महाकुंभ में वैष्णव संतों ने वसंत पंचमी पर अमृत स्नान करने के बाद अपनी विशेष साधना पंच धूनी तपस्या शुरू की है। इसे अग्नि स्नान साधना भी कहते हैं। संत अपने चारों ओर जलती आग के घेरे बनाकर उसके बीच में बैठकर साधना कर रहे हैं। जिस आग की हल्की से आंच के सम्पर्क में आने से इंसान की त्वचा झुलस जाती है, उससे कई गुना अधिक आंच के घेरे में बैठकर ये वैष्णव संत अपनी साधना करते हैं। श्री दिगंबर अनी अखाड़े के महंत राघव दास ने बताया- यह साधना 18 वर्षों की होती है। इस अनुष्ठान को पूरा करने के पीछे न सिर्फ साधना के उद्देश्य की पूर्ति करनी होती है, बल्कि साधु की क्षमता और सहनशीलता का परीक्षण भी होता है। इस कठोर तप से गुजरने के बाद उस साधु को वैरागी की उपाधि मिलती है। देखें वीडियो स्टोरी… महाकुंभ में वैष्णव संतों ने वसंत पंचमी पर अमृत स्नान करने के बाद अपनी विशेष साधना पंच धूनी तपस्या शुरू की है। इसे अग्नि स्नान साधना भी कहते हैं। संत अपने चारों ओर जलती आग के घेरे बनाकर उसके बीच में बैठकर साधना कर रहे हैं। जिस आग की हल्की से आंच के सम्पर्क में आने से इंसान की त्वचा झुलस जाती है, उससे कई गुना अधिक आंच के घेरे में बैठकर ये वैष्णव संत अपनी साधना करते हैं। श्री दिगंबर अनी अखाड़े के महंत राघव दास ने बताया- यह साधना 18 वर्षों की होती है। इस अनुष्ठान को पूरा करने के पीछे न सिर्फ साधना के उद्देश्य की पूर्ति करनी होती है, बल्कि साधु की क्षमता और सहनशीलता का परीक्षण भी होता है। इस कठोर तप से गुजरने के बाद उस साधु को वैरागी की उपाधि मिलती है। देखें वीडियो स्टोरी… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
More than 350 residents of DLF apartments in Kochi fell sick due to food poisoning
More than 350 residents of DLF apartments in Kochi fell sick due to food poisoning In a suspected case of E-coli (a bacteria found in the intestines) contamination in drinking water, over 300 residents, including 25 children, of the 15-tower DLF apartment complex at Kakkanad, Kochi, reported vomiting and diarrhoea and have been admitted in various hospitals in the city.
अमृतसर पहुंचे AAP पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा:5 गारंटियों को पूरा करने का वादा; कहा- गरीब लोगों को कम रेट में देंगे घर
अमृतसर पहुंचे AAP पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा:5 गारंटियों को पूरा करने का वादा; कहा- गरीब लोगों को कम रेट में देंगे घर पंजाब में निकाय चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा आज रविवार अमृतसर पहुंचे। अमन अरोड़ा ने निकाय चुनावों के लिए अमृतसर के लोगों को 5 गारंटियां दी हैं। इतना ही नहीं, वादा भी किया है कि अगर अमृतसर में AAP का मेयर चुना जाता है तो पहले घंटे में इन पांचों गारंटियों पर काम शुरू हो जाएगा। उनके साथ कैबिनेट मिनिस्टर कुलदीप सिंह धारीवाल और शैरी कलसी भी पहुंचे। जानें AAP की पांच गारंटियां 85 वार्डों में 21 दिसंबर को हो रहा चुनाव अमृतसर में 85 वार्डों में 21 दिसंबर को चुनाव हो रहे हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार होने के बाद मेयर पद के लिए इसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। आम आदमी पार्टी के अलावा इन चुनावों में 4 कोनिया मुकाबला चल रहा है। जिसमें कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल भी दौड़ में हैं। नगर निगम अमृतसर चुनाव में 179 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिए हैं। अब 477 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।इसी तरह से नगर पंचायत अजनाला, राजा सांसी, बाबा बकाला,रईया और नगर कौंसिल मजीठा चुनाव में 39 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं, यहां पर भी अब 112 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।
CM आतिशी बोलीं- ‘बारिश नहीं रोक सकी पैरेंट्स का उत्साह, अब दिल्ली के सभी स्कूलों में होगा मेगा PTM’
CM आतिशी बोलीं- ‘बारिश नहीं रोक सकी पैरेंट्स का उत्साह, अब दिल्ली के सभी स्कूलों में होगा मेगा PTM’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Latest News:</strong> सीएम आतिशी ने कहा दिल्ली सरकर के स्कूलों में पेरेंट्स का कॉन्फिडेंस और उनके चेहरे की खुशी से साफ है कि सरकारी स्कूलों में उनके बच्चों के भविष्य की शानदार नींव डाली जा रही है. दिल्ली के बच्चों को वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन दी जा रही है. मेगा पीटीएम के मौके पर सीएम आतिशी ने सर्वोदय को-एड विद्यालय नंबर 2 कालकाजी में आयोजित पीटीएम में पेरेंट्स और बच्चों के साथ बातचीत की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम आतिशी ने मेगा पीटीएम को लेकर कहा कि यह एक ऐसी पहल है जो दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार में शुरू हुई. उन्होंने कहा कि, “पहले पीटीएम सिर्फ बड़े प्राइवेट स्कूलों में होते थे. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मौका नहीं मिलता था कि उनके पेरेंट्स स्कूल में आएं और पढ़ाई को लेकर टीचर्स से बात करें. अब लगातार पिछले 10 साल से दिल्ली सरकार के स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन हो रहा है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, “मुझे इस बात की खुशी है कि बारिश के बावजूद भी बड़ी संख्या में पेरेंट्स इस मीटिंग में शामिल हुए. पीटीएम में मैंने कई पेरेंट्स से बात भी की. वो बच्चों की पढ़ाई से बहुत खुश हैं. बच्चों में भी इतना कॉन्फिडेंस है कि वो खुलकर अपनी बातें रख रहे हैं. माता-पिता की खुशी देखकर ये पता चलता है कि अगर बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती है तो बच्चा और परिवार के साथ हमारा देश भी आगे बढ़ेगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम आतिशी ने कहा कि, “आज छोटी उम्र के बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहे हैं. पैरेंट्स खुश हैं कि जो शिक्षा बच्चों को बड़े प्राइवेट स्कूलों में मिलती है, वो आज उनके बच्चों को दिल्ली सरकार के स्कूलों में मिल रही है.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>मेगा पीटीएम में पेरेंट्स की बढ़ती भागीदारी पर सीएम <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> ने कहा कि पीटीएम् में पेरेंट्स की भागीदारी दर्शाता है कि टीचर्स के साथ साथ पेरेंट्स भी अपने बच्चों के पढ़ाई व भविष्य को लेकर सजग हो रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’बच्चों को समझने की कोशिश करें अभिभावक’ </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि बहुत से बच्चे अपने माता पिता से ज्यादा खुलकर बातें नहीं कर पाते है तो मै उन सभी पेरेंट्स से एक बात कहना चाहती हूं कि आप अपने बच्चों के साथ कम से कम आधा घंटा का समय जरुर व्यतीत करें और उनके परेशानियों को समझने का कोशिश करें. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सरकारी स्कूलों के बच्चे इंग्लिश में करते हैं बात’ </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दसवीं कक्षा के बच्चों के पेरेंट ने कहा कि सरकारी स्कूल में बच्चों को बहुत अच्छे से पढ़ाया जाता है. टीचर्स बच्चों को स्कूल के बाद भी पढ़ाई के मदद करते हैं. उनकी परेशानियों को दूर करते हैं. सीएम से बातचीत के दौरान एक अन्य पेरेंट ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई का माहौल अब इतना अच्छा हो चुका है कि इससे हमारे बच्चों का आत्मविश्वास भी बढ़ा है. पहले बच्चे बोलने तक में झिझकते थे लेकिन अब हमारे बच्चे इंग्लिश में बात करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Delhi Weather: दिल्ली में झमाझम बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, अगले 3 दिन खतरनाक, जानें मौसम विभाग का अलर्ट ” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-weather-update-today-mausam-vibhag-heavy-rain-alert-in-delhi-coldwave-next-3-days-2851948″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Weather: दिल्ली में झमाझम बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, अगले 3 दिन खतरनाक, जानें मौसम विभाग का अलर्ट </a></strong></p>