महाकाल के दरबार पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, श्रीकृष्ण पथ गमन को लेकर किया ये बड़ा ऐलान महाकाल के दरबार पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, श्रीकृष्ण पथ गमन को लेकर किया ये बड़ा ऐलान मध्य प्रदेश Lakhisarai News: लखीसराय के DM ने सरकार को भेजा इस्तीफा, मचा हड़कंप, फैसले के पीछे क्या है वजह?
Related Posts
जालंधर उपचुनाव में AAP और कांग्रेस आमने-सामने:MLA परगट ने आप MP कंग को टैग कर लिखा- आपके दाएं-बाएं बैठे नेता दलबदलू
जालंधर उपचुनाव में AAP और कांग्रेस आमने-सामने:MLA परगट ने आप MP कंग को टैग कर लिखा- आपके दाएं-बाएं बैठे नेता दलबदलू पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट पर 10 जुलाई को उप चुनाव को लेकर वोटिंग होगी। सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। साथ ही हर पार्टी के वरिष्ठ नेता का जालंधर आना जाना लगा हुआ है। बीते दिन आम आदमी पार्टी के श्री आनंदपुर साहिब सीट से लोकसभा MP मालविंदर सिंह कंग जालंधर आए थे, जिन्होंने दल बदलू नेताओं को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा था। जिस वक्त मालविंदर सिंह कंग ने ये बात कही, उस वक्त एक तरफ अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में आए पवन कुमार टीनू और दूसरी तरफ बीजेपी छोड़कर आप में आए जालंधर वेस्ट हलके से उम्मीदवार मोहिंदर भगत बैठे हुए थे। अब उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। परगट सिंह ने साधा आप पर निशाना जालंधर कैंट से कांग्रेस के विधायक और पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया। जिसमें परगट सिंह ने मालविंदर कंग के एक्स अकाउंट को टैग करते हुए लिखा- दूसरी पार्टियों से पलटी मारकर आए नेताओं को आपने ही अपने दाएं-बाएं बैठा रखा है। लोगों से आप बिल्कुल सटीक अपील कर रहे हैं कि किसी पल्टू राम को वोट न दें। आगे परगट सिंह ने लिखा- लोकसभा चुनाव की तरह ही जालंधर की जनता इन पलटू रामों को वोट से जवाब देगी। बिक्रम मजीठिया चारों नेता खुद ही पलटू राम हैं अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया ने कहा- आप प्रवक्त और नए सांसद बने मालविंदर कंग ने अफसर शाही को उनकी हार का कारण बताया है। सीएम मान का दावा था कि 13-0 से जीत दर्ज की जाएगी, मगर सिर्फ 3 सीटों पर आप सिमट कर रह गई। आगे मजीठिया ने कहा- अफसर शाही पर दिए गए बयान से साफ हो गया है कि आप अधिकारियों की मदद चाहता था। मजीठिया ने कहा- चुनाव कमीशन पर आप पर एक्शन लेना चाहिए इस बयान पर। मजीठिया ने कहा- कंग ने पलटू राम नेताओं को वोट न देने की बात कही है। अगर ऐसा है तो स्टेज पर बैठे चारो नेता ही पलटू राम हैं। उपचुनाव को लेकर 10 जुलाई को होगी की वोटिंग बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायक रहे शीतल अंगुराल (अब बीजेपी में) द्वारा इस्तीफा दे दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी जॉइंन कर ली थी। इस्तीफा मंजूर होने के बाद जालंधर की वेस्ट सीट पर अब उप चुनाव होना है। उप चुनाव में बीजेपी ने शीतल अंगुराल, कांग्रेस ने सुरिंदर कौर, आप ने मोहिंदर भगत और शिअद ने सुरजीत कौर को टिकट दिया है। उप चुनाव की वोटिंग अलगे माह दस तारीख होगी। जिसके चार दिन बाद उक्त चुनाव का रिजल्ट आ जाएगा।
फाजिल्का में युवक को लड़ाई देखना पड़ा भारी:दूसरे पक्ष का समझकर की पिटाई, 3 जगहों से तोड़ा हाथ, फोड़ा सिर
फाजिल्का में युवक को लड़ाई देखना पड़ा भारी:दूसरे पक्ष का समझकर की पिटाई, 3 जगहों से तोड़ा हाथ, फोड़ा सिर फाजिल्का में एक युवक को सड़क पर हो रही दो पक्षों की लड़ाई देखनी उस वक्त महंगी पड़ गई। जब दोनों पक्षों में ईंट पत्थर चले, और एक पक्ष ने युवक को दूसरे पक्ष का व्यक्ति मान उसे पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट कीl घल्लू गांव निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि लोहे को रोड मार तीन जगह से उसका हाथ तोड़ दिया है, और तेजदार हथियार से हमला करके उसका सिर फोड़ दिया हैl जिसको लेकर पीड़ित युवक ने पुलिस से मामले की शिकायत करके इंसाफ की मांग की है। मेले में लड़ाई देख रहा था युवक मामले की जानकारी देते हुए घल्लू गांव के रहने वाले घायल युवक ने गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। शतीरवाला गांव में अपनी बहन को लेने जा रहा थाl वह पहले आजमवाला गांव में मेले में चला गयाl जहां रास्ते में दो पक्षों के लड़ाई हो रही थीl भीड़ देख वह वहां रुक गया कि तभी दोनों पक्षों में ईंट पत्थर चलने लगेl उसे ईंट लगी तो वह भागने लगाl दूसरे पक्ष का मानकर की पिटाई ईंट लगने के बाद भाग रहे युवक को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष का व्यक्ति मानकर उसे पकड़ लिया, और उसके साथ जमकर मारपीट कीl लोहे की राड से हमला करके उसके हाथ को 3 जगह से तोड़ दिया। पीड़ित ने बताया कि तेजदार हथियार से उसके सिर पर हमला करके सिर फोड़ दिया। पीड़ित का कहना है कि उसके सिर में करीब 11 टांके आए हैं l फिलहाल पीड़ित का फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।
BPSC Teacher Exam: मुजफ्फरपुर में BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के एक केंद्र पर फर्जीवाड़ा करने पहुंचा था युवक, धराया
BPSC Teacher Exam: मुजफ्फरपुर में BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के एक केंद्र पर फर्जीवाड़ा करने पहुंचा था युवक, धराया <p style=”text-align: justify;”><strong>BPSC Teacher Exam:</strong> बिहार के मुजफ्फरपुर में चल रही बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान केंद्र से शुक्रवार को एक फर्जी अभ्यर्थी में पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि वह दूसरे की जगह पर परीक्षा देने के लिए आया था. बायोमेट्रिक जांच के दौरान में फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया है. शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र का नीतिश्वर सिंह कॉलेज का मामला है. पकड़े गए ‘मुन्ना भाई’ की पहचान प्रभात कुमार के रूप में की गई है. हाजीपुर वैशाली के रहने वाले बताया जा रहा है. एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने इस मामले की जानकारी दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दूसरे की जगह पर परीक्षा देने पहुंचा था युवक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जा रहा है कि आज बीपीएससी की परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड जांच में एक अभ्यर्थी पर संदेह हुआ. जिसके बाद उसकी जांच की गई तो वह फर्जी अभ्यर्थी निकला. जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया. इसके बाद मामले की जानकारी मिठनपुरा थाना को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी अभ्यर्थी को हिरासत में लेकर के थाने लेकर चली गई. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए आरोपी अपने ही शहर के एक युवक के बदले परीक्षा देने पहुंचा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एसडीएम अमित कुमार ने दी जानकारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मामले में जानकारी देते हुए एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि शहर के एक परीक्षा केंद्र में शुक्रवार को जांच के दौरान में एक फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया है और वह दूसरे अभ्यर्थी की जगह पर परीक्षा देने के लिए आया हुआ था. पकड़े गए फर्जी अभ्यर्थी हाजीपुर का रहने वाला है जिसका नाम प्रभात कुमार है और वह अपने ही शहर के रहने वाले रंजन कुमार की जगह पर परीक्षा देने पहुंचा था. थाना में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/cbi-establish-connection-of-patna-aiims-students-arrested-in-neet-paper-leak-case-with-jharkhand-mafia-ann-2741255″>NEET Paper Leak: नीट मामले में गिरफ्तार पटना एम्स के छात्रों से CBI करेगी सवालों की बौछार, सुलझाएगी अनसुलझे पहलू</a></strong></p>