महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना ने 45 सीटों पर जारी की लिस्ट, कोपरी पाचपाखाडी से लड़ेंगे CM शिंदे

महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना ने 45 सीटों पर जारी की लिस्ट, कोपरी पाचपाखाडी से लड़ेंगे CM शिंदे

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. प्रदेश के सीएम <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> कोपरी पाचपाखाडी सीट से मैदान में उतरेंगे. मंगलवार (22 अक्टूबर) को शिवसेना ने 45 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बुलढाणा से संजय गायकवाड को टिकट दिया गया है. सिल्लोड से अब्दुल सत्तार को मैदान में उतारा गया है. इसके साथ ही छत्रपति संभाजीनगर पश्चिम से संजय शिरसाट को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, मालेगाव बाह्य से दादाजी भुसे को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. ओवला माजीवडा से प्रताप सरनाईक चुनाव लड़ेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/23/cc0feb1743c138d54b48121d7df356341729623608056129_original.jpeg” width=”468″ height=”680″ /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिवसेना उम्मीदवारों की लिस्ट</strong></p>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही महाराष्ट्र की ओवला माजीवडा विधानसभा सीट से प्रताप सरनाईक चुनाव लड़ेंगे. परांडा से तानाजी सावंत को टिकट दिया गया है. सावंतवाड़ी से दीपक केसकर चुनाव मैदान में उतरेंगे. वहीं, पाटण से शंभूराज देसाई और भायखला से यामिनी दाधव को पार्टी ने टिकट दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/23/81b162caa2f6c6f3c5e485f527fe98fc1729623633668129_original.jpeg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>माहिम से MNS के अमित ठाकरे के खिलाफ प्रत्याशी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने मुंबई की माहिम विधानसभा सीट से महाराष्ट्र नव निर्माण ( MNS) के अमित राज ठाकरे के खिलाफ उम्मीदवार दिया है. मौजूदा सदा सरवणकर को फिर से मैदान में उतारा है. अमित ठाकरे MNS प्रमुख राज ठाकरे के बेटे हैं. जोगेश्वरी पूर्व सीट से सांसद रवींद्र वायकर की पत्नी और पैठण से सांसद संदीपन भुमरे के बेटे को टिकट मिला है.&nbsp;इस सूची में ज़्यादातर मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट मिला है या उनके परिवार के सदस्यों को टिकट मिला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/23/31024034fc0dc56702a6dcef5f643ea21729623652988129_original.jpeg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि महाराष्ट्र में सत्तारुढ़ महायुति गठबंधन में शामिल घटक दल साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य में अभी महायुति गठबंधन की सरकार है और एकनाथ शिंदे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, जबकि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार हैं. राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम सीट से लड़ेंगे चुनाव” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/raj-thackeray-son-amit-thackeray-will-contest-from-mahim-seat-maharashtra-election-2024-2808851″ target=”_self”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम सीट से लड़ेंगे चुनाव</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. प्रदेश के सीएम <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> कोपरी पाचपाखाडी सीट से मैदान में उतरेंगे. मंगलवार (22 अक्टूबर) को शिवसेना ने 45 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बुलढाणा से संजय गायकवाड को टिकट दिया गया है. सिल्लोड से अब्दुल सत्तार को मैदान में उतारा गया है. इसके साथ ही छत्रपति संभाजीनगर पश्चिम से संजय शिरसाट को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, मालेगाव बाह्य से दादाजी भुसे को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. ओवला माजीवडा से प्रताप सरनाईक चुनाव लड़ेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/23/cc0feb1743c138d54b48121d7df356341729623608056129_original.jpeg” width=”468″ height=”680″ /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिवसेना उम्मीदवारों की लिस्ट</strong></p>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही महाराष्ट्र की ओवला माजीवडा विधानसभा सीट से प्रताप सरनाईक चुनाव लड़ेंगे. परांडा से तानाजी सावंत को टिकट दिया गया है. सावंतवाड़ी से दीपक केसकर चुनाव मैदान में उतरेंगे. वहीं, पाटण से शंभूराज देसाई और भायखला से यामिनी दाधव को पार्टी ने टिकट दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/23/81b162caa2f6c6f3c5e485f527fe98fc1729623633668129_original.jpeg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>माहिम से MNS के अमित ठाकरे के खिलाफ प्रत्याशी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने मुंबई की माहिम विधानसभा सीट से महाराष्ट्र नव निर्माण ( MNS) के अमित राज ठाकरे के खिलाफ उम्मीदवार दिया है. मौजूदा सदा सरवणकर को फिर से मैदान में उतारा है. अमित ठाकरे MNS प्रमुख राज ठाकरे के बेटे हैं. जोगेश्वरी पूर्व सीट से सांसद रवींद्र वायकर की पत्नी और पैठण से सांसद संदीपन भुमरे के बेटे को टिकट मिला है.&nbsp;इस सूची में ज़्यादातर मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट मिला है या उनके परिवार के सदस्यों को टिकट मिला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/23/31024034fc0dc56702a6dcef5f643ea21729623652988129_original.jpeg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि महाराष्ट्र में सत्तारुढ़ महायुति गठबंधन में शामिल घटक दल साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य में अभी महायुति गठबंधन की सरकार है और एकनाथ शिंदे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, जबकि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार हैं. राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम सीट से लड़ेंगे चुनाव” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/raj-thackeray-son-amit-thackeray-will-contest-from-mahim-seat-maharashtra-election-2024-2808851″ target=”_self”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम सीट से लड़ेंगे चुनाव</a></strong></p>  महाराष्ट्र झारखंड में चुनाव के लिए जारी उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर बीजेपी में असंतोष, क्या बोले हिमंत विश्व शर्मा?