संत रविदास जयंती में सम्मिलित होने के लिए श्रीगुरु रविदास जन्मस्थान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संत निरंजन दास सोमवार की शाम वाराणसी पहुंचे। एक दिन पूर्व जालंधर से चली बेगमपुरा विशेष ट्रेन निर्धारित समय दोपहर 12 बजे के बजाय शाम 4 बजे कैंट स्टेशन पहुंची। प्लेटफार्म नंबर 9 पर ट्रेन से उतरने के पश्चात् संत निरंजन दास का रविदासियों ने फूल बरसाकर अभिवादन किया। पंजाब पुलिस और सेवादारों की कड़ी सुरक्षा में वह स्टेशन के बाहर पहुंचे। यहां से सीर स्थित संत रविदास मंदिर के लिए रवाना हुए। सबसे पहले ये 5 तस्वीरें देखिए स्लीपर क्लास बोगी में रैदासियों के साथ पहुंचे संत निरंजन दास यहां पहले से ही सैकड़ों की संख्या में सेवादार मौजूद थे। संत निरंजन दास के साथ 500 से ज्यादा एनआरआई सहित 2500 साधु-संत और अनुयायी पहुंचे। बाहर बसों से सीर के लिए रवाना हुए। कोच से संत निरंजन दास के यहां उतरते ही जयकारा लगाया गया। संत निरंजनदास ने सभी का अभिवादन किया। वहां से सुरक्षा घेरे में स्टेशन के बाहर लगे टेंट तक पहुंचे। ट्रेन में 20 स्लीपर बोगियां थीं। संत निरंजनदास भी अन्य लोगों की तरह स्लीपर क्लास में उनके साथ पहुंचे। फूलों से सजे थे वाहन संत निरंजन दास को फूलों से सुसज्जित वाहन में बैठाकर सीरगोवर्धन के लिए प्रस्थान किया गया। उनके साथ दर्जनों कारों व बसों में सवार भक्त जयकारा लगाते कैंट स्टेशन से मोहनसराय व डाफी होते संत रविदास मंदिर पहुंचे। यहां पर उनके इंतजार में हाथ जोड़कर खड़े भक्तों ने जयकारा लगाते हुए उनका स्वागत किया। मंदिर के प्रवेश द्वार पर संतों ने माल्यार्पण कर निरंजनदास महाराज का स्वागत किया। इसके पश्चात उन्होंने मंदिर में सद्गुरु रविदास का दर्शन-पूजन किया। बसों से पहुंचे हजारों भक्तों ने भी मंदिर में मत्था टेका। मंदिर का इतिहास 648 साल पहले संत रविदास का जन्म हुआ था। ट्रस्ट से जुड़े निरंजन दास चीमा ने बताया कि रैदासियों के गुरु डेरा संत सरवन दास जी महाराज ने इस मौजूदा मंदिर का निर्माण कराया था। 1965 के आषाढ़ मास में इसकी नींव रखी गई थी और 7 साल बाद यानी 1972 में यह संत रविदास का यह मंदिर बनकर तैयार हुआ। मंदिर निर्माण के बाद से ही संत रविदास के इस दर पर उनके जयंती के अवसर पर रैदासियों की भीड़ यहां लगने लगी। काशी का है दूसरा गोल्डन टेंपल मंदिर ट्रस्ट से जुड़े निरंजन दास चीमा ने बताया कि सोने के दीपक के अलावा यहां 130 किलो सोने की पालकी भी है। इसके अलावा 35 किलो सोने की छतरी,32 स्वर्ण कलश और शिखर पर भी सोना मढ़ा हुआ है। इतना ही नहीं मंदिर का गेट भी स्वर्ण मंडित है। मंदिर का द्वार भी स्वर्ण मंडित है कुल मिलाकर संत रविदास करोड़ो रुपये के सोने के मालिक है। विदेशों से अभी और पहुंचेंगे अनुयायी संत रविदास मंदिर के पास संत के सपनों का गांव सज गया है। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि अभी एनआरआई अनुयायी और पहुंचेंगे। उनके ठहरने की व्यवस्था कर ली गई है। बताया कि अमेरिका, लंदन, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, कनाडा, फ्रांस, थाईलैंड से भी अनुयायी पहुंचे हैं। इन्हीं देशों से और अनुयायी सोमवार को पहुंच जाएंगे। 12 फरवरी को लाखों की तादात में अनुयायी मत्था टेकेंगे। अस्थायी पुलिस चौकी खुली, बम निरोधक दस्ता भी तैनात रहेगा संत रविदास की जयंती के मद्देनजर सीरगोवर्धनपुर स्थित मेला क्षेत्र में रविवार को अस्थायी पुलिस चौकी खोल दी गई। साथ ही एक इंस्पेक्टर, दो पुरुष व दो महिला दरोगा, आठ सिपाही तैनात कर दिए गए। संपूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए 200 से ज्यादा सीसी कैमरे लगाए जा रहे है। इसके मद्देनजर मेला क्षेत्र में छह इंस्पेक्टर, 115 पुरुष दरोगा, 35 महिला दरोगा, 225 पुरुष सिपाही, 45 महिला सिपाही और दो कंपनी पीएसी के जवान तैनात किए जाएंगे। आग से सुरक्षा के उपाय के लिए दो फायर टेंडर लगाए जाएंगे। 11 फरवरी की शाम सभी को तैनात कर दिया जायेगा। संत मनदीप दास ने कहा – संत निरंजन दास के साथ बड़ी संख्या में देश विदेश के रैदासी पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने सभी को आमंत्रित भेजा है जो भी आना चाहेगा उसका स्वागत है गुरु महाराज का जन्म उत्सव है। उन्होंने कहा हमने ठहरने के लिए व्यवस्था की है लंगर लगातार चल रहा हैं। संत रविदास जयंती में सम्मिलित होने के लिए श्रीगुरु रविदास जन्मस्थान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संत निरंजन दास सोमवार की शाम वाराणसी पहुंचे। एक दिन पूर्व जालंधर से चली बेगमपुरा विशेष ट्रेन निर्धारित समय दोपहर 12 बजे के बजाय शाम 4 बजे कैंट स्टेशन पहुंची। प्लेटफार्म नंबर 9 पर ट्रेन से उतरने के पश्चात् संत निरंजन दास का रविदासियों ने फूल बरसाकर अभिवादन किया। पंजाब पुलिस और सेवादारों की कड़ी सुरक्षा में वह स्टेशन के बाहर पहुंचे। यहां से सीर स्थित संत रविदास मंदिर के लिए रवाना हुए। सबसे पहले ये 5 तस्वीरें देखिए स्लीपर क्लास बोगी में रैदासियों के साथ पहुंचे संत निरंजन दास यहां पहले से ही सैकड़ों की संख्या में सेवादार मौजूद थे। संत निरंजन दास के साथ 500 से ज्यादा एनआरआई सहित 2500 साधु-संत और अनुयायी पहुंचे। बाहर बसों से सीर के लिए रवाना हुए। कोच से संत निरंजन दास के यहां उतरते ही जयकारा लगाया गया। संत निरंजनदास ने सभी का अभिवादन किया। वहां से सुरक्षा घेरे में स्टेशन के बाहर लगे टेंट तक पहुंचे। ट्रेन में 20 स्लीपर बोगियां थीं। संत निरंजनदास भी अन्य लोगों की तरह स्लीपर क्लास में उनके साथ पहुंचे। फूलों से सजे थे वाहन संत निरंजन दास को फूलों से सुसज्जित वाहन में बैठाकर सीरगोवर्धन के लिए प्रस्थान किया गया। उनके साथ दर्जनों कारों व बसों में सवार भक्त जयकारा लगाते कैंट स्टेशन से मोहनसराय व डाफी होते संत रविदास मंदिर पहुंचे। यहां पर उनके इंतजार में हाथ जोड़कर खड़े भक्तों ने जयकारा लगाते हुए उनका स्वागत किया। मंदिर के प्रवेश द्वार पर संतों ने माल्यार्पण कर निरंजनदास महाराज का स्वागत किया। इसके पश्चात उन्होंने मंदिर में सद्गुरु रविदास का दर्शन-पूजन किया। बसों से पहुंचे हजारों भक्तों ने भी मंदिर में मत्था टेका। मंदिर का इतिहास 648 साल पहले संत रविदास का जन्म हुआ था। ट्रस्ट से जुड़े निरंजन दास चीमा ने बताया कि रैदासियों के गुरु डेरा संत सरवन दास जी महाराज ने इस मौजूदा मंदिर का निर्माण कराया था। 1965 के आषाढ़ मास में इसकी नींव रखी गई थी और 7 साल बाद यानी 1972 में यह संत रविदास का यह मंदिर बनकर तैयार हुआ। मंदिर निर्माण के बाद से ही संत रविदास के इस दर पर उनके जयंती के अवसर पर रैदासियों की भीड़ यहां लगने लगी। काशी का है दूसरा गोल्डन टेंपल मंदिर ट्रस्ट से जुड़े निरंजन दास चीमा ने बताया कि सोने के दीपक के अलावा यहां 130 किलो सोने की पालकी भी है। इसके अलावा 35 किलो सोने की छतरी,32 स्वर्ण कलश और शिखर पर भी सोना मढ़ा हुआ है। इतना ही नहीं मंदिर का गेट भी स्वर्ण मंडित है। मंदिर का द्वार भी स्वर्ण मंडित है कुल मिलाकर संत रविदास करोड़ो रुपये के सोने के मालिक है। विदेशों से अभी और पहुंचेंगे अनुयायी संत रविदास मंदिर के पास संत के सपनों का गांव सज गया है। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि अभी एनआरआई अनुयायी और पहुंचेंगे। उनके ठहरने की व्यवस्था कर ली गई है। बताया कि अमेरिका, लंदन, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, कनाडा, फ्रांस, थाईलैंड से भी अनुयायी पहुंचे हैं। इन्हीं देशों से और अनुयायी सोमवार को पहुंच जाएंगे। 12 फरवरी को लाखों की तादात में अनुयायी मत्था टेकेंगे। अस्थायी पुलिस चौकी खुली, बम निरोधक दस्ता भी तैनात रहेगा संत रविदास की जयंती के मद्देनजर सीरगोवर्धनपुर स्थित मेला क्षेत्र में रविवार को अस्थायी पुलिस चौकी खोल दी गई। साथ ही एक इंस्पेक्टर, दो पुरुष व दो महिला दरोगा, आठ सिपाही तैनात कर दिए गए। संपूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए 200 से ज्यादा सीसी कैमरे लगाए जा रहे है। इसके मद्देनजर मेला क्षेत्र में छह इंस्पेक्टर, 115 पुरुष दरोगा, 35 महिला दरोगा, 225 पुरुष सिपाही, 45 महिला सिपाही और दो कंपनी पीएसी के जवान तैनात किए जाएंगे। आग से सुरक्षा के उपाय के लिए दो फायर टेंडर लगाए जाएंगे। 11 फरवरी की शाम सभी को तैनात कर दिया जायेगा। संत मनदीप दास ने कहा – संत निरंजन दास के साथ बड़ी संख्या में देश विदेश के रैदासी पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने सभी को आमंत्रित भेजा है जो भी आना चाहेगा उसका स्वागत है गुरु महाराज का जन्म उत्सव है। उन्होंने कहा हमने ठहरने के लिए व्यवस्था की है लंगर लगातार चल रहा हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में हुल्लड़बाजों पर ट्रैफिक पुलिस का एक्शन:ओपन थार में झूमते का वीडियो इंटरनेट पर डाला,पुलिस घर ढूंढ ठोका चालान
लुधियाना में हुल्लड़बाजों पर ट्रैफिक पुलिस का एक्शन:ओपन थार में झूमते का वीडियो इंटरनेट पर डाला,पुलिस घर ढूंढ ठोका चालान पंजाब के लुधियाना में ट्रैफिक पुलिस लगातार हुल्लड़बाजों पर शिंकजा कस रही है। ओपन थार में कुछ युवकों को साउथ सिटी रोड पर ओपन थार गाड़ी में हुल्लड़ बाजी करना महंगा पड़ा गया। ट्रैफिक पुलिस ने थार के मालिक का घर ढूंढ पुलिस ने उसे चालान ठोका। युवकों द्वारा हुल्लड़बाजी की वीडियो ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के सामने आई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। वीडियो कुछ दिन पुरानी बताई जा रही है, जिसमें कुछ युवक थार गाड़ी से बाहर निकल कर चलती गाड़ी में हुल्लड़बाजी कर रहे है। वीडियो के बैकग्राउंड में कुछ गाने भी जोड़े गए है। ट्रैफिक पुलिस के जोन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रुपिंदर सिंह ने वीडियो सामने आने के बाद थार के नंबर के आधार पर उसका एड्रेस निकलवा कर युवक का डेंजरस ड्राइविंग, बिना सीट बेल्ट तथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के जुर्म में चालान किया है। युवक दुर्गापुरी, हैबोवाल के नजदीक का रहने वाला है। कारों की रेसिंग की भी हो चुकी वीडियो वायरल करीब 3 महीने पहले लुधियाना के साउथ सिटी पर ही कुछ युवकों द्वारा कारों की रेसिंग करवाए जाने की वीडियो भी सामने आई थी। वहीं हरगोबिंद नीला झंडा रोड के एक युवक के द्वारा थार कार पर पुलिस की लाइटिंग और हूटर बजाने पर भी एक्शन हुआ था। ट्रैफिक पुलिस ने विशेष तौर पर सोशल मीडिया सैल टीम बनाई हुई है जो लगातार फेसबुक व अन्य सोशल प्लेटफार्म पर नजर बनाए है। जो भी लोग यातायात नियमों की अवहेलना करते है उन पर पुलिस एक्शन ले रही है।
पंजाब में ASI ने आइसक्रीम खा रहे पुलिसकर्मियों को कुचला:नशे में कार से घसीटता हुआ ले गया आरोपी, एक की मौत, दूसरा गंभीर
पंजाब में ASI ने आइसक्रीम खा रहे पुलिसकर्मियों को कुचला:नशे में कार से घसीटता हुआ ले गया आरोपी, एक की मौत, दूसरा गंभीर पंजाब के लुधियाना में शनिवार-रविवार देर रात नशे में धुत ASI ने सड़क किनारे आइसक्रीम खा रहे PCR पर तैनात 2 पुलिस कर्मचारियों को कार से टक्कर मार दी। ASI दोनों को कार से करीब 15 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। कार के टायर के नीचे आने से एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे का पैर टूट गया। मृतक की पहचान हेड कॉन्स्टेबल आकाशदीप सिंह के रूप में हुई है। उनके साथी ASI सतनाम सिंह का DMC अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के तुरंत बाद पुलिस की टीम ने आरोपी बलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। थाना डिवीजन नंबर 2 में तैनात है आरोपी ASI
ASI बलविंदर सिंह थाना डिवीजन नंबर 2 में तैनात है। बीती रात करीब साढ़े 12 बजे वह जालंधर बाइपास से आ रहे थे। नशे की हालत में उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। उनकी चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने ASI बलविंदर सिंह का पीछा कर पकड़ लिया। सिविल ड्रेस में था आरोपी ASI
हादसे के समय वह सिविल ड्रेस में था। इसके बाद लोगों ने तुरंत सलेम टाबरी थाना पुलिस को सूचना दी। SHO जयदीप जाखड़ मौके पर पहुंचे। वहां आकाशदीप सिंह और सतनाम सिंह खून से लथपथ पड़े हुए थे। दोनों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद आकाशदीप सिंह को मृत घोषित कर दिया। वर्ष 2009 में पुलिस में भर्ती हुए
आकाशदीप सिंह के पिता अर्जुन सिंह ने बताया कि वह 3 बच्चों का पिता है। बड़ा बेटा आकाशदीप सिंह रात ड्यूटी पर था। आरोपी बलविंदर सिंह ने काफी शराब पी हुई थी। आरोपी ने कहा कि उसे पता ही नहीं चला कि हादसा कैसे हुआ। बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वह वर्ष 2009 में पंजाब पुलिस में भर्ती हुआ था और 2 बच्चों का पिता था।
पंजाब-हरियाणा में आज किसानों का ट्रैक्टर मार्च:MSP की कानूनी गारंटी की मांग, महीनों से प्रदर्शन जारी
पंजाब-हरियाणा में आज किसानों का ट्रैक्टर मार्च:MSP की कानूनी गारंटी की मांग, महीनों से प्रदर्शन जारी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर पिछले छह महीने से केंद्र सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसान संगठन गुरुवार को पंजाब और हरियाणा समेत देश के विभिन्न हिस्सों में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। ट्रैक्टर मार्च का नेतृत्व विभिन्न जिलों में किसान नेता करेंगे। इसके लिए किसान नेताओं की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। मार्च में किसान ट्रैक्टरों पर राष्ट्रीय ध्वज और किसानी झंडे दोनों लगाकर निकलेंगे। वहीं, पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शंभू बॉर्डर पर 11 बजे से शुरू होगा मार्च 13 फरवरी को फसलों के लिए एमएसपी की मांग को लेकर किसान दिल्ली के लिए निकले थे, लेकिन हरियाणा सरकार ने उन्हें शंभू बॉर्डर पर ही रोक दिया। तब से किसान वहीं बैठे हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसान शंभू बॉर्डर पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। सुबह 11 बजे वहां से मार्च शुरू होगा। इसके बाद मार्च ऊंचा दर बाबे नानक दा से वापस आकर शंभू धरना स्थल पर समाप्त होगा। वाघा बॉर्डर से अमृतसर तक निकालेंगे मार्च किसान नेता सरवन सिंह पंधेर अमृतसर में रहेंगे । वह वाघा बॉर्डर से अमृतसर तक ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और तीनों आपराधिक कानूनों की प्रतियां जलाएंगे। जबकि किसान सुरजीत सिंह फूल भगता मंडी, मनजीत सिंह रॉय होशियारपुर में मौजूद रहेंगे। सुखविंदर कौर मोर मंडी, सुखविंदर सिंह गिल जीरा तहसील और फिर डीसी ऑफिस फिरोजपुर। बलदेव सिंह जीरा की तरफ से जीरा में मोर्चा संभाला जाएगा। SC ने आंशिक रूप से रास्ता खोलने को कहा हरियाणा सरकार की तरफ से रास्ते बंद किए जाने के बाद से किसान शंभू बॉर्डर पर पंजाब साइड में पक्का मोर्चा लगाकर बैठे हैं। किसानों का कहना है जब रास्ता खुलेगा तो दिल्ली जाएंगे। वहीं, रोड बंद होने की वजह से लोगों को दिक्कत आ रही है। इसके बाद लोगों ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की शरण ली थी। अदालत ने हरियाणा सरकार को बॉर्डर खोलने का आदेश दिया था। लेकिन सरकार इस फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। सुप्रीम कोर्ट ने गत सुनवाई पर हरियाणा और पंजाब सरकार को आंशिक रूप से जरूरी वाहनों के लिए रास्ता खोलने के आदेश दिए थे। वहीं, इस मामले में अब अगली सुनवाई 22 अगस्त तय की गई है।