UP T-20 लीग…लखनऊ ने मेरठ को 7 विकेट से हराया:समर्थ सिंह ने खेली तूफानी पारी, 3 छक्के लगाए; काशी ने नोएडा को 79 रन से हराया

UP T-20 लीग…लखनऊ ने मेरठ को 7 विकेट से हराया:समर्थ सिंह ने खेली तूफानी पारी, 3 छक्के लगाए; काशी ने नोएडा को 79 रन से हराया

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में UP T- 20 लीग में रविवार को लखनऊ फाल्कंस और मेरठ मावेरिक्स के बीच मैच खेला गया। लखनऊ ने मेरठ को 7 विकेट से हरा दिया है। लखनऊ ने 18 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। समर्थ सिंह ने 37 बॉल पर ने 50 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। मेरठ की शुरुआत बेहद धीमी रही। मेरठ ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। इससे पहले काशी रुद्रास और नोएडा किंग्स के बीच मैच खेला गया। काशी ने नोएडा को 79 रन से हरा दिया है। नोएडा की टीम 20 ओवर में 88 रन पर ऑल आउट हो गई। काशी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे। कप्तान करण शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करने हुए 53 बॉल पर 69 रन बनाए। करण ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। प्रिंस यादव ने 35 बॉल में 4 छक्के लगाकर 36 रन बनाए। टारगेट चेज करने उतरी नोएडा की शुरुआत बेहद धीमी रही। कोई भी बल्लेबाज देर तक नहीं खेल पाया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में UP T- 20 लीग में रविवार को लखनऊ फाल्कंस और मेरठ मावेरिक्स के बीच मैच खेला गया। लखनऊ ने मेरठ को 7 विकेट से हरा दिया है। लखनऊ ने 18 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। समर्थ सिंह ने 37 बॉल पर ने 50 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। मेरठ की शुरुआत बेहद धीमी रही। मेरठ ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। इससे पहले काशी रुद्रास और नोएडा किंग्स के बीच मैच खेला गया। काशी ने नोएडा को 79 रन से हरा दिया है। नोएडा की टीम 20 ओवर में 88 रन पर ऑल आउट हो गई। काशी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे। कप्तान करण शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करने हुए 53 बॉल पर 69 रन बनाए। करण ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। प्रिंस यादव ने 35 बॉल में 4 छक्के लगाकर 36 रन बनाए। टारगेट चेज करने उतरी नोएडा की शुरुआत बेहद धीमी रही। कोई भी बल्लेबाज देर तक नहीं खेल पाया।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर