महाकुंभ का आज 7वां दिन है। सुबह 8 बजे तक 17 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अब तक 7.72 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। मेला क्षेत्र के सेक्टर-6 में बालू को JCB से बराबर किया जा रहा था, तभी लाल कपड़े में लपेटा नवजात लड़के का शव मिला। इसके बाद काम रोक दिया गया। पुलिस के मुताबिक, शव करीब 10 दिन पुराना है। वहीं, रात 10 बजे महाकुंभ में बम की सूचना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में बम की सूचना पर फोर्स मौके पर पहुंची। छानबीन के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। आज CM योगी करीब 5 घंटे महाकुंभ में रहेंगे। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी महाकुंभ में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की संगोष्ठी में शामिल होंगे। वह परिवार के साथ 6 दिन अवधेशानंद गिरि के शिविर में निवास करेंगे। योगी आज महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक और मौनी अमावस्या अमृत स्नान की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वह शंकराचार्य समेत अन्य संतों से मिलेंगे। पर्यटन प्रदर्शनी, ODOP, वॉक थ्रू गैलरी, पुलिस गैलरी, संविधान गैलरी को देखेंगे। महाकुंभ की 3 तस्वीरें महाकुंभ से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए… महाकुंभ का आज 7वां दिन है। सुबह 8 बजे तक 17 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अब तक 7.72 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। मेला क्षेत्र के सेक्टर-6 में बालू को JCB से बराबर किया जा रहा था, तभी लाल कपड़े में लपेटा नवजात लड़के का शव मिला। इसके बाद काम रोक दिया गया। पुलिस के मुताबिक, शव करीब 10 दिन पुराना है। वहीं, रात 10 बजे महाकुंभ में बम की सूचना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में बम की सूचना पर फोर्स मौके पर पहुंची। छानबीन के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। आज CM योगी करीब 5 घंटे महाकुंभ में रहेंगे। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी महाकुंभ में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की संगोष्ठी में शामिल होंगे। वह परिवार के साथ 6 दिन अवधेशानंद गिरि के शिविर में निवास करेंगे। योगी आज महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक और मौनी अमावस्या अमृत स्नान की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वह शंकराचार्य समेत अन्य संतों से मिलेंगे। पर्यटन प्रदर्शनी, ODOP, वॉक थ्रू गैलरी, पुलिस गैलरी, संविधान गैलरी को देखेंगे। महाकुंभ की 3 तस्वीरें महाकुंभ से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
HMPV संक्रमण से यूपी में नहीं हुई कोई मौत, बलरामपुर अस्पताल ने बयान जारी कर बताई असली वजह
HMPV संक्रमण से यूपी में नहीं हुई कोई मौत, बलरामपुर अस्पताल ने बयान जारी कर बताई असली वजह <p style=”text-align: justify;”><strong>HMPV News:</strong> उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित बलरामपुर अस्पताल में एक महिला की मौते के संदर्भ में दावा किया कि अमुक का निधन hmpv वायरस के चलते हुआ है. अब इस पर अस्पताल ने बयान जारी किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बलरामपुर अस्पताल ने कहा कि आज दिनांक- 16 जनवरी 2025 को प्रकाशित खबर hmpv संक्रमित हुई महिला की मौत खबर के सम्बन्ध में बताना है कि बलरामपुर चिकित्सालय में भर्ती 60 वर्षीय महिला उषा शर्मा, पत्नी राम अधार, निवासी राजेन्द्र नगर, लखनऊ 05.01.2025 को खांसी, हल्का बुखार एवं शाटनेस ऑफ ब्रेथ सांस में तकलीफ के कारण अपोलो अस्पताल में भर्ती हुई थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अस्पताल ने कहा- रिपोर्ट पाई गई निगेटिव</strong><br />इलाज के दौरान hmpv पॉजटिव होने की बात कही गयी थी. मरीज दिनांक 07.05.2025 को अपोलो अस्पताल से LAMA हो गयी थी. तत्पशचात् दिनांक 07.01.2025 को चरक अस्पताल में भर्ती हुई.चरक अस्पताल द्वारा मरीज उषा शर्मा को 08.01.2025 को kgmu रिफर किया गया था फिर KGMU से बलरामपुर चिकित्सालय को रिफर किया गया. 2- दिनांक – 08.01.2025 को रोगी उषा शर्मा रात्रि 9.:40 बजे सांस में परेशानी एवं कमजोरी एवं Viral Pneumonitis/AKI/ Type 2 DM/HTN/Hypothyroidsim Old TB History भर्ती हुई. रोगी के सैम्पल KGMU माइकोबायलोजी लैब को भेजे गये जहाँ से उनकी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अस्पताल ने कहा कि दिनांक- 12.01.2025 को रात्रि 1:45 बजे मरीज को झटके आये, उल्टी हुई और मरीज बेहोश हो गयी. तुरन्त ही मरीज को आई०सी०यू० में शिफ्ट किया गया, और वहाँ पर मरीज का विधिवत इलाज किया परन्तु दिनांक- 13.01.2025 को दोपहर में 12:05 मिनट पर मरीज की मृत्यु हो गयी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अस्पताल के अनुसार मरीज की मृत्यु उपरोक्त बीमारियों के अलावा seizure episode, Aspiration Pneumonitis, hypokalemia व Heart Failure के कारण हुई.</p>
Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल-प्रवेश वर्मा की पत्नी की 5 सालों में कितनी बढ़ी संपत्ति? जानें डिटेल
Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल-प्रवेश वर्मा की पत्नी की 5 सालों में कितनी बढ़ी संपत्ति? जानें डिटेल <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election 2025:</strong> नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश शर्मा और आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने के साथ उन्होंने जो हलफनामा दायर किया है अब उसकी जानकारी सामने आ गई है. प्रवेश वर्मा और अरविंद केजरीवाल ने क्या कुछ कहा है. अपने इस हलफनामें में चलिए आपको बताते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रवेश वर्मा के हलफनामे के मुताबिक उनकी आय में कई गुना बढ़ोतरी हुई है. साल 2019-20 में आयकर रिटर्न में प्रवेश वर्मा ने अपनी आय 92 लाख 94 हज़ार 980 रुपयेदिखाई थी. वहीं, अब यह बढ़कर 2023-24 में 19 करोड़ 68 लाख 34 हजार 100 रु हो गई है. हालांकि आय सिर्फ प्रवेश वर्मा की नहीं बल्कि उनकी पत्नी स्वाति सिंह की भी बढ़ी है. साल 2019-20 के दौरान दिखाए गए आयकर रिटर्न में प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह की आय 5 लाख 35 हजार 570 रुपये थी, जो कि साल 2023 24 में बढ़कर 91 लाख 99 हजार 560 रुपये पहुंच गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रवेश वर्मा की पत्नी की संपत्ति भी बढ़ी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रवेश वर्मा के हलफ़्रनामे के मुताबिक उन पर कुछ मुकदमे जरूर दर्ज है लेकिन किसी में उनको दोषी नहीं ठहराया गया है. हलफनामे के मुताबिक प्रवेश वर्मा के पास 2,20,000 रुपए नगद है तो 1 करोड़ 28 लाख से ज्यादा बैंक खाते में है , साथ ही 52 करोड़ 75 लाख से ज्यादा शेयर, बॉन्ड और म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट किया हुआ है. वहीं उनकी पत्नी स्वाति सिंह के पास ₹50,000 नगद वहीं 42 लाख बैंक खाते में हैं. वहीं स्वाती के पास 16 करोड़ 55 लाख से ज्यादा शेयर, बांड और म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट किया हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>केजरीवाल के हलफनामे में संपत्ति का खुलासा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल के हलफनामे मुताबिक उनकी कुल चल संपत्ति 3.46 लाख रुपये है. साथ ही अचल संपत्ति 1 करोड़ 70 लाख रुपये है. यानी अरविंद केजरीवाल की कुल संपत्ति 1 करोड़ 73 लाख 46 हजार 848 रुपये है. केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की कुल संपत्ति- 3 करोड़ 39 लाख 655 रूपये है. जिसमें से कुल चल संपत्ति 1 करोड़ 89 लाख 655 रूपये और अचल संपत्ति- 1 करोड़ 50 लाख रूपये है.<br /><br /><strong>केजरीवाल की पत्नी की आय में भी बढ़ोतरी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही 2019-20 में अरविंद केजरीवाल ने अपनी आय 1 लाख 57 हजार 823 रुपये बताई थी, जो 2023-24 में बढ़कर 7 लाख 21 हजार 530 हो गई है. वहीं उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की आय 2019-20 में 10 लाख 47 हजार 880 रु थी जो 2023-24 में बढ़कर 14 लाख 10 हजार 740 हो गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली में फिर लागू हुआ GRAP 4, किस पर लगा बैन, कैसे चलेंगे स्कूल? जानें पूरी डिटेल” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/grap-4-imposed-in-delhi-ncr-know-restrictions-schools-vehicles-delhi-ari-pollution-aqi-2863820″ target=”_self”>दिल्ली में फिर लागू हुआ GRAP 4, किस पर लगा बैन, कैसे चलेंगे स्कूल? जानें पूरी डिटेल</a></strong></p>
हिमाचल के शिक्षा विभाग का कारनामा:B.Sc-M.Sc पास टीचर को 8450 रुपए; 10वीं पास चौकीदार को 10630 मानदेय, सोशल मीडिया पर घिरा
हिमाचल के शिक्षा विभाग का कारनामा:B.Sc-M.Sc पास टीचर को 8450 रुपए; 10वीं पास चौकीदार को 10630 मानदेय, सोशल मीडिया पर घिरा सोशल मीडिया पर इन दिनों हिमाचल का शिक्षा विभाग खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, चंबा जिला के भरमौर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय द्वारा एक समाचार पत्र में विज्ञापन दिया गया, जिसमें एक पार्ट टाइम टीचर और एक चौकीदार के लिए आवेदन मांगे गए। इसमें टीचर को 8450 रुपए मानदेय और चौकीदार को 10630 रुपए मानदेय देने की बात कही गई है। पार्ट टाइम टीचर के लिए बीएससी, एमएससी, बीएड के साथ टेट परीक्षा (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) पास होना अनिवार्य किया गया है, जबकि चपड़ासी के लिए 10वीं पास की शर्त लगाई है। चौकीदार को टीचर से 2180 रुपए ज्यादा मानदेय टीचर को चौकीदार की तुलना में 2180 रुपए कम मानदेय देने की बात विज्ञापन में कही गई है। इसे लेकर लोग सोशल मीडिया में शिक्षा विभाग पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। विभाग का यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे बेरोजगारों के साथ मजाक बता रहे हैं। न्यूनतम मानदेय भी नहीं दिया जा रहा पार्ट टाइम टीचर के साथ साथ चौकीदार दोनों को न्यूनतम मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है। हिमाचल में न्यूनतम दिहाड़ी 400 रुपए है। इस हिसाब से कम से कम 12 हजार रुपए मानदेय अनिवार्य रूप से होना चाहिए। मगर शिक्षा विभाग के इस विज्ञापन के अनुसार, न तो टीचर और न ही चौकीदार को न्यूनतम मानदेय दिया जा रहा है। डिप्टी डायरेक्टर बोले-टीचर पार्ट टाइम, इसलिए कम मानदेय इसे लेकर चंबा के डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन पीएल चड़क ने बताया कि टीचर पार्ट टाइम है, जबकि चौकीदार फुल टाइम रखा जाना है। इसलिए टीचर का मानदेय कम है और चौकीदार का ज्यादा है। हैरानी इस बात की है कि इस साल के शुरुआत में भी सरकार ने पार्ट टाइम भर्तियों की बात कही थी। तब बेरोजगारों के विरोध के बाद सरकार ने यह फैसला वापस ले लिया था। मगर अब शिक्षा विभाग का यह विज्ञापन कई सवाल खड़े कर रहा है। हिमाचल हाईकोर्ट भी कई बार ऐसी भर्तियों पर आपत्ति जता चुका है।