<p style=”text-align: justify;”>शरद पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की कार पर काटोल में पत्थरबाजी हुई है. इसमें पूर्व अनिल देशमुख घायल हो गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची है. देशमुख के सिर में चोट लगी और खून निकल गया. घटना के बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया. किन लोगों ने हमला किया है, इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है. </p> <p style=”text-align: justify;”>शरद पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की कार पर काटोल में पत्थरबाजी हुई है. इसमें पूर्व अनिल देशमुख घायल हो गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची है. देशमुख के सिर में चोट लगी और खून निकल गया. घटना के बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया. किन लोगों ने हमला किया है, इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है. </p> महाराष्ट्र दिल्ली में पहली बार अपराध करने को लेकर 17400 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, RTI में खुलासा
Related Posts
दिल्ली के शाहदरा में मां-बेटे की हुई थी जलकर मौत, अब हादसे का हुआ खुलासा
दिल्ली के शाहदरा में मां-बेटे की हुई थी जलकर मौत, अब हादसे का हुआ खुलासा <div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली के शाहदरा इलाके के भोलानाथ नगर में शुक्रवार (18 अक्टूबर) सुबह एक घर में आग लगने से मां-बेटे की मौत हो गई. शुरुआती जांच सामने आया है कि आग ac में लगी थी.<br /><br />दरअसल शुक्रवार (18 अक्टूबर) सुबह करीब 5.50 बजे शाहदरा जिले के फर्श बाजार थाने में एक घर में आग लगने की सूचना मिली. पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड तुरन्त मौके पर पहुंची और पाया कि एक इमारत की तीसरी मंजिल के फ्लैट में आग लगी हुई है. फ्लैट में परिवार के 6 सदस्य मौजूद थे.<br /><br /><strong>2 लोग रह गए अंदर ही</strong><br />आसपास के लोगों की माने तो आग लगने के बाद घर के 4 लोग तो किसी तरह से बाहर निकल गए लेकिन 2 लोग अंदर ही रह गए. फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की मौत हो गई. मरने वाले दोनों मां-बेटे थे. <br /><br /><strong>AC वाले कमरे में लगी थी आग</strong><br />इस फ्लैट में मनीष गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते है परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की है. आग शुक्रवार सुबह-सुबह लगी. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आग पहले एक कमरे में लगी जिसमें AC लगा हुआ था और देखते ही देखते आग में भयंकर रूप ले लिया और पूरे घर को राख कर दिया.<br /><br />आग लगने के बाद मनीष गुप्ता, उनके माता-पिता और बेटी तो किसी तरह बाहर निकल गई लेकिन मनीष की पत्नी शिल्पी गुप्ता(42) और बेटा प्रणव गुप्ता (16) नहीं निकल पाए. <br /><br /><strong>वहां जाने का रास्ता बेहद सकरा है</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>आसपास के रहने वाले लोगों की माने तो फायर बिग्रेड की टीम को आने में देर हुई उसकी वजह ये है कि जिस फ्लैट में आग लगी थी वहां जाने का रास्ता बेहद संकरा है. गालियां छोटी है. इसलिए फायर ब्रिगेड की टीम देर से पहुंची. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिवाली से पहले ही दिल्ली में प्रदूषण की पड़ रही मार! 36 प्रतिशत परिवारों में कोई ना कोई बीमार, सर्वे ने किया हैरान” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-air-pollution-3-in-10-delhi-ncr-families-experiencing-health-issues-2806936″ target=”_self”>दिवाली से पहले ही दिल्ली में प्रदूषण की पड़ रही मार! 36 प्रतिशत परिवारों में कोई ना कोई बीमार, सर्वे ने किया हैरान</a></strong></div>
मंडी में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार:एक युवक की मौत, एक घायल; मनाली जा रहे थे दोनों, अचानक बेकाबू हुई गाड़ी
मंडी में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार:एक युवक की मौत, एक घायल; मनाली जा रहे थे दोनों, अचानक बेकाबू हुई गाड़ी मंडी जिले में तेज रफ्तार कर बेकाबू होकर सड़क से दो सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल पधर में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज नेरचौक रेफर कर दिया है। घटना पधर-बल्ह वाया डायनापार्क राजमार्ग पर हिमरी गंगा के समीप टीप के पास की है। मृतक युवक की पहचान पहचान ईश्वर लाल निवासी गांव लचकंडी डाकघर बरधान के नाम से हुई है। घायल युवक की पहचान बुद्धि सिंह निवासी गुम्मा के तैर पर हुई है। डीएसपी दिनेश कुमार के मुताबिक हादसा गुरुवार तड़के करीब चार बजे हुआ। कार में सवार दोनों युवक मनाली जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी कार बेकाबू हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जोगेंद्रनगर अस्पताल भेज दिया है।
कुरुक्षेत्र में रात को दुकानदार से लूट:पीछा करने पर बदमाशों ने किए फायर; गुस्साए लोगों ने लगाया जाम, सीसीटीवी में हुए कैद
कुरुक्षेत्र में रात को दुकानदार से लूट:पीछा करने पर बदमाशों ने किए फायर; गुस्साए लोगों ने लगाया जाम, सीसीटीवी में हुए कैद हरियाणा के कुरुक्षेत्र के ब्रह्मा चौक के निकट नकाबपोश तीन बदमाश देसी कट्टे के बल पर दुकानदार से 12 हजार रुपए की नकदी छीन ली। आरोपी फायरिंग करते हुए मौके से भाग गए। घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। पीछा करने पर किये 2 हवाई फायर दुकानदार सुरेश कुमार निवासी 7-सी कॉलोनी ने बताया कि उसकी अमीन रोड पर गैस एजेंसी के गोदाम के पास करियाने की दुकान है। रात करीब नौ बजे तीन नकाबपोश युवक उसकी दुकान में घुस आए। उनमें से एक के पास देसी कट्टा था, जिसने आते ही दुकान के गुल्लक से करीब 12 हजार रुपए निकाल लिए। भागते समय उसने उनका पीछा किया तो आरोपियों ने 2 हवाई फायर किए। लोगों ने लगाया चौक पर जाम घटना के बाद आसपास के दुकानदार और अन्य लोगों ने ब्रह्मा चौक पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों का समझाने का प्रयास किया। बाद में राज्यमंत्री सुभाष सुधा के तुरंत कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोल दिया।