महाकुंभ का 38वां दिन, 55 करोड़ ने स्नान किया:हाईवे से लेकर शहर की गलियां तक फुल, जगतगुरु बोले- दरोगा ने बदसलूकी की

महाकुंभ का 38वां दिन, 55 करोड़ ने स्नान किया:हाईवे से लेकर शहर की गलियां तक फुल, जगतगुरु बोले- दरोगा ने बदसलूकी की

महाकुंभ का आज 38वां दिन है। अब तक 55.50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। रात में शहर से लेकर हाईवे तक भीषण जाम लगा रहा। शहर की गलियां श्रद्धालुओं से भरी रहीं। आज महाराष्ट्र में शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे संगम स्नान करेंगे। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि सरकार ने भीड़ को देखते हुए महाकुंभ मेला मार्च तक बढ़ा दिया है। इस पर प्रयागराज के डीएम रविंद्र मंदार ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें। महाकुंभ मेले का जो शेड्यूल होता है, वह मुहूर्त के हिसाब से जारी होता है और पहले से तय होता है। 26 फरवरी को ही महाकुंभ का समापन होगा। DIG बोले- नई पार्किंग चिह्नित कर रहे हैं महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण ने कहा- मंगलवार को भी भीड़ ज्यादा रही। पुलिस ने भीड़ को अच्छे से मैनेज किया। कहीं कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। ट्रैफिक की स्थिति भी अच्छी रही। हमारी पार्किंग सभी एक्टिवेटेड हैं। आगामी स्नान को देखते हुए नई पार्किंग चिह्नित की जा रही हैं। उन्हें भी जल्दी ही एक्टिवेट किया जाएगा। हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो। दरोगा ने जगतगुरु से की बदसलूकी, आज अफसरों से शिकायत करेंगे जगतगुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य महाराज ने सेक्टर-11 के साधु कुटी थाना के दरोगा रमेश चंद्र पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। ADG और IG से कार्रवाई की मांग की है। जगतगुरु ने बताया- उनका शिविर सेक्टर-11 के साधु कुटी मार्ग के बगल लगा हुआ है। जब भी उनकी गाड़ी शिविर के लिए आती-जाती है, तब एसओ रामचंद्र और दरोगा तिवारी रोककर दुर्व्यवहार करते हैं। जबकि पूरा सेक्टर और सड़कें खाली पड़ी हैं। लोगों को आने-जाने नहीं दे रहे हैं। शांडिल्य महाराज की मंगलवार को पुलिस से कहासुनी भी हुई, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर लाइव आ गए। उन्होंने बताया, दरोगा गाड़ी रोकने के बाद दुर्व्यवहार करते हुए गलत तरीके से बात करते हैं। आज, बुधवार को एडीजी, आईजी से मिलकर संबंधित दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। संगम स्टेशन 26 और स्कूल 20 फरवरी तक बंद
भीड़ के चलते दारागंज स्थित संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। महाकुंभ में तैनात अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इंटरमीडिएट तक के स्कूल 20 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं। 10 किमी पैदल चलना पड़ेगा, VVIP पास रद्द
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन भी संगम से 10-12 किमी पहले बनाई गई पार्किंग में रोके जा रहे हैं। यहां से शटल बस की व्यवस्था की गई है। आगे के रास्ते पैदल चल रहे श्रद्धालुओं से भरे हैं। ऐसे में शटल बस अगर जा भी रही है, तो जाम में रेंग रही है।
ट्रेन से जा रहे हैं, तो स्टेशन से लोगों को पैदल जाना पड़ रहा है। पार्किंग और स्टेशन से करीब 10 से 15 किमी की दूरी लोगों का पैदल तय करनी पड़ रही है। VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं। एक दिन पहले क्या हुआ था?
सिंगर शान, एक्ट्रेस संचिता बसु, एक्ट्रेस जूही चावला, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, राज्यसभा सांसद डॉ. के. लक्ष्मण, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, हरियाणा सरकार में मंत्री विपुल गोयल ने संगम में डुबकी लगाई। पूरा शहर जाम की चपेट में रहा। हाईवे पर गाड़ियों की लंबी लाइन रही। शहर की गलियां श्रद्धालुओं से भरी रहीं। संगम में भी नावों का जाम लगा था। महाकुंभ का आज 38वां दिन है। अब तक 55.50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। रात में शहर से लेकर हाईवे तक भीषण जाम लगा रहा। शहर की गलियां श्रद्धालुओं से भरी रहीं। आज महाराष्ट्र में शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे संगम स्नान करेंगे। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि सरकार ने भीड़ को देखते हुए महाकुंभ मेला मार्च तक बढ़ा दिया है। इस पर प्रयागराज के डीएम रविंद्र मंदार ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें। महाकुंभ मेले का जो शेड्यूल होता है, वह मुहूर्त के हिसाब से जारी होता है और पहले से तय होता है। 26 फरवरी को ही महाकुंभ का समापन होगा। DIG बोले- नई पार्किंग चिह्नित कर रहे हैं महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण ने कहा- मंगलवार को भी भीड़ ज्यादा रही। पुलिस ने भीड़ को अच्छे से मैनेज किया। कहीं कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। ट्रैफिक की स्थिति भी अच्छी रही। हमारी पार्किंग सभी एक्टिवेटेड हैं। आगामी स्नान को देखते हुए नई पार्किंग चिह्नित की जा रही हैं। उन्हें भी जल्दी ही एक्टिवेट किया जाएगा। हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो। दरोगा ने जगतगुरु से की बदसलूकी, आज अफसरों से शिकायत करेंगे जगतगुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य महाराज ने सेक्टर-11 के साधु कुटी थाना के दरोगा रमेश चंद्र पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। ADG और IG से कार्रवाई की मांग की है। जगतगुरु ने बताया- उनका शिविर सेक्टर-11 के साधु कुटी मार्ग के बगल लगा हुआ है। जब भी उनकी गाड़ी शिविर के लिए आती-जाती है, तब एसओ रामचंद्र और दरोगा तिवारी रोककर दुर्व्यवहार करते हैं। जबकि पूरा सेक्टर और सड़कें खाली पड़ी हैं। लोगों को आने-जाने नहीं दे रहे हैं। शांडिल्य महाराज की मंगलवार को पुलिस से कहासुनी भी हुई, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर लाइव आ गए। उन्होंने बताया, दरोगा गाड़ी रोकने के बाद दुर्व्यवहार करते हुए गलत तरीके से बात करते हैं। आज, बुधवार को एडीजी, आईजी से मिलकर संबंधित दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। संगम स्टेशन 26 और स्कूल 20 फरवरी तक बंद
भीड़ के चलते दारागंज स्थित संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। महाकुंभ में तैनात अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इंटरमीडिएट तक के स्कूल 20 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं। 10 किमी पैदल चलना पड़ेगा, VVIP पास रद्द
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन भी संगम से 10-12 किमी पहले बनाई गई पार्किंग में रोके जा रहे हैं। यहां से शटल बस की व्यवस्था की गई है। आगे के रास्ते पैदल चल रहे श्रद्धालुओं से भरे हैं। ऐसे में शटल बस अगर जा भी रही है, तो जाम में रेंग रही है।
ट्रेन से जा रहे हैं, तो स्टेशन से लोगों को पैदल जाना पड़ रहा है। पार्किंग और स्टेशन से करीब 10 से 15 किमी की दूरी लोगों का पैदल तय करनी पड़ रही है। VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं। एक दिन पहले क्या हुआ था?
सिंगर शान, एक्ट्रेस संचिता बसु, एक्ट्रेस जूही चावला, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, राज्यसभा सांसद डॉ. के. लक्ष्मण, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, हरियाणा सरकार में मंत्री विपुल गोयल ने संगम में डुबकी लगाई। पूरा शहर जाम की चपेट में रहा। हाईवे पर गाड़ियों की लंबी लाइन रही। शहर की गलियां श्रद्धालुओं से भरी रहीं। संगम में भी नावों का जाम लगा था।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर