<p style=”text-align: justify;”><strong>Uddhav Thackeray Shiv Sena UBT Candidates List:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> 2024 के लिए उद्धव ठाकरे के गुट वाली शिवसेना ने 15 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें धुले शहर से अनिल गोटे और चोपडा (अज) से राजू तडवी को टिकट दिया गया है. इलके अलावा, जळगाव शहर से जयश्री सुनील महाजन, बुलढाणा से जयश्री शेळके, दिग्रस से पवन श्यामलाल जयस्वाल, हिंगोली से रूपाली राजेश पाटील और परतूर से आसाराम बोराडे को चुनावी मैदान में उतारा गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, देवळाली (अजा) से योगेश घोलप, कल्याण पश्चिम से सचिन बासरे, कल्याण पूर्व से धनंजय बोडारे, वडाळा से श्रद्धा श्रीधर जाधव, शिवडी से अजय चौधरी, भायखळा से मनोज जामसुतकर, श्रीगोंदा से अनुराधा राजेंद्र नागावडे और कणकवली से संदेश भास्कर पारकर को उद्धव ठाकरे गुट की ओर से टिकट मिला है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाराष्ट्र की 80 सीटों पर उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार तय</strong><br />जानकारी के लिए बता दें कि शिवसेना यूबीटी ने अपनी पहली कैंडिडेट लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. अब 15 और उम्मीदार उतार कर पार्टी ने कुल 80 सीटों पर नाम फाइनल कर लिए हैं. वहीं, महाविकास अघाड़ी का अभी 85+85+85 का फॉर्मूला तय है, बाकी सीटों पर एमवीए अपने सहयोगी दलों को टिकट दे सकी है. इस हिसाब से उद्धव ठाकरे पांच और सीटों पर जल्द उम्मीदवार उतार सकते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कब हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024?<br />महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान और फिर 23 नवंबर को काउंटिंग के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. फिलहाला, सत्ता में महायुत गठबंधन (यानी बीजेपी, <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी) है. इस बार महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे और एनसीपी शरदचंद्र पवार) की भी कोशिश है कि सत्ता पर कमान वापस हासिल की जाए. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता इस बार किस गठबंधन की सरकार चुनती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”महाराष्ट्र में खत्म होगी ‘ठाकरे’ परिवार की दरार? उद्धव और राज ठाकरे को साथ लाने में जुटे ये नेता” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/uddhav-thackeray-raj-thackeray-to-get-together-mns-leader-claims-maharashtra-assembly-election-2024-2810916″ target=”_blank” rel=”noopener”>महाराष्ट्र में खत्म होगी ‘ठाकरे’ परिवार की दरार? उद्धव और राज ठाकरे को साथ लाने में जुटे ये नेता</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Uddhav Thackeray Shiv Sena UBT Candidates List:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> 2024 के लिए उद्धव ठाकरे के गुट वाली शिवसेना ने 15 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें धुले शहर से अनिल गोटे और चोपडा (अज) से राजू तडवी को टिकट दिया गया है. इलके अलावा, जळगाव शहर से जयश्री सुनील महाजन, बुलढाणा से जयश्री शेळके, दिग्रस से पवन श्यामलाल जयस्वाल, हिंगोली से रूपाली राजेश पाटील और परतूर से आसाराम बोराडे को चुनावी मैदान में उतारा गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, देवळाली (अजा) से योगेश घोलप, कल्याण पश्चिम से सचिन बासरे, कल्याण पूर्व से धनंजय बोडारे, वडाळा से श्रद्धा श्रीधर जाधव, शिवडी से अजय चौधरी, भायखळा से मनोज जामसुतकर, श्रीगोंदा से अनुराधा राजेंद्र नागावडे और कणकवली से संदेश भास्कर पारकर को उद्धव ठाकरे गुट की ओर से टिकट मिला है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाराष्ट्र की 80 सीटों पर उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार तय</strong><br />जानकारी के लिए बता दें कि शिवसेना यूबीटी ने अपनी पहली कैंडिडेट लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. अब 15 और उम्मीदार उतार कर पार्टी ने कुल 80 सीटों पर नाम फाइनल कर लिए हैं. वहीं, महाविकास अघाड़ी का अभी 85+85+85 का फॉर्मूला तय है, बाकी सीटों पर एमवीए अपने सहयोगी दलों को टिकट दे सकी है. इस हिसाब से उद्धव ठाकरे पांच और सीटों पर जल्द उम्मीदवार उतार सकते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कब हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024?<br />महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान और फिर 23 नवंबर को काउंटिंग के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. फिलहाला, सत्ता में महायुत गठबंधन (यानी बीजेपी, <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी) है. इस बार महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे और एनसीपी शरदचंद्र पवार) की भी कोशिश है कि सत्ता पर कमान वापस हासिल की जाए. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता इस बार किस गठबंधन की सरकार चुनती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”महाराष्ट्र में खत्म होगी ‘ठाकरे’ परिवार की दरार? उद्धव और राज ठाकरे को साथ लाने में जुटे ये नेता” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/uddhav-thackeray-raj-thackeray-to-get-together-mns-leader-claims-maharashtra-assembly-election-2024-2810916″ target=”_blank” rel=”noopener”>महाराष्ट्र में खत्म होगी ‘ठाकरे’ परिवार की दरार? उद्धव और राज ठाकरे को साथ लाने में जुटे ये नेता</a></strong></p> महाराष्ट्र राजस्थान में लुटेरों का गैंग चला रहे थे यूपी के पुलिसकर्मी, जांच में हुआ खुलासा फिर हुए गिरफ्तार