प्रयागराज महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला बिहार के पूर्णिया से पकड़ा गया है। आरोपी 11वीं का छात्र है। पूछताछ में सामने आया है कि दोस्त को फंसाने के लिए पूरी साजिश रची। उसका कुछ दिन पहले दोस्त से झगड़ा हो गया। उसे फंसाने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और धमकी भरा पोस्ट शेयर कर दिया। यूपी पुलिस की 3 टीमें आरोपी पकड़कर प्रयागराज ले आ रही है। लिखा था- महाकुंभ में 1000 हिंदुओं को मारेंगे
छात्र ने 31 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर नसर पठान नाम की ID से धमकी दी थी। लिखा था- ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे। उसी दिन विपिन गौर नाम के युवक ने पोस्ट को डायल-112 यूपी पुलिस को टैग करते हुए री-पोस्ट किया। स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। लखनऊ के यूपी-112 मुख्यालय के ऑपरेशन कमांडर अरविंद कुमार नैन ने पुलिस महानिदेशक अभिसूचना (लखनऊ), अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था (लखनऊ), अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा (लखनऊ), अपर पुलिस महानिदेशक ATS (लखनऊ) और SSP कुंभ को लेटर भेजा और जांच करने को कहा। 3 टीमें जांच के लिए लगाई गई थीं
महाकुंभ मेला कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई। आरोपी को पकड़ने के लिए 3 टीमें लगाई गईं। सर्विलांस, IP एड्रेस ट्रेस करने पर पता चला कि जिस नंबर से यह ID बनाई गई। वह बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर शहीदगंज का है। फिर तीन टीमें बिहार पहुंचीं। बिहार पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया। पन्नू की तरफ से मिल चुकी है धमकी, पढ़िए… इससे पहले, 24 दिसंबर को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पीलीभीत में 3 खालिस्तानियों के एनकाउंटर का बदला लेने की धमकी दी थी। वीडियो जारी कर कहा था- महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। वीडियो में वह पीलीभीत में मारे गए खालिस्तानी आतंकियों को निर्दोष बता रहा। मृतकों के परिजन को 5-5 लाख की मदद के साथ ही अलग खालिस्तान बनाने का भी राग अलाप रहा। अब महाकुंभ की सुरक्षा को भी जानें
प्रयागराज महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत 13 जनवरी, 2025 से होगी। पूरा मेला 4 हजार हेक्टेयर (15,840 बीघा) में बस रहा। पहली बार 13 किलोमीटर लंबा रिवर फ्रंट बन रहा है। कुंभ के इस मेले में सुरक्षा पर विशेष फोकस किया गया है। पूरे मेले को 25 सेक्टर में बांटा गया है। इसी आधार पर कुल 56 थाने और 144 चौकियां बनाई गई हैं। इसमें 18479 पुरुष पुलिसकर्मी, 1378 महिला पुलिसकर्मी और 1405 ट्रैफिक पुलिस वाले तैनात होंगे। सशस्त्र पुलिसकर्मियों की संख्या 1158 होगी। मेले में 146 घुड़सवार पुलिसकर्मी भी होंगे। 340 जल पुलिस कर्मी संगम और आसपास के घाट पर तैनात रहेंगे। 13,965 होम गार्ड्स की भी तैनाती होगी। मेले में किसी तरह की अराजकता या फिर साजिश को नाकाम करने के लिए LIU के 510 जवानों की तैनाती होगी। 2013 के महाकुंभ में 22,998 पुलिसकर्मियों की तैनाती थी। 2019 के अर्ध कुंभ में 27,550 पुलिसकर्मी तैनात थे। ……………………. ये खबर भी पढ़ें : महाकुंभ में माफिया अतीक के बैनर-पोस्टर लगे: राष्ट्रीय हिंदू दल का ऐलान- हत्या करके प्रयागराज को पवित्र किया, तीनों हत्यारोपी देवदूत हैं प्रयागराज में 13 जनवरी से होने जा रहे सबसे बड़े धार्मिक मेला महाकुंभ में अब माफिया अतीक अहमद की एंट्री हो गई है। अतीक भले ही मर चुका हो, लेकिन उसकी चर्चा से मेला भी अछूता नहीं रहा। राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन पांडेय ने महाकुंभ में संगम तट पर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बैनर-पोस्टर लगवा दिए। बैनर-पोस्टर में अतीक की हत्या के तीनों आरोपियों को देवदूत बताया गया है। पढ़ें पूरी खबर… प्रयागराज महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला बिहार के पूर्णिया से पकड़ा गया है। आरोपी 11वीं का छात्र है। पूछताछ में सामने आया है कि दोस्त को फंसाने के लिए पूरी साजिश रची। उसका कुछ दिन पहले दोस्त से झगड़ा हो गया। उसे फंसाने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और धमकी भरा पोस्ट शेयर कर दिया। यूपी पुलिस की 3 टीमें आरोपी पकड़कर प्रयागराज ले आ रही है। लिखा था- महाकुंभ में 1000 हिंदुओं को मारेंगे
छात्र ने 31 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर नसर पठान नाम की ID से धमकी दी थी। लिखा था- ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे। उसी दिन विपिन गौर नाम के युवक ने पोस्ट को डायल-112 यूपी पुलिस को टैग करते हुए री-पोस्ट किया। स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। लखनऊ के यूपी-112 मुख्यालय के ऑपरेशन कमांडर अरविंद कुमार नैन ने पुलिस महानिदेशक अभिसूचना (लखनऊ), अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था (लखनऊ), अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा (लखनऊ), अपर पुलिस महानिदेशक ATS (लखनऊ) और SSP कुंभ को लेटर भेजा और जांच करने को कहा। 3 टीमें जांच के लिए लगाई गई थीं
महाकुंभ मेला कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई। आरोपी को पकड़ने के लिए 3 टीमें लगाई गईं। सर्विलांस, IP एड्रेस ट्रेस करने पर पता चला कि जिस नंबर से यह ID बनाई गई। वह बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर शहीदगंज का है। फिर तीन टीमें बिहार पहुंचीं। बिहार पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया। पन्नू की तरफ से मिल चुकी है धमकी, पढ़िए… इससे पहले, 24 दिसंबर को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पीलीभीत में 3 खालिस्तानियों के एनकाउंटर का बदला लेने की धमकी दी थी। वीडियो जारी कर कहा था- महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। वीडियो में वह पीलीभीत में मारे गए खालिस्तानी आतंकियों को निर्दोष बता रहा। मृतकों के परिजन को 5-5 लाख की मदद के साथ ही अलग खालिस्तान बनाने का भी राग अलाप रहा। अब महाकुंभ की सुरक्षा को भी जानें
प्रयागराज महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत 13 जनवरी, 2025 से होगी। पूरा मेला 4 हजार हेक्टेयर (15,840 बीघा) में बस रहा। पहली बार 13 किलोमीटर लंबा रिवर फ्रंट बन रहा है। कुंभ के इस मेले में सुरक्षा पर विशेष फोकस किया गया है। पूरे मेले को 25 सेक्टर में बांटा गया है। इसी आधार पर कुल 56 थाने और 144 चौकियां बनाई गई हैं। इसमें 18479 पुरुष पुलिसकर्मी, 1378 महिला पुलिसकर्मी और 1405 ट्रैफिक पुलिस वाले तैनात होंगे। सशस्त्र पुलिसकर्मियों की संख्या 1158 होगी। मेले में 146 घुड़सवार पुलिसकर्मी भी होंगे। 340 जल पुलिस कर्मी संगम और आसपास के घाट पर तैनात रहेंगे। 13,965 होम गार्ड्स की भी तैनाती होगी। मेले में किसी तरह की अराजकता या फिर साजिश को नाकाम करने के लिए LIU के 510 जवानों की तैनाती होगी। 2013 के महाकुंभ में 22,998 पुलिसकर्मियों की तैनाती थी। 2019 के अर्ध कुंभ में 27,550 पुलिसकर्मी तैनात थे। ……………………. ये खबर भी पढ़ें : महाकुंभ में माफिया अतीक के बैनर-पोस्टर लगे: राष्ट्रीय हिंदू दल का ऐलान- हत्या करके प्रयागराज को पवित्र किया, तीनों हत्यारोपी देवदूत हैं प्रयागराज में 13 जनवरी से होने जा रहे सबसे बड़े धार्मिक मेला महाकुंभ में अब माफिया अतीक अहमद की एंट्री हो गई है। अतीक भले ही मर चुका हो, लेकिन उसकी चर्चा से मेला भी अछूता नहीं रहा। राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन पांडेय ने महाकुंभ में संगम तट पर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बैनर-पोस्टर लगवा दिए। बैनर-पोस्टर में अतीक की हत्या के तीनों आरोपियों को देवदूत बताया गया है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर