मलेशिया के जायके और संस्कृति से रूबरू होने का मौका, 23 फरवरी तक चलेगा महोत्सव

मलेशिया के जायके और संस्कृति से रूबरू होने का मौका, 23 फरवरी तक चलेगा महोत्सव

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News</strong>: नई दिल्ली में सोमवार को ‘मलेशिया खाद्य एवं सांस्कृतिक महोत्सव-2025’ का भव्य शुभारंभ हुआ. महोत्सव भारत में मलेशिया के स्वाद और संस्कृति का संगम है. टूरिज्म मलेशिया और आइबिस कुआलालंपुर सिटी सेंटर के सहयोग से आयोजित फेस्टिवल 17 से 23 फरवरी तक चलेगा. महोत्सव का उद्घाटन मलेशिया के उच्चायुक्त एच.ई. दातो मुजफ्फर शाह मुस्तफा और टूरिज्म मलेशिया दिल्ली के निदेशक अहमद जोहानिफ मोहम्मद अली ने किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अहमद जोहानिफ मोहम्मद अली ने कहा, “मलेशिया स्वादिष्ट और विविध व्यंजनों के लिए जाना जाता है. हम भारतीय फूड लवर्स को मलेशिया के जायकों से रूबरू कराना चाहते हैं. मलेशिया घूमने की जगह होने के साथ फूड लवर्स को भी आकर्षित करता है.” उद्घाटन समारोह में आसियान देशों के राजदूतों और हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े महत्वपूर्ण लोग मौजूद थे. आइबिस कुआलालंपुर सिटी सेंटर की होटल मैनेजर विवियन सीएचयू ने कहा, “नई दिल्ली में मलेशियाई फ्लेवर लेकर आना हमारे लिए गर्व की बात है. महोत्सव सिर्फ फूड फेस्टिवल नहीं बल्कि मलेशियाई किचन का जश्न है. टूरिज्म मलेशिया के साथ मिलकर भारतीय मेहमानों को अनूठा अनुभव देना हमारे लिए सम्मान की बात है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भारत में मलेशिया के जायके और संस्कृति से रूबरू होने का है मौका</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, पुलमैन नई दिल्ली एयरोसिटी की रेजिडेंट मैनेजर सुनैना मानेरकर ने कहा, “मलेशिया खाद्य एवं सांस्कृतिक महोत्सव स्वाद और संस्कृति की अनूठी यात्रा है. हम मलेशिया के एक हिस्से को नई दिल्ली में लाने पर उत्साहित हैं.” महोत्सव का उद्देश्य भारत में मलेशिया के विविध खानपान और सांस्कृतिक धरोहर से रुबरू कराने का अनूठा मौका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>23 फरवरी तक मलेशिया खाद्य एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मलेशिया का खाना मलय, चीनी और भारतीय पाक परंपराओं का बेहतरीन मिश्रण खाद्य प्रेमियों के लिए अनोखा अनुभव होगा. बताते चलें कि हॉन्क, पुलमैन नई दिल्ली एयरोसिटी में महोत्सव 23 फरवरी 2025 तक चलेगा. फेस्टिवल फूड, ट्रैवल और कल्चर की शौक रखने वालों के लिए बेहतरीन मौका है. मलेशिया की संस्कृति और भोजन के साथ-साथ अगर आप मलेशिया की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो आप www.malaysia.travel पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/DOMWdvnPx3Y?si=7ymfGvBXm9oqCZw3″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-<a title=”दिल्ली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख की हेरोइन के साथ कुख्यात ड्रग तस्कर गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-police-caught-drug-smuggler-with-50-lakh-heroin-in-nand-nagri-ann-2886592″ target=”_self”>दिल्ली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख की हेरोइन के साथ कुख्यात ड्रग तस्कर गिरफ्तार</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News</strong>: नई दिल्ली में सोमवार को ‘मलेशिया खाद्य एवं सांस्कृतिक महोत्सव-2025’ का भव्य शुभारंभ हुआ. महोत्सव भारत में मलेशिया के स्वाद और संस्कृति का संगम है. टूरिज्म मलेशिया और आइबिस कुआलालंपुर सिटी सेंटर के सहयोग से आयोजित फेस्टिवल 17 से 23 फरवरी तक चलेगा. महोत्सव का उद्घाटन मलेशिया के उच्चायुक्त एच.ई. दातो मुजफ्फर शाह मुस्तफा और टूरिज्म मलेशिया दिल्ली के निदेशक अहमद जोहानिफ मोहम्मद अली ने किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अहमद जोहानिफ मोहम्मद अली ने कहा, “मलेशिया स्वादिष्ट और विविध व्यंजनों के लिए जाना जाता है. हम भारतीय फूड लवर्स को मलेशिया के जायकों से रूबरू कराना चाहते हैं. मलेशिया घूमने की जगह होने के साथ फूड लवर्स को भी आकर्षित करता है.” उद्घाटन समारोह में आसियान देशों के राजदूतों और हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े महत्वपूर्ण लोग मौजूद थे. आइबिस कुआलालंपुर सिटी सेंटर की होटल मैनेजर विवियन सीएचयू ने कहा, “नई दिल्ली में मलेशियाई फ्लेवर लेकर आना हमारे लिए गर्व की बात है. महोत्सव सिर्फ फूड फेस्टिवल नहीं बल्कि मलेशियाई किचन का जश्न है. टूरिज्म मलेशिया के साथ मिलकर भारतीय मेहमानों को अनूठा अनुभव देना हमारे लिए सम्मान की बात है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भारत में मलेशिया के जायके और संस्कृति से रूबरू होने का है मौका</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, पुलमैन नई दिल्ली एयरोसिटी की रेजिडेंट मैनेजर सुनैना मानेरकर ने कहा, “मलेशिया खाद्य एवं सांस्कृतिक महोत्सव स्वाद और संस्कृति की अनूठी यात्रा है. हम मलेशिया के एक हिस्से को नई दिल्ली में लाने पर उत्साहित हैं.” महोत्सव का उद्देश्य भारत में मलेशिया के विविध खानपान और सांस्कृतिक धरोहर से रुबरू कराने का अनूठा मौका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>23 फरवरी तक मलेशिया खाद्य एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मलेशिया का खाना मलय, चीनी और भारतीय पाक परंपराओं का बेहतरीन मिश्रण खाद्य प्रेमियों के लिए अनोखा अनुभव होगा. बताते चलें कि हॉन्क, पुलमैन नई दिल्ली एयरोसिटी में महोत्सव 23 फरवरी 2025 तक चलेगा. फेस्टिवल फूड, ट्रैवल और कल्चर की शौक रखने वालों के लिए बेहतरीन मौका है. मलेशिया की संस्कृति और भोजन के साथ-साथ अगर आप मलेशिया की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो आप www.malaysia.travel पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/DOMWdvnPx3Y?si=7ymfGvBXm9oqCZw3″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-<a title=”दिल्ली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख की हेरोइन के साथ कुख्यात ड्रग तस्कर गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-police-caught-drug-smuggler-with-50-lakh-heroin-in-nand-nagri-ann-2886592″ target=”_self”>दिल्ली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख की हेरोइन के साथ कुख्यात ड्रग तस्कर गिरफ्तार</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>  दिल्ली NCR बॉर्डर के साथ जन सुरक्षा के लिए लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे