महाकुंभ में स्थापित हुआ विश्व का सबसे बड़ा महामृत्युंजय यंत्र, जानें इसके दर्शन से क्या है लाभ

महाकुंभ में स्थापित हुआ विश्व का सबसे बड़ा महामृत्युंजय यंत्र, जानें इसके दर्शन से क्या है लाभ

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maha Kumbh 2025:</strong> प्रयागराज महाकुंभ में दुनिया का सबसे बड़ा और भव्य महामृत्युंजय यंत्र स्थापित किया गया है. यह महामृत्युंजय यंत्र 52 फीट लंबा, 52 फीट चौड़ा और 52 फीट ऊंचा भी है. इस महामृत्युंजय यंत्र के जरिए महाकुंभ के सुरक्षित और सकुशल संपन्न होने, यहां आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं पर भगवान भोलेनाथ की कृपा बरसने और उनके निरोगी व दीर्घायु होने की कामना की जा रही है. यंत्र स्थापना के साथ ही यहां चौबीसों घंटे महामृत्युंजय का महायज्ञ किया जा रहा है. यज्ञ में आहुति डालने और महामृत्युंजय यंत्र के दर्शन करने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सुनहरे रंग के महामृत्युंजय यंत्र पर दिन के वक्त जब सूर्य की सीधी किरणें अपनी चमक बिखेरती हैं तो इसकी छटा देखते ही बनती है. इस यंत्र की स्थापना हरियाणा के हिसार की महामृत्युंजय पीठ के आचार्य स्वामी सहजानंद ने कराई है. यह महामृत्युंजय यंत्र महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण और श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है. यहां पूरे दिन धर्म और आध्यात्म की गंगा बहती रहती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह महामृत्युंजय यंत्र महाकुंभ क्षेत्र में सेक्टर 21 में झूसी की तरफ सोहम आश्रम के पास स्थापित किया गया है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा और यूपी के सौ से ज्यादा कारीगरों ने महामृत्युंजय यंत्र को महीनों की मेहनत के बाद तैयार किया है. महामृत्युंजय यंत्र को अष्ट धातुओं का आधार दिया गया है. इसमें लकड़ी के प्लाई बोर्ड व लोहे की प्लेट्स के साथ दूसरी चीजों का भी प्रयोग किया गया है. यहां एक तरफ श्रद्धालु दर्शन &nbsp;व परिक्रमा करते हैं तो दूसरी तरफ़ महामृत्युंजय यज्ञ चलता रहता है. शाम के वक्त यहां होने वाली भव्य आरती में न सिर्फ सैकड़ो की संख्या में संत महात्मा शामिल होते हैं, बल्कि उस वक्त का नजारा किसी का भी मन मोह लेता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दर्शन मात्र से अकाल मृत्यु से होता है बचाव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महामृत्युंजय यंत्र को स्थापित करने वाले स्वामी सहजानंद सरस्वती के मुताबिक इस यंत्र के दर्शन मात्र से न सिर्फ अकाल मृत्यु से बचाव होता है बल्कि लोग दीर्घायु व निरोगी होते हैं. कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है और साथ ही मनुष्य का जीवन सुखमय व शांतिपूर्वक तरीके से बीतता है. आयोजन में शामिल सद्गुरु मां ऊषा का कहना है कि इसकी परिकल्पना तीन दशक पहले ही की गई थी और अब इसे मूर्त रूप दिया जा सका है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महामृत्युंजय यंत्र की स्थापना से श्रद्धालुओं की रक्षा होगी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महामृत्युंजय यंत्र की स्थापना में सहयोग प्रदान करने वाले देश के जाने-माने ज्योतिषाचार्य आचार्य हरिकृष्ण शुक्ल के मुताबिक वैदिक ज्योतिष में 52 अंक का खास महत्व होता है. इसी वजह से इसे यहां 52 के गुणांक में ही स्थापित किया गया है. इसकी स्थापना से निश्चित ही महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की रक्षा होगी और वह सुरक्षित अपने धाम को वापस पहुंचेंगे. महाकुंभ क्षेत्र में जिस जगह महामृत्युंजय यंत्र को स्थापित किया गया है वहां चर्चित भजन गायक मिश्र बंधु लोगों को भगवान भोलेनाथ पर आधारित भजनों व गीतों को सुनाते रहते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-reaction-on-saif-ali-khan-attacked-with-knife-check-samajwadi-party-chief-statement-2864380″>सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, जानें सपा चीफ ने क्या कहा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maha Kumbh 2025:</strong> प्रयागराज महाकुंभ में दुनिया का सबसे बड़ा और भव्य महामृत्युंजय यंत्र स्थापित किया गया है. यह महामृत्युंजय यंत्र 52 फीट लंबा, 52 फीट चौड़ा और 52 फीट ऊंचा भी है. इस महामृत्युंजय यंत्र के जरिए महाकुंभ के सुरक्षित और सकुशल संपन्न होने, यहां आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं पर भगवान भोलेनाथ की कृपा बरसने और उनके निरोगी व दीर्घायु होने की कामना की जा रही है. यंत्र स्थापना के साथ ही यहां चौबीसों घंटे महामृत्युंजय का महायज्ञ किया जा रहा है. यज्ञ में आहुति डालने और महामृत्युंजय यंत्र के दर्शन करने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सुनहरे रंग के महामृत्युंजय यंत्र पर दिन के वक्त जब सूर्य की सीधी किरणें अपनी चमक बिखेरती हैं तो इसकी छटा देखते ही बनती है. इस यंत्र की स्थापना हरियाणा के हिसार की महामृत्युंजय पीठ के आचार्य स्वामी सहजानंद ने कराई है. यह महामृत्युंजय यंत्र महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण और श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है. यहां पूरे दिन धर्म और आध्यात्म की गंगा बहती रहती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह महामृत्युंजय यंत्र महाकुंभ क्षेत्र में सेक्टर 21 में झूसी की तरफ सोहम आश्रम के पास स्थापित किया गया है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा और यूपी के सौ से ज्यादा कारीगरों ने महामृत्युंजय यंत्र को महीनों की मेहनत के बाद तैयार किया है. महामृत्युंजय यंत्र को अष्ट धातुओं का आधार दिया गया है. इसमें लकड़ी के प्लाई बोर्ड व लोहे की प्लेट्स के साथ दूसरी चीजों का भी प्रयोग किया गया है. यहां एक तरफ श्रद्धालु दर्शन &nbsp;व परिक्रमा करते हैं तो दूसरी तरफ़ महामृत्युंजय यज्ञ चलता रहता है. शाम के वक्त यहां होने वाली भव्य आरती में न सिर्फ सैकड़ो की संख्या में संत महात्मा शामिल होते हैं, बल्कि उस वक्त का नजारा किसी का भी मन मोह लेता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दर्शन मात्र से अकाल मृत्यु से होता है बचाव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महामृत्युंजय यंत्र को स्थापित करने वाले स्वामी सहजानंद सरस्वती के मुताबिक इस यंत्र के दर्शन मात्र से न सिर्फ अकाल मृत्यु से बचाव होता है बल्कि लोग दीर्घायु व निरोगी होते हैं. कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है और साथ ही मनुष्य का जीवन सुखमय व शांतिपूर्वक तरीके से बीतता है. आयोजन में शामिल सद्गुरु मां ऊषा का कहना है कि इसकी परिकल्पना तीन दशक पहले ही की गई थी और अब इसे मूर्त रूप दिया जा सका है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महामृत्युंजय यंत्र की स्थापना से श्रद्धालुओं की रक्षा होगी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महामृत्युंजय यंत्र की स्थापना में सहयोग प्रदान करने वाले देश के जाने-माने ज्योतिषाचार्य आचार्य हरिकृष्ण शुक्ल के मुताबिक वैदिक ज्योतिष में 52 अंक का खास महत्व होता है. इसी वजह से इसे यहां 52 के गुणांक में ही स्थापित किया गया है. इसकी स्थापना से निश्चित ही महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की रक्षा होगी और वह सुरक्षित अपने धाम को वापस पहुंचेंगे. महाकुंभ क्षेत्र में जिस जगह महामृत्युंजय यंत्र को स्थापित किया गया है वहां चर्चित भजन गायक मिश्र बंधु लोगों को भगवान भोलेनाथ पर आधारित भजनों व गीतों को सुनाते रहते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-reaction-on-saif-ali-khan-attacked-with-knife-check-samajwadi-party-chief-statement-2864380″>सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, जानें सपा चीफ ने क्या कहा</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड माता वैष्णो देवी के भक्तों और सैलानियों की बढ़ीं मुश्किलें, जम्मू जाने वाली 65 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट