महाराष्ट्र चुनाव से पहले BJP को लगने वाला है बड़ा झटका, उद्धव ठाकरे की पार्टी में शामिल होंगे ये नेता

महाराष्ट्र चुनाव से पहले BJP को लगने वाला है बड़ा झटका, उद्धव ठाकरे की पार्टी में शामिल होंगे ये नेता

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं. चुनाव के ऐलान से पहले ही नेताओं के दल बदल का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी मे मुंबई बीजेपी के नेता रवि लांडगे मंगलवार को उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना (यूबीटी) में शामिल होने वाले हैं. शिवसेना (यूबीटी) में शामिल होने से पहले रवि लांडगे की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने कहा कि शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की ओर से स्थापित पार्टी है, जो हमेशा अन्याय के खिलाफ खड़ी रही है और गरीबों के अधिकारों के लिए लड़ी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>रवि लांडगे ने आगे कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने विचारों के आधार पर जो शिवसैनिक चुने, वो शिवसैनिक आज भी उन विचारों पर खड़े हैं. जब उद्धव ठाकरे के साथ धोखा हुआ, विधायकों ने उनके साथ धोखा किया. इसके बावजूद उनकी पार्टी लोकसभा के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. शिवसेना एक ऐसी पार्टी है जो एक विचारधारा का पालन करती है और उनके कार्यकर्ता इसके लिए समर्पित हैं. शिवसेना एकमात्र ऐसी पार्टी है जो हमारे लिए उपयुक्त है, इसलिए, हमने शिवसेना में शामिल होने का फैसला किया है.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | <a href=”https://twitter.com/hashtag/Maharashtra?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#Maharashtra</a>: Former BJP corporator Ravi Landge is set to join Shiv Sena (UBT) in the presence of party chief Uddhav Thackeray in Mumbai later today.<br /><br />”Shiv Sena, a party founded by Balasaheb Thackeray, has always stood against injustice and fought for the rights of the&hellip; <a href=”https://t.co/gOp1QYPe4y”>pic.twitter.com/gOp1QYPe4y</a></p>
&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1825738422146703778?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 20, 2024&nbsp;</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन हैं रवि लांडगे?</strong><br />रवि लांडगे पिंपरी-चिंचवड़ शहर (भोसरी) में बीजेपी के पूर्व शहर अध्यक्ष स्वर्गीय अंकुशराव लांडगे के भतीजे और नगर निगम के पूर्व विपक्षी नेता स्वर्गीय बाबासाहेब लांडगे के बेटे हैं. वे आज उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल होंगे. कांग्रेस-राष्ट्रवादी पार्टी के प्रभुत्व वाले पिंपरी-चिंचवड़ में बीजेपी के पूर्व शहर अध्यक्ष स्वर्गीय अंकुशराव लांडगे ने बीजेपी का झंडा बुलंद किया था. वे बीजेपी से दो बार पार्षद निर्वाचित हुए थे. रवि लांडगे परिवार के राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में उभरे. 2017 के नगरपालिका चुनावों में रवि लांडगे को निर्विरोध बीजेपी नगरसेवक के रूप में चुना गया था. रवि लांडगे और उनके परिवार को पिंपरी-चिंचवड़ की राजनीति में सबसे पुराने बीजेपी वफादारों के रूप में जाना जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”‘बीजेपी को महाराष्ट्र में हारने का डर, इसलिए…’, विधानसभा चुनाव को लेकर संजय राउत का बड़ा दावा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/shiv-sena-ubt-mp-sanjay-raut-claims-bjp-will-lost-maharashtra-assembly-election-2024-2764721″ target=”_blank” rel=”noopener”>’बीजेपी को महाराष्ट्र में हारने का डर, इसलिए…’, विधानसभा चुनाव को लेकर संजय राउत का बड़ा दावा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं. चुनाव के ऐलान से पहले ही नेताओं के दल बदल का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी मे मुंबई बीजेपी के नेता रवि लांडगे मंगलवार को उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना (यूबीटी) में शामिल होने वाले हैं. शिवसेना (यूबीटी) में शामिल होने से पहले रवि लांडगे की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने कहा कि शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की ओर से स्थापित पार्टी है, जो हमेशा अन्याय के खिलाफ खड़ी रही है और गरीबों के अधिकारों के लिए लड़ी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>रवि लांडगे ने आगे कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने विचारों के आधार पर जो शिवसैनिक चुने, वो शिवसैनिक आज भी उन विचारों पर खड़े हैं. जब उद्धव ठाकरे के साथ धोखा हुआ, विधायकों ने उनके साथ धोखा किया. इसके बावजूद उनकी पार्टी लोकसभा के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. शिवसेना एक ऐसी पार्टी है जो एक विचारधारा का पालन करती है और उनके कार्यकर्ता इसके लिए समर्पित हैं. शिवसेना एकमात्र ऐसी पार्टी है जो हमारे लिए उपयुक्त है, इसलिए, हमने शिवसेना में शामिल होने का फैसला किया है.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | <a href=”https://twitter.com/hashtag/Maharashtra?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#Maharashtra</a>: Former BJP corporator Ravi Landge is set to join Shiv Sena (UBT) in the presence of party chief Uddhav Thackeray in Mumbai later today.<br /><br />”Shiv Sena, a party founded by Balasaheb Thackeray, has always stood against injustice and fought for the rights of the&hellip; <a href=”https://t.co/gOp1QYPe4y”>pic.twitter.com/gOp1QYPe4y</a></p>
&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1825738422146703778?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 20, 2024&nbsp;</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन हैं रवि लांडगे?</strong><br />रवि लांडगे पिंपरी-चिंचवड़ शहर (भोसरी) में बीजेपी के पूर्व शहर अध्यक्ष स्वर्गीय अंकुशराव लांडगे के भतीजे और नगर निगम के पूर्व विपक्षी नेता स्वर्गीय बाबासाहेब लांडगे के बेटे हैं. वे आज उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल होंगे. कांग्रेस-राष्ट्रवादी पार्टी के प्रभुत्व वाले पिंपरी-चिंचवड़ में बीजेपी के पूर्व शहर अध्यक्ष स्वर्गीय अंकुशराव लांडगे ने बीजेपी का झंडा बुलंद किया था. वे बीजेपी से दो बार पार्षद निर्वाचित हुए थे. रवि लांडगे परिवार के राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में उभरे. 2017 के नगरपालिका चुनावों में रवि लांडगे को निर्विरोध बीजेपी नगरसेवक के रूप में चुना गया था. रवि लांडगे और उनके परिवार को पिंपरी-चिंचवड़ की राजनीति में सबसे पुराने बीजेपी वफादारों के रूप में जाना जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”‘बीजेपी को महाराष्ट्र में हारने का डर, इसलिए…’, विधानसभा चुनाव को लेकर संजय राउत का बड़ा दावा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/shiv-sena-ubt-mp-sanjay-raut-claims-bjp-will-lost-maharashtra-assembly-election-2024-2764721″ target=”_blank” rel=”noopener”>’बीजेपी को महाराष्ट्र में हारने का डर, इसलिए…’, विधानसभा चुनाव को लेकर संजय राउत का बड़ा दावा</a></strong></p>  महाराष्ट्र ‘…तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा’, देवेंद्र फडणवीस ने सीएम शिंदे का जिक्र कर क्यों कही ये बात?