मलेरकोटला में नहर में गिरी कार, 4 शव बरामद:10 मई से थे लापता, हरिद्वार जाने के लिए निकले, पंजाब-राजस्थान-हिमाचल के रहने वाले

मलेरकोटला में नहर में गिरी कार, 4 शव बरामद:10 मई से थे लापता, हरिद्वार जाने के लिए निकले, पंजाब-राजस्थान-हिमाचल के रहने वाले

मलेरकोटला की जोड़ेपुल नहर से मंगलवार शाम को एक कार बरामद की गई। इस कार में सवार चार कर्मचारी के शव मिले है, जो 10 मई की रात से लापता थे। मृतकों में जयपुर निवासी 50 वर्षीय जतिंदर कुमार, जयपुर के 28 वर्षीय गोपाल कृष्ण, हिमाचल प्रदेश के 22 वर्षीय सूजन मलिक और भवानीगढ़ के गगन शामिल हैं। सभी धूरी रोड स्थित गांव सांगला की भारत ऑटो कार एजेंसी में काम करते थे। इनमें एक कंपनी मैनेजर, स्टोर कीपर और दो अन्य कर्मी थे। चारों कर्मचारी 10 मई की रात को बिना किसी को बताए बलेनो कार से हरिद्वार के लिए निकले थे। उनकी आखिरी मोबाइल लोकेशन जोड़ेपुल नहर के पास मिली थी। गोताखोरों ने सर्च ऑपरेशन कर बाहर निकाली कार
इसी आधार पर परिवार और पुलिस ने नहर में तलाश शुरू की। गोताखोरों के सर्च ऑपरेशन में कार नहर से बाहर निकाली गई। पुलिस चौकी इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मलेरकोटला भेजा गया है। मृतकों के परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। भारत ऑटो एजेंसी के मालिक के अनुसार, गेट कीपर ने चारों कर्मचारियों के एक साथ जाने की जानकारी दी थी। संपर्क टूटने के बाद काफी कोशिशों के बावजूद कोई पता नहीं चला। इस पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। कार मिलने की सूचना पर पूरा स्टाफ और परिजन मौके पर पहुंच गए। मलेरकोटला की जोड़ेपुल नहर से मंगलवार शाम को एक कार बरामद की गई। इस कार में सवार चार कर्मचारी के शव मिले है, जो 10 मई की रात से लापता थे। मृतकों में जयपुर निवासी 50 वर्षीय जतिंदर कुमार, जयपुर के 28 वर्षीय गोपाल कृष्ण, हिमाचल प्रदेश के 22 वर्षीय सूजन मलिक और भवानीगढ़ के गगन शामिल हैं। सभी धूरी रोड स्थित गांव सांगला की भारत ऑटो कार एजेंसी में काम करते थे। इनमें एक कंपनी मैनेजर, स्टोर कीपर और दो अन्य कर्मी थे। चारों कर्मचारी 10 मई की रात को बिना किसी को बताए बलेनो कार से हरिद्वार के लिए निकले थे। उनकी आखिरी मोबाइल लोकेशन जोड़ेपुल नहर के पास मिली थी। गोताखोरों ने सर्च ऑपरेशन कर बाहर निकाली कार
इसी आधार पर परिवार और पुलिस ने नहर में तलाश शुरू की। गोताखोरों के सर्च ऑपरेशन में कार नहर से बाहर निकाली गई। पुलिस चौकी इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मलेरकोटला भेजा गया है। मृतकों के परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। भारत ऑटो एजेंसी के मालिक के अनुसार, गेट कीपर ने चारों कर्मचारियों के एक साथ जाने की जानकारी दी थी। संपर्क टूटने के बाद काफी कोशिशों के बावजूद कोई पता नहीं चला। इस पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। कार मिलने की सूचना पर पूरा स्टाफ और परिजन मौके पर पहुंच गए।   हिमाचल | दैनिक भास्कर