‘महाकुंभ में भूखे प्यासे लोग, कई किमी लंबा जाम…’, अखिलेश यादव ने उठाए सरकार पर कई सवाल

‘महाकुंभ में भूखे प्यासे लोग, कई किमी लंबा जाम…’, अखिलेश यादव ने उठाए सरकार पर कई सवाल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Akhilesh Yadav On Maha Kumbh 2025:</strong> प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है जिससे पूरे शहर की व्यवस्था चरमरा गई है. लोग कई किमी तक पैदल चलते हुए रहे हैं. कुंभ नगर आने वाले तमाम रास्तों पर कई किमी लंबा जाम लग गया है. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार सवाल उठा रहे हैं. अखिलेश यादव ने सोमवार सुबह से एक के बाद एक कई पोस्ट कर महाकुंभ में तीर्थयात्रियों को होने वाली समस्याओं को लेकर सवाल खड़े किए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा अध्यक्ष ने अपनी पहली पोस्ट में लिखा- ‘प्रयागराज में चतुर्दिक जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्ज़ी मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीज़ल. इससे प्रयागराज व महाकुंभ परिसर तथा प्रयागराज आने-जानेवाले मार्गों पर फंसे करोड़ों भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर होती जा रही है. ये एक अति गंभीर स्थिति है. जैसे राज्यों में सांविधानिक तंत्र फेल हो जाने पर कमान किसी और को दे दी जाती है वैसे ही महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का अंबार देखते हुए किस योग्य व्यक्ति को शासन की कमान दे दी जाए. अयोग्य लोग झूठा प्रचार कर सकते हैं, सच्ची व्यवस्था नहीं.’&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>प्रयागराज महाकुंभ अपडेट: <br /><br />जाम में फँसे लोग अपने वाहनों में क़ैद घंटों से क़ैद हैं। <br /><br />दैनंदिनी ज़रूरतों के लिए महिलाओं तक के लिए कोई स्थान नहीं है। <br /><br />जो लोग रास्तों में बेसुध हो रहे हैं, उनकी देखभाल का कोई इंतजाम नहीं है। <br /><br />श्रद्धालुओं के मोबाइल फ़ोन की बैटरी ख़त्म हो गयी है,&hellip;</p>
&mdash; Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) <a href=”https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1888810919897264598?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 10, 2025</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घंटों से जाम में फंसे हैं लाखों लोग</strong><br />सपा अध्यक्ष ने इस दौरान भीषण जाम को लेकर भी सवाल खड़े किए और कहा कि ‘महाकुंभ जाम में फँसे लोग अपने वाहनों में घंटों से क़ैद हैं. दैनंदिनी ज़रूरतों के लिए महिलाओं तक के लिए कोई स्थान नहीं है. जो लोग रास्तों में बेसुध हो रहे हैं, उनकी देखभाल का कोई इंतजाम नहीं है. श्रद्धालुओं के मोबाइल फ़ोन की बैटरी ख़त्म हो गयी है, जिससे उनका अपने लोगों से संपर्क टूट गया है. संपर्क और सूचना के अभाव में लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालातों पर काबू पाने के लिए कोई जिम्मेदार मंत्री या व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहा है. मुख्यमंत्री तो पूरी तरह से नाकाम साबित हो ही चुके हैं साथ ही प्रयागराज से संबंधित उपमुख्यमंत्री और कई जानेमाने मंत्रीगण नदारद हैं. जिन्हें जनता के बीच होना चाहिए था वो घरों में बैठे हैं. जो सिपाही, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी या सफ़ाईकर्मी दिनरात निष्ठापूर्वक भूखे-प्यासे डटे हैं, उनके भोजन पानी की कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है. अधिकारी कमरों में बैठकर आदेश तो दे रहे हैं लेकिन ज़मीन पर नहीं उतर रहे हैं.’&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाकुंभ में गंदगी को लेकर घेरा</strong><br />अखिलेश यादव ने आगे कहा- ‘प्रयागराज के नगरवासियों को गंदगी, जाम और महंगाई के सिवा कुछ भी नहीं मिला है. सुनने में आया है कि अब भाजपाई श्रद्धालुओं पर ही ये आरोप लगा रहे हैं कि जब पता है कि हर तरफ़ बद इंतज़ामी फैल गयी है कि तो श्रद्धालु आ ही क्यों रहे हैं. कोई प्रदेश में हादसे के मारे लोगों को अपने हाल पर छोड़कर दूसरे प्रदेश में समारोह में शामिल हो रहा है कोई विदेश चला जा रहा है, श्रद्धालुओं का पुरसाहाल कोई है क्या?</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Prayagraj, Uttar Pradesh: Severe traffic jams have disrupted the Prayagraj Mahakumbh for two days, with devotees stuck for hours. Despite sealed entry points, the entire city remains congested, affecting both road and train travel <a href=”https://t.co/OWS9jMiILs”>pic.twitter.com/OWS9jMiILs</a></p>
&mdash; IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1888816146490470724?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 10, 2025</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>सपा अध्यक्ष ने इस दौरान महाकुंभ में गंदगी को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े और एक वीडियो शेयर करते हुए सफाई के उचित इंतजाम नहीं होने का दावा किया. उन्होंने लिखा- संगम के मुख्य नहान स्थान पर हर तरफ़ फैली अपरंपार गंदगी की सफ़ाई का इंतज़ाम तुरंत किया जाए. ये गंदगी स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों तरह से बहुत हानिकारक है. इससे महाकुंभ की पवित्र-पावन छवि भी दूषित और धूमिल हो रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ayodhya-ram-mandir-devotee-gathered-in-large-number-returning-from-mahakumbh-2881210″>अयोध्या में फिर उमड़ा भक्तों का सैलाब, महाकुंभ से बड़ी संख्या में रामलला के दर्शनों को आ रहे श्रद्धालु</a></strong>&nbsp;<br /><br /></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Akhilesh Yadav On Maha Kumbh 2025:</strong> प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है जिससे पूरे शहर की व्यवस्था चरमरा गई है. लोग कई किमी तक पैदल चलते हुए रहे हैं. कुंभ नगर आने वाले तमाम रास्तों पर कई किमी लंबा जाम लग गया है. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार सवाल उठा रहे हैं. अखिलेश यादव ने सोमवार सुबह से एक के बाद एक कई पोस्ट कर महाकुंभ में तीर्थयात्रियों को होने वाली समस्याओं को लेकर सवाल खड़े किए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा अध्यक्ष ने अपनी पहली पोस्ट में लिखा- ‘प्रयागराज में चतुर्दिक जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्ज़ी मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीज़ल. इससे प्रयागराज व महाकुंभ परिसर तथा प्रयागराज आने-जानेवाले मार्गों पर फंसे करोड़ों भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर होती जा रही है. ये एक अति गंभीर स्थिति है. जैसे राज्यों में सांविधानिक तंत्र फेल हो जाने पर कमान किसी और को दे दी जाती है वैसे ही महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का अंबार देखते हुए किस योग्य व्यक्ति को शासन की कमान दे दी जाए. अयोग्य लोग झूठा प्रचार कर सकते हैं, सच्ची व्यवस्था नहीं.’&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>प्रयागराज महाकुंभ अपडेट: <br /><br />जाम में फँसे लोग अपने वाहनों में क़ैद घंटों से क़ैद हैं। <br /><br />दैनंदिनी ज़रूरतों के लिए महिलाओं तक के लिए कोई स्थान नहीं है। <br /><br />जो लोग रास्तों में बेसुध हो रहे हैं, उनकी देखभाल का कोई इंतजाम नहीं है। <br /><br />श्रद्धालुओं के मोबाइल फ़ोन की बैटरी ख़त्म हो गयी है,&hellip;</p>
&mdash; Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) <a href=”https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1888810919897264598?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 10, 2025</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घंटों से जाम में फंसे हैं लाखों लोग</strong><br />सपा अध्यक्ष ने इस दौरान भीषण जाम को लेकर भी सवाल खड़े किए और कहा कि ‘महाकुंभ जाम में फँसे लोग अपने वाहनों में घंटों से क़ैद हैं. दैनंदिनी ज़रूरतों के लिए महिलाओं तक के लिए कोई स्थान नहीं है. जो लोग रास्तों में बेसुध हो रहे हैं, उनकी देखभाल का कोई इंतजाम नहीं है. श्रद्धालुओं के मोबाइल फ़ोन की बैटरी ख़त्म हो गयी है, जिससे उनका अपने लोगों से संपर्क टूट गया है. संपर्क और सूचना के अभाव में लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालातों पर काबू पाने के लिए कोई जिम्मेदार मंत्री या व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहा है. मुख्यमंत्री तो पूरी तरह से नाकाम साबित हो ही चुके हैं साथ ही प्रयागराज से संबंधित उपमुख्यमंत्री और कई जानेमाने मंत्रीगण नदारद हैं. जिन्हें जनता के बीच होना चाहिए था वो घरों में बैठे हैं. जो सिपाही, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी या सफ़ाईकर्मी दिनरात निष्ठापूर्वक भूखे-प्यासे डटे हैं, उनके भोजन पानी की कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है. अधिकारी कमरों में बैठकर आदेश तो दे रहे हैं लेकिन ज़मीन पर नहीं उतर रहे हैं.’&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाकुंभ में गंदगी को लेकर घेरा</strong><br />अखिलेश यादव ने आगे कहा- ‘प्रयागराज के नगरवासियों को गंदगी, जाम और महंगाई के सिवा कुछ भी नहीं मिला है. सुनने में आया है कि अब भाजपाई श्रद्धालुओं पर ही ये आरोप लगा रहे हैं कि जब पता है कि हर तरफ़ बद इंतज़ामी फैल गयी है कि तो श्रद्धालु आ ही क्यों रहे हैं. कोई प्रदेश में हादसे के मारे लोगों को अपने हाल पर छोड़कर दूसरे प्रदेश में समारोह में शामिल हो रहा है कोई विदेश चला जा रहा है, श्रद्धालुओं का पुरसाहाल कोई है क्या?</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Prayagraj, Uttar Pradesh: Severe traffic jams have disrupted the Prayagraj Mahakumbh for two days, with devotees stuck for hours. Despite sealed entry points, the entire city remains congested, affecting both road and train travel <a href=”https://t.co/OWS9jMiILs”>pic.twitter.com/OWS9jMiILs</a></p>
&mdash; IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1888816146490470724?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 10, 2025</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>सपा अध्यक्ष ने इस दौरान महाकुंभ में गंदगी को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े और एक वीडियो शेयर करते हुए सफाई के उचित इंतजाम नहीं होने का दावा किया. उन्होंने लिखा- संगम के मुख्य नहान स्थान पर हर तरफ़ फैली अपरंपार गंदगी की सफ़ाई का इंतज़ाम तुरंत किया जाए. ये गंदगी स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों तरह से बहुत हानिकारक है. इससे महाकुंभ की पवित्र-पावन छवि भी दूषित और धूमिल हो रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ayodhya-ram-mandir-devotee-gathered-in-large-number-returning-from-mahakumbh-2881210″>अयोध्या में फिर उमड़ा भक्तों का सैलाब, महाकुंभ से बड़ी संख्या में रामलला के दर्शनों को आ रहे श्रद्धालु</a></strong>&nbsp;<br /><br /></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बक्सर के डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों का घूस लेते वीडियो वायरल, महकमे में मचा हड़कंप