मनाली में हादसे में व्यक्ति-10 बकरियों की मौत:तेज रफ्तार टैक्सी ने भेड़ों के झुंड को टक्कर मारी; फिर चरवाहे को कुचला

मनाली में हादसे में व्यक्ति-10 बकरियों की मौत:तेज रफ्तार टैक्सी ने भेड़ों के झुंड को टक्कर मारी; फिर चरवाहे को कुचला

हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक सड़क हादसे में एक चरवाहे की मौत हो गई। बिन्दु ढांक के पास तेज रफ्तार टैक्सी ने भेड़-बकरियों के झुंड और चरवाहों को टक्कर मार दी। इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई और 10 बकरियां भी मारी गईं। पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ड्राइवर की पहचान हो गई है। पुलिस के अनुसार, मंडी जिले के टिहरी निवासी नरोतम राम (45) की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 106, 325 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने तीन साथियों – जगत राम, हिरदू राम और महेन्द्र सिंह के साथ काण्डी से मनाली के कन्याल की ओर अपनी बकरियों को लेकर जा रहे थे। घटना बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे की है, जब चरवाहे बिन्दु ढांक के पास व्राण क्षेत्र में पहुंचे। तभी कुल्लू की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार टैक्सी ने पहले बकरियों को टक्कर मारी और फिर आगे चल रहे महेन्द्र सिंह को भी टक्कर मार दी। हादसे में मंडी जिले के काल्ड़ी निवासी 37 वर्षीय महेन्द्र सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 10 बकरियां भी मौके पर मर गईं, जबकि दो बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस जांच में टैक्सी चालक की पहचान मंडी जिले के गलू गांव निवासी ललित कुमार के रूप में हुई है। थाना मनाली के प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में चालक की तेज रफ्तारी और लापरवाही सामने आई है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक सड़क हादसे में एक चरवाहे की मौत हो गई। बिन्दु ढांक के पास तेज रफ्तार टैक्सी ने भेड़-बकरियों के झुंड और चरवाहों को टक्कर मार दी। इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई और 10 बकरियां भी मारी गईं। पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ड्राइवर की पहचान हो गई है। पुलिस के अनुसार, मंडी जिले के टिहरी निवासी नरोतम राम (45) की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 106, 325 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने तीन साथियों – जगत राम, हिरदू राम और महेन्द्र सिंह के साथ काण्डी से मनाली के कन्याल की ओर अपनी बकरियों को लेकर जा रहे थे। घटना बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे की है, जब चरवाहे बिन्दु ढांक के पास व्राण क्षेत्र में पहुंचे। तभी कुल्लू की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार टैक्सी ने पहले बकरियों को टक्कर मारी और फिर आगे चल रहे महेन्द्र सिंह को भी टक्कर मार दी। हादसे में मंडी जिले के काल्ड़ी निवासी 37 वर्षीय महेन्द्र सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 10 बकरियां भी मौके पर मर गईं, जबकि दो बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस जांच में टैक्सी चालक की पहचान मंडी जिले के गलू गांव निवासी ललित कुमार के रूप में हुई है। थाना मनाली के प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में चालक की तेज रफ्तारी और लापरवाही सामने आई है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर