<p style=”text-align: justify;”>छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर क्षेत्र में मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं. पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है.</p> <p style=”text-align: justify;”>छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर क्षेत्र में मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं. पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है.</p> छत्तीसगढ़ माता वैष्णो देवी के भक्तों और सैलानियों की बढ़ीं मुश्किलें, जम्मू जाने वाली 65 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
Related Posts
बटाला रोड मुस्तफाबाद में वार्षिक मेला करवाया
बटाला रोड मुस्तफाबाद में वार्षिक मेला करवाया अमृतसर | बटाला रोड मुस्तफाबाद में हजरत गौस पाक दरगाह में सालाना मेला करवाया गया। सेवादार बाबा राजे शाह कादरी की अध्यक्षता में करवाए मेले में मेहंदी रस्म अदा की गई। वहीं शहर के प्रसिद्ध कव्वालों ने बाबा का गुणगान किया। इसमें संत समाज ने हाजरी लगाई। इस मौके पर बाबा बीटे शाह, बाबा चन्ने शाह, बाबा गोरे शाह, बाबा प्रदीप शाह, वीना शाह आदि मौजूद थे।
सहारनपुर में रात 12 बजे से लागू होगा रूट डायवर्टन:पुलिस-प्रशासन ने 35 किलोमीटर तक लगाई बैरिकेडिंग, रोडवेज बसों का किराया बढ़ेगा
सहारनपुर में रात 12 बजे से लागू होगा रूट डायवर्टन:पुलिस-प्रशासन ने 35 किलोमीटर तक लगाई बैरिकेडिंग, रोडवेज बसों का किराया बढ़ेगा श्रावण मास का पहला सोमवार कल है यानी 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारियां कर रहा है। अंबाला रोड के शाहजहांपुर से लेकर देहरादून रोड के गागलहेड़ी तक करीब 35 किलोमीटर तक बैरिकेडिंग कर दी गई है। 21 जुलाई की रात 12 बजे से पहले चरण का रूट डायवर्जन लागू हो जाएगा। शहर में भारी वाहनों की एंट्री नहीं होगी। सहारनपुर के रास्ते हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और पश्चिमी यूपी के कांवड़िये निकलते हैं। इस बार दो चरणों में रूट डायवर्ट किया है। 21 जुलाई से 4 अगस्त तक दो चरणों में रूट डायवर्ट रहेगा। पहला चरण 21 से 29 जुलाई और दूसरा चरण 29 जुलाई से 4 अगस्त तक रहेगा। भारी वाहन शहर में नहीं घुस सकेंगे। बिजली खंभों पर विद्युत निगम की ओर से प्लास्टिक लगा दी गई है, जिससे बारिश के दौरान किसी खंभे में करंट आ जाए तो कोई उसकी चपेट में न आए। यही नहीं कांवड़ मार्ग पर ट्रांसफॉर्मरों के चारों तरफ रस्सी से बल्लियों को बांध दिया गया है। डबल खंभे की भी घेराबंदी की है। रात 12 बजे से लागू हो जाएगा रूट डायवर्जन
हरियाणा की सीमा से सटे शाहजहांपुर से गागलहेड़ी की काली नदी चौकी तक कांवड़ मार्ग की दूरी करीब 35 किलोमीटर की पड़ती है। सहारनपुर के रास्ते हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कांवड़िये हरिद्वार गंगाजल लेने जाते हैं। प्रशासन की ओर से कांवड़ मार्ग यानी देहरादून और अंबाला रोड पर बल्लियों से बैरिकेडिंग की है। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि पहले चरण का रूट डायवर्जन रविवार यानी आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। 29 जुलाई तक यहां से निकलेंगे भारी वाहन
29 जुलाई तक सभी भारी एवं मध्यम वाहनों को बाईपास से होकर चुन्हेटी कट से प्रवेश करते हुए हसनपुर चौक, दीवानी तिराहा, विश्वकर्मा चौक, आंबेडकर चौक, लिंक रोड होते हुए जाएंगे। वहीं, ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले वाहन अंबेडकर चौक, लिंक रोड, भारत माता चौक होते हुए माहीपुरा चौक से निकलेंगे। मुख्य कांवड़ मार्ग के एक तरफ कांवड़ियां एवं दूसरी ओर से हल्के वाहन जैसे बाइक, स्कूटी, ऑटो, ई-रिक्शा का होगा। दूसरा चरण 29 जुलाई से 4 अगस्त तक रहेगा। शहर के अंदर छोटे और भारी वाहनों का प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इस दौरान जो आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन हैं, उन्हें सरसावा बाईपास से चिलकाना होते हुए निकल जाएगा। हल्के वाहनों के लिए भी अब कांवड़ मार्ग पर कम ही छूट मिलेगी। सहारनपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को नानौता, जलालाबाद और गंगोह से होते हुए सरसावा से होते हुए यमुनानगर, करनाल, पानीपत और सोनीपत के रास्ते जाएंगे। देवबंद से दिल्ली और गाजियाबाद जाने के लिए पहले जलालाबाद जाना होगा। उसके बाद बड़गांव नानौता होते हुए तीतरों और गंगोह के रास्ते करनाल फिर गाजियाबाद की ओर जाना होगा। रोडवेज बसों का रूट बदला…बढ़ेगा किराया
कांवड़ यात्रा को लेकर परिवहन विभाग की रोडवेज बसों को रूट बदलकर चलाया जाएगा। रूट बदलने से रोडवेज का सफर महंगा हो जाएगा। किलोमीटर बढ़ने से रोडवेज बसों का किराया 6 से 87 रुपए तक बढ़ेगा। ये किराया 22 जुलाई से लागू होगा। बढ़े किराए को ईटीएम में फीड कर दिया है। काशीराम कॉलोनी से हरिद्वार जाने वाली बसें बाईपास, गागलहेड़ी, छुटमलपुर, रुड़की, ज्वालापुर होते हुए निकली जाएंगी। देहरादून जाने वाली बसें बाईपास, छुटमलपुर, बिहारीगढ़ होते हुए जाएंगी। सहारनपुर से दिल्ली वाया शामली की बसों को नानौता, शामली, पानीपत, सोनीपत से निकाला जाएगा। भीड़ बढ़ने के बाद दिल्ली जाने वाली बसें सहारनपुर से पहले यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत के रास्ते चलेंगी। सहारनपुर-दिल्ली के किराए में सबसे ज्यादा 87 रुपए की किराया वृद्धि हुई है। बिजली विभाग ने बनाया कंट्रोल रूट
विद्युत निगम के मुख्य अभियंता सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि कांवड़ यात्रा में बिजली समस्या के लिए कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जो 4 अगस्त तक चलेगा। इसके प्रभारी अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र सिंह को बनाया है। कंट्रोल रूम नंबर 9193330422 है। बिजली संबंधित समस्या कंट्रोल रूम में दर्ज करा सकते हैं। ये रहेगा रूट डायवर्जन प्लान रोडवेज बसों का किराया और दूरी
पठानकोट में हादसे में 2 लोगों की मौत:बर्थ-डे पार्टी से 6 दोस्त लौट रहे थे वापस, नहर में गिरी कार, चार घायल
पठानकोट में हादसे में 2 लोगों की मौत:बर्थ-डे पार्टी से 6 दोस्त लौट रहे थे वापस, नहर में गिरी कार, चार घायल बीती रात पठानकोट में चली तेज़ आंधी-बारिश 6 दोस्तों पर भारी पड़ गई। पठानकोट के धीरा पुल पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी दोस्त कार में सवार थे ओर एक जन्मदिन की पार्टी मनाकर वापस लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक, छह दोस्त बर्थडे पार्टी मनाकर और कार में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार धीरा पुल पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार के नहर में गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और कार सवार लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। आधी रात को दोस्त को फोन कर दी सूचना जानकारी देते हुए घायलों के पारिवारिक मित्र गुरुद्वारा पलटा साहिब निवासी दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें रात करीब सवा दो बजे फोन आया था कि हमारी गाड़ी नहर में गिर गई। जिसके बाद दीपक घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कार काफी गहराई में गिरी थी, जिस कारण कार को बाहर निकालने में काफी समय लग गया। कार सवार 4 लोग तो पहले ही गाड़ी से निकल गए थे, लेकिन 2 को जब हमने अन्य लोगों की मदद से बाहर निकाला तो वह दोनों दम तोड़ चुके थे। जिनके शव जिला सिविल अस्पताल में भेज दिए तथा घायलों को अस्पताल भर्ती करवाया गया है। दीपक कुमार ने बताया कि इनमें से एक की 3-4 महीने पहले ही शादी हुई थी।