<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाए जाने की विवाद से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. ममता कुलकर्णी ने अपना इस्तीफा वापस लिया है और किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मी नारायण पर लगाए गए पैसा वसूली के आरोपों पर भी सफाई पेश की है. इस संबंध में ममता कुलकर्णी ने अपना नया वीडियो संदेश किया जारी किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ममता कुलकर्णी ने 1 मिनट 14 सेकंड के वीडियो संदेश में कहा कि मेरे गुरु स्वामी डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर कुछ लोगों ने गलत आरोप लगाए थे. उस भावना में आकर मैंने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि अपने गुरु को जो मैंने भेंट दी थी, वह महामंडलेश्वर बनने के बाद छत्र, छड़ी और चंवर के लिए दिया था. उन्होंने कहा कि उससे बची धनराशि मैंने भंडारे के लिए दी थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ममता कुलकर्णी उर्फ यमाई ममता नंद गिरी ने कहा है कि मैं अपने गुरु की कृतज्ञ हूं कि उन्होंने वापस मुझे पद पर बिठाया है. उन्होंने कहा है कि आगे चलकर मैं अपना जीवन किन्नर अखाड़ा और सनातन धर्म के लिए समर्पित करूंगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>किन्नर अखाड़े ने 24 जनवरी को ममता कुलकर्णी का महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक किया था. 10 फरवरी को उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर महामंडलेश्वर का पद छोड़ने और किन्नर अखाड़े से भी संबंध तोड़ने का ऐलान किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bjp-mla-nand-kishor-gurjar-announced-5-lakh-reward-hit-shoe-ranveer-allahbadia-and-samay-raina-ann-2883821″>इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में BJP विधायक की एंट्री, समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया पर NSA की मांग</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाए जाने की विवाद से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. ममता कुलकर्णी ने अपना इस्तीफा वापस लिया है और किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मी नारायण पर लगाए गए पैसा वसूली के आरोपों पर भी सफाई पेश की है. इस संबंध में ममता कुलकर्णी ने अपना नया वीडियो संदेश किया जारी किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ममता कुलकर्णी ने 1 मिनट 14 सेकंड के वीडियो संदेश में कहा कि मेरे गुरु स्वामी डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर कुछ लोगों ने गलत आरोप लगाए थे. उस भावना में आकर मैंने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि अपने गुरु को जो मैंने भेंट दी थी, वह महामंडलेश्वर बनने के बाद छत्र, छड़ी और चंवर के लिए दिया था. उन्होंने कहा कि उससे बची धनराशि मैंने भंडारे के लिए दी थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ममता कुलकर्णी उर्फ यमाई ममता नंद गिरी ने कहा है कि मैं अपने गुरु की कृतज्ञ हूं कि उन्होंने वापस मुझे पद पर बिठाया है. उन्होंने कहा है कि आगे चलकर मैं अपना जीवन किन्नर अखाड़ा और सनातन धर्म के लिए समर्पित करूंगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>किन्नर अखाड़े ने 24 जनवरी को ममता कुलकर्णी का महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक किया था. 10 फरवरी को उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर महामंडलेश्वर का पद छोड़ने और किन्नर अखाड़े से भी संबंध तोड़ने का ऐलान किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bjp-mla-nand-kishor-gurjar-announced-5-lakh-reward-hit-shoe-ranveer-allahbadia-and-samay-raina-ann-2883821″>इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में BJP विधायक की एंट्री, समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया पर NSA की मांग</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड महाकुंभ 2025: माघ पूर्णिमा स्नान के बाद रातभर चला स्वच्छता अभियान, साफ-सुथरे हुए संगम घाट
ममता कुलकर्णी का यूटर्न, महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा लिया वापस, नया वीडियो संदेश किया जारी
![ममता कुलकर्णी का यूटर्न, महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा लिया वापस, नया वीडियो संदेश किया जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/13/791b3881743428ebd7b1ff64f5dff79c1739460015305487_original.jpg)