गेस्ट हाउस में लगी भीषण आग:तीन कमरे जलकर राख, 10 कमरों में ठहरे थे पर्यटक

मनाली के प्रीणी गांव में स्थित माया गेस्ट हाउस में शुक्रवार शाम को भीषण आग लग गई। आग से गेस्ट हाउस की पहली और दूसरी मंजिल के तीन कमरे पूरी तरह जलकर राख हो गए। घटना शाम करीब 6 बजे की है। इस समय साढ़े चार मंजिला होटल के 13 कमरों में से 10 कमरों में पर्यटक ठहरे हुए थे। आग की सूचना मिलते ही सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि होटल मूल रूप से प्रीणी के तीन भाइयों भोलेराम, हुकम राम और चीनू राम का है। उन्होंने इसे दिल्ली निवासी फराज हसन को लीज पर दिया है। फायर ब्रिगेड अधिकारी मनाली शरणपत के अनुसार, उनकी टीम के पहुंचने से पहले ही होटल को खाली करवा लिया गया था। आग से लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आस-पास की करोड़ों की संपत्ति को बचा लिया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। मनाली के प्रीणी गांव में स्थित माया गेस्ट हाउस में शुक्रवार शाम को भीषण आग लग गई। आग से गेस्ट हाउस की पहली और दूसरी मंजिल के तीन कमरे पूरी तरह जलकर राख हो गए। घटना शाम करीब 6 बजे की है। इस समय साढ़े चार मंजिला होटल के 13 कमरों में से 10 कमरों में पर्यटक ठहरे हुए थे। आग की सूचना मिलते ही सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि होटल मूल रूप से प्रीणी के तीन भाइयों भोलेराम, हुकम राम और चीनू राम का है। उन्होंने इसे दिल्ली निवासी फराज हसन को लीज पर दिया है। फायर ब्रिगेड अधिकारी मनाली शरणपत के अनुसार, उनकी टीम के पहुंचने से पहले ही होटल को खाली करवा लिया गया था। आग से लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आस-पास की करोड़ों की संपत्ति को बचा लिया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर