प्रयागराज महाकुंभ का आज 25वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 39 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। मौनी अमावस्या की रात संगम पर मची भगदड़ के बारे में जांच कर रही न्यायिक आयोग ने लोगों से जानकारी मांगी है। लोग अपनी जानकारी और शपथ पत्र 10 दिन के अंदर न्यायिक आयोग के लखनऊ में जनपथ मार्केट स्थित सचिवालय के कमरा नंबर 108, ई-मेल mahakumbhcommission@gmail.com और फोन नंबर 0522-2613568 पर दे सकते हैं। आज संगम में डुबकी लगाने के लिए कई VVIP महाकुंभ आ रहे हैं। हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी अपने परिवार और प्रतिनिधिमंडल के साथ संगम में स्नान करेंगे। इसके अलावा, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेना रेड्डी नल्लू, मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद, राज्यसभा सांसद अरुण सिंह सहित ओडिशा, झारखंड और मध्य प्रदेश के मंत्री और कई अन्य भी संगम में डुबकी और गंगा पूजन के लिए आ रहे हैं। बुधवार को पीएम मोदी ने महाकुंभ पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान सीएम योगी भी उनके साथ मौजूद रहे। बुधवार को साध्वी सत्यप्रिया गिरि को निरंजनी अखाड़े ने महामंडलेश्वर बनाया। 5 गुरुओं के सामने साध्वी सत्यप्रिया गिरि का पट्टा अभिषेक हुआ। प्रयागराज महाकुंभ का आज 25वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 39 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। मौनी अमावस्या की रात संगम पर मची भगदड़ के बारे में जांच कर रही न्यायिक आयोग ने लोगों से जानकारी मांगी है। लोग अपनी जानकारी और शपथ पत्र 10 दिन के अंदर न्यायिक आयोग के लखनऊ में जनपथ मार्केट स्थित सचिवालय के कमरा नंबर 108, ई-मेल mahakumbhcommission@gmail.com और फोन नंबर 0522-2613568 पर दे सकते हैं। आज संगम में डुबकी लगाने के लिए कई VVIP महाकुंभ आ रहे हैं। हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी अपने परिवार और प्रतिनिधिमंडल के साथ संगम में स्नान करेंगे। इसके अलावा, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेना रेड्डी नल्लू, मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद, राज्यसभा सांसद अरुण सिंह सहित ओडिशा, झारखंड और मध्य प्रदेश के मंत्री और कई अन्य भी संगम में डुबकी और गंगा पूजन के लिए आ रहे हैं। बुधवार को पीएम मोदी ने महाकुंभ पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान सीएम योगी भी उनके साथ मौजूद रहे। बुधवार को साध्वी सत्यप्रिया गिरि को निरंजनी अखाड़े ने महामंडलेश्वर बनाया। 5 गुरुओं के सामने साध्वी सत्यप्रिया गिरि का पट्टा अभिषेक हुआ। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
महाकुंभ का 25वां दिन, 39 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी:आज हरियाणा के CM परिवार के साथ आएंगे, मणिपुर के मुख्यमंत्री भी पहुंचेंगे
![महाकुंभ का 25वां दिन, 39 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी:आज हरियाणा के CM परिवार के साथ आएंगे, मणिपुर के मुख्यमंत्री भी पहुंचेंगे](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/05/comp-261-2_1738775880.gif)