महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है। पौष पूर्णिमा पर आज पहला स्नान है। इस मौके पर 1 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे। संगम नोज पर हर घंटे में 2 लाख लोग स्नान कर रहे हैं। आज से ही श्रद्धालु 45 दिन का कल्पवास शुरू करेंगे। संगम नोज समेत करीब 12 किमी एरिया में स्नान घाट बनाया गया है। संगम पर एंट्री के सभी रास्तों में भक्तों की भीड़ है। महाकुंभ में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। इसके चलते श्रद्धालु 10-12 किलोमीटर पैदल चलकर संगम पहुंच रहे हैं। 60 हजार जवान सुरक्षा और व्यवस्था संभालने में लगे हैं। पुलिस कर्मी स्पीकर से लाखों की संख्या में आई भीड़ को मैनेज कर रहे हैं। जगह-जगह कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं। भीषण ठंड में विदेशी भक्त भी डुबकी लगा रहे हैं। ब्राजील के आए श्रद्धालु फ्रांसिस्को ने कहा- मैं योग का अभ्यास करता हूं। मोक्ष की खोज कर रहा हूं। भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है। जय श्रीराम। एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी महाकुंभ पहुंच चुकी हैं। उन्होंने निरंजनी अखाड़े में अनुष्ठान किया। वह कल्पवास भी करेंगी। महाकुंभ 144 साल में दुर्लभ खगोलीय संयोग में हो रहा है। सीएम योगी ने पौष पूर्णिमा की बधाई दी। महाकुंभ को लेकर गूगल ने भी खास फीचर शुरू किया। महाकुंभ टाइप करते ही पेज पर वर्चुअल फूलों की बारिश हो रही है। महाकुंभ के पहले स्नान से जुड़े पल-पल के अपडेट्स और वीडियो के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए… महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है। पौष पूर्णिमा पर आज पहला स्नान है। इस मौके पर 1 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे। संगम नोज पर हर घंटे में 2 लाख लोग स्नान कर रहे हैं। आज से ही श्रद्धालु 45 दिन का कल्पवास शुरू करेंगे। संगम नोज समेत करीब 12 किमी एरिया में स्नान घाट बनाया गया है। संगम पर एंट्री के सभी रास्तों में भक्तों की भीड़ है। महाकुंभ में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। इसके चलते श्रद्धालु 10-12 किलोमीटर पैदल चलकर संगम पहुंच रहे हैं। 60 हजार जवान सुरक्षा और व्यवस्था संभालने में लगे हैं। पुलिस कर्मी स्पीकर से लाखों की संख्या में आई भीड़ को मैनेज कर रहे हैं। जगह-जगह कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं। भीषण ठंड में विदेशी भक्त भी डुबकी लगा रहे हैं। ब्राजील के आए श्रद्धालु फ्रांसिस्को ने कहा- मैं योग का अभ्यास करता हूं। मोक्ष की खोज कर रहा हूं। भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है। जय श्रीराम। एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी महाकुंभ पहुंच चुकी हैं। उन्होंने निरंजनी अखाड़े में अनुष्ठान किया। वह कल्पवास भी करेंगी। महाकुंभ 144 साल में दुर्लभ खगोलीय संयोग में हो रहा है। सीएम योगी ने पौष पूर्णिमा की बधाई दी। महाकुंभ को लेकर गूगल ने भी खास फीचर शुरू किया। महाकुंभ टाइप करते ही पेज पर वर्चुअल फूलों की बारिश हो रही है। महाकुंभ के पहले स्नान से जुड़े पल-पल के अपडेट्स और वीडियो के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
‘जम्मू-कश्मीर में केंद्र का सबसे अच्छा दांव हैं उमर अब्दुल्ला’, सज्जाद लोन का सीएम पर तंज
‘जम्मू-कश्मीर में केंद्र का सबसे अच्छा दांव हैं उमर अब्दुल्ला’, सज्जाद लोन का सीएम पर तंज <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir Politics:</strong> पीपुल्स कांफ्रेंस प्रमुख सज्जाद लोन ने शनिवार (30 c) को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए उन्हें कश्मीर के विनाश और उसकी पहचान को नष्ट करने की दिशा में केन्द्र का सबसे अच्छा दांव बताया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री पर तीखा हमला करते हुए हंदवारा के विधायक लोन ने आरोप लगाया कि अब्दुल्ला में दिल्ली से लड़ने की हिम्मत नहीं है और उनमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा या बीजेपी के खिलाफ भी बोलने की हिम्मत नहीं है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Dear Chief Minister Sahib,<br /><br />It is time to apprise you of the changelessness that this government is identified with. <br /><br />During the election period, Your body language and utterances were aggressive. Your whole campaign was customised against the BJP. Your electoral script was a…</p>
— Sajad Lone (@sajadlone) <a href=”https://twitter.com/sajadlone/status/1862874729239171341?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 30, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’चुनाव के दौरान हाव भाव और कथन आक्रामक थे'</strong><br />लोन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चुनाव के दौरान आपके हाव भाव और कथन आक्रामक थे. आपका पूरा अभियान बीजेपी के खिलाफ था और यह आपके लिए काम कर गया. आपको भारी जनादेश मिला.’’उन्होंने कहा, ‘‘चुनावों के बाद हमने आपको उग्रता के शिखर से उतरकर संयम की भाषा तक आते देखा है.’’</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>BJP की चौखट पर पैर रखने के लिए इतने बेताब क्यों?</strong><br />सीएम अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए लोन ने कहा कि आप बीजेपी के दरवाजे पर पैर रखने के लिए इतने बेताब हैं कि सीमा लांघने की अपनी लालसा को छिपा नहीं पा रहे हैं और आपकी शॉल उपहार देने की होड़, बीजेपी के लिए अच्छा लड़का बनने की आपकी इच्छा उन सभी कश्मीरियों के लिए एक झटका है, जिन्हें यह विश्वास दिलाया गया था कि आप सांप्रदायिक रूप से भ्रष्ट बीजेपी से मुकाबला करने के लिए अंतिम धर्मनिरपेक्ष योद्धा हैं. विधायक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनी हुई सरकार है, लेकिन समानांतर एलजी सरकार भी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”कोर्ट के आदेश की अवहेलना करना थानेदार को पड़ा महंगा, वेतन रोकने और खाता सीज करने के निर्देश” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-police-officer-court-orders-to-withhold-salary-and-seize-account-ann-2833475″ target=”_self”>कोर्ट के आदेश की अवहेलना करना थानेदार को पड़ा महंगा, वेतन रोकने और खाता सीज करने के निर्देश</a></strong></p>
हरियाणा कांग्रेस MLA पर रेड के बाद ED का खुलासा:32 बेनामी फ्लैट और जमीनें मिली; 1.42 करोड़ जब्त, लॉकर-ट्रस्ट के दस्तावेज भी मिले
हरियाणा कांग्रेस MLA पर रेड के बाद ED का खुलासा:32 बेनामी फ्लैट और जमीनें मिली; 1.42 करोड़ जब्त, लॉकर-ट्रस्ट के दस्तावेज भी मिले एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की टीम ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ के कांग्रेस MLA राव दान सिंह के बेटे और करीबियों के ठिकानों से 1.42 करोड़ का कैश जब्त किया है। इसके अलावा 32 बेनामी फ्लैट व जमीनें का भी ईडी को पता चला है। इसके अलावा कई लॉकर और ट्रस्ट के अलावा भी कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इस बारे में ED ने जानकारी दी कि उनकी गुरुग्राम टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दिल्ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, झारखंड के जमशेदपुर में रेड की थी। जहां 16 ठिकानों पर जांच की गई। यह कार्रवाई एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड (ASL), उसके प्रमोटर गौरव अग्रवाल, मोहिंदर अग्रवाल और उनसे जुड़े महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह, उनके बेटे अक्षत सिंह व उनकी सनसिटी प्रोजेक्ट्स प्रा. लिमिटेड और अन्य पर की गई। ED ने जानकारी दी कि CBI की दर्ज FIR के मामले में उन्होंने इसकी जांच शुरू की थी। CBI ने इनके खिलाफ हेराफेरी, रुपया डायवर्ट करने, गबन, विश्वासघात, जालसाजी और धोखाधड़ी कर कैनरा बैंक को 1392.84 करोड़ का नुकसान पहुंचाया था। ED ने दावा किया कि जांच के दौरान पता चला कि उन्होंने अपने हिसाब-किताब में हेराफेरी की है। बैंक से लिए गए रुपयों को असुरक्षित कर्ज के रूप में दूसरी कंपनियों में ले जाया गया। फर्जी लेन-देन किया गया। इस रुपए का जमीन आदि खरीदने में लॉन्ग टर्म निवेश किया गया। राव दान सिंह व उनके परिवार ने ASL से कर्ज लिया लेकिन उसे फिर वापस नहीं किया। उसके बाद इसे माफ कर दिया गया। ED की तरफ से जारी रिकवरी की सूचना… भूपेंद्र हुड्डा के करीबी राव दान सिंह
महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के करीबी हैं। राव दान सिंह की गिनती हरियाणा के अमीर नेताओं में शुमार होती है। चुनाव के वक्त भी पार्टी के लिए उनकी भूमिका फाइनेंशियल तौर पर भी अहम रहती है। यही वजह है कि इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में पूर्व सीएम बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी की टिकट काटकर राव दान सिंह को दे दी गई। इसमें भूपेंद्र हुड्डा की अहम भूमिका रही क्योंकि श्रुति की मां तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी हुड्डा विरोधी गुट की थीं। इसी वजह से किरण चौधरी बेटी समेत कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो चुकी है। हुड्डा की सिफारिश पर कांग्रेस ने राव दान सिंह को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से टिकट दी थी। हालांकि वह भाजपा के उम्मीदवार धर्मवीर से हार गए। 2 दिन चली रेड, गुरुग्राम में सबसे लंबी
ED ने गुरुवार को राव दान सिंह व उनके करीबियों के ठिकानों पर सुबह 6-7 बजे रेड की थी। महेंद्रगढ़ में यह रेड रात करीब 9 बजे खत्म हो गई। इसके बाद यहां से टीमें लौट गईं लेकिन गुरुग्राम में उनके ठिकाने पर शुक्रवार दोपहर तक रेड जारी रही। जिसके बाद ईडी की तरफ से अब केस और रिकवरी को लेकर यह बयान जारी किया गया है। राहुल गांधी की यात्रा की कमान संभाल चुके
महेंद्रगढ़ से 4 बार के MLA राव दान सिंह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सबसे ज्यादा करीबियों में से एक हैं। यही वजह है कि जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने हरियाणा में एंट्री की तो हुड्डा ने इस यात्रा की पूरी कमान राव दान सिंह को सौंपी थी। दान सिंह हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा की अगुआई वाले सरकार सीपीएस भी रह चुके हैं। उनके बेटे अक्षत राव हरियाणा में युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं। अक्षत राव बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के दामाद हैं। 7.53 करोड़ के मालिक राव दान सिंह
चुनाव में भरे एफिडेविट के मुताबिक विधायक राव दान सिंह 7.53 करोड़ के मालिक हैं। राव दान सिंह ने अपनी सालाना आय 2 करोड़ 25 लाख 83 हजार 147 रुपए और पत्नी की आय 2 करोड़ 51 लाख 49 हजार 901 रुपए बताई थी। वहीं कृषि, आवासीय और व्यवसायिक भवन समेत प्रॉपर्टी की कीमत 5 करोड़ 27 लाख 50 हजार और पत्नी के नाम 8 करोड़ की जमीन दिखाई थी। को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले में भी आ चुका नाम
MLA राव दान सिंह के परिवार का नाम आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले में भी आ चुका है। ED की जयपुर ब्रांच में वर्ष 2019 में इस मामले को टेकओवर किया। इस मामले में रेवाड़ी के अलावा महेंद्रगढ़ और नारनौल में जो जमीनें खरीदी, उसमें एक कंपनी का नाम सामने आया। ED ने राहुल मोदी, मुकेश मोदी, प्रियंका मोदी, आदर्श समूह, आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के कई अधिकारियों के अलावा 6 राज्यों के तकरीबन सवा सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें आरोपी बनाया। इनमें एक नाम महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के बेटे अक्षत राव का भी था। राव ने कहा था- मामला खत्म हो चुका
हालांकि इस मामले में लोकसभा चुनाव के वक्त राव दान सिंह ने कहा था कि यह मामला खत्म हो चुका है। इस घोटाले से उनका या उनके परिवार के किसी सदस्य का कोई लेना-देना नहीं है। आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव घोटाले में छोटी सी एंट्री एक कंपनी के हवाले से आ जाने के कारण ED ने हमें जांच में शामिल किया था। हमारा कोई मामला नहीं है।
ग्रीनपार्क की तीन चरणों में रहेगी कड़ी सुरक्षा:होटल और ग्रीनपार्क के अंदर, बाहर और चौतरफा चप्पे-चप्पे पर रहेगी कड़ी सुरक्षा, कड़े सुरक्षा घेरे में स्टेडियम पहुंचेंगे क्रिकेटर्स
ग्रीनपार्क की तीन चरणों में रहेगी कड़ी सुरक्षा:होटल और ग्रीनपार्क के अंदर, बाहर और चौतरफा चप्पे-चप्पे पर रहेगी कड़ी सुरक्षा, कड़े सुरक्षा घेरे में स्टेडियम पहुंचेंगे क्रिकेटर्स कानपुर पुलिस ने ग्रीनपार्क से लेकर होटल लैंडमार्क तक का थ्री लेयर सिक्योरिटी का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। ग्रीनपार्क के अंदर, बाहर और इसके चौतरफा कड़ी सुरक्षा रहेगी। ठीक इसी तरह से होटल के अंदर, बाहर और चौतरफा सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग का भी खाका खींच लिया गया है। जल्द ही पूरे इंतजाम काे फाइनल टच दिया जाएगा। सिक्योरिटी प्लान, पार्किंग और डायवर्जन का खाका खींचा कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर की देखरेख में सिक्योरिटी प्लान तैयार किया गया है। उनके साथ में मैच के वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर समेत यूपीसीए के अधिकारियों के साथ ग्रीन पार्क से लेकर लैंडमार्क होटल तक का निरीक्षण करने के बाद बैठक की। इस दौरान उन्होंने होटल और ग्रीनपार्क के थ्री लेयर सिक्योरिटी का ब्लूप्रिंट भी सबके सामने रखा। इसके साथ ही होटल से ग्रीनपार्क तक खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा में पहुंचाया जाएगा। उन्होंने ग्रीन पार्क स्टेडियम से लैंडमार्क होटल जाने वाले पूरे रास्ते का भी निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नर ने अतिक्रमण हटाने के साथ सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिया। इसके साथ ही ग्रीनपार्क के चौतरफा मैच के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ ग्रीनपार्क के आसपास करीब 25 जगह पर पार्किंग का इंतजाम भी किया गया है। जल्द ही डायवर्जन और पार्किंग का प्लान पब्लिक से शेयर किया जाएगा। आम जनता की सुविधा के साथ सुरक्षा का खाका पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था इस कदर की जाएगी कि आम जनता को अधिक परेशानी का सामना न करना पड़े। पुलिस कमिश्नर ने होटल स्टाफ से खिलाड़ियों के कमरों व उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं से जुड़ी जानकारी ली। तय हुआ कि टीम के आने के बाद कोई भी बाहरी व्यक्ति होटल में प्रवेश न कर पाए। होटल का जो भी स्टाफ हो, उसका भी वेरीफिकेशन करा लिया जाए। खिलाड़ियों के सुरक्षित आवागमन के लिए होटल के अंदर और बाहर पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। इस दौरान यूपीसीए के पदाधिकारियों के अलावा अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त यातायात, पुलिस उपायुक्त पूर्वी, अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय/क्रिकेट नोडल अधिकारी आदि मौजूद रहे। 22 से बंद हो जाएगा मेंबर्स के लिए जिम लैंडमार्क होटल में बीसीसीआई ने 125 में से 105 कमरे बुक कर लिए हैं। होटल के कुल नौ फ्लोर में आठ फ्लोर बुक हैं। होटल में बने जिम को 22 सितंबर से अन्य अतिथियों के लिए बंद कर दिया जाएगा। जिम में सिर्फ खिलाड़ी ही एक्सरसाइज करेंगे। मैच के दौरान जब खिलाड़ी रहेंगे, तब तक लाउंड्री 24 घंटे चलेगी। दोनों टीम को एक-एक मीटिंग हाल भी दिया जाएगा, जहां स्क्रीन लगाई जाएगी। होटल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि पिछले मैचों में 75 कमरे बुक किए जाते थे। इस मैच में पहली बार अंपायर भी इसी होटल में रुकेंगे। फायर टीम ने भी होटल की चेकिंग की है।