अर्चना मकवाना ने नई तस्वीरें की शेयर:पोस्ट में लिखा- वाहेगुरु, आप सत्य जानते हैं, न्याय करें; पुलिस के नोटिस का कल देना है जवाब गोल्डन टेंपल में योग करने वाली अर्चना मकवाना ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक बार फिर तस्वीरों को शेयर किया है। लेकिन इस पोस्ट में मकवाना ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर कोई सवाल नहीं उठाया है। तस्वीरों में अर्चना गोल्डन टेंपल के सामने पिंक सूट पहने यादगार तस्वीर लेती, बाल्टी में पानी भर सेवा करते, कड़ाह प्रसाद और थाली मे परोसे गए लंगर को दिखा रही हैं। मकवाना इस बार कोई सवाल ना उठा कर, शब्दों में खुद को बेकसूर बताया है। अर्चना मकवाना ने अपनी पोस्ट में लिखा- 20 जून 2024 को स्वर्ण मंदिर अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब से दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पवित्र आशीर्वाद के लिए वाहेगुरुजी को धन्यवाद, सदैव आभारी। कुछ तस्वीरें साझा नहीं करनी थी, लेकिन क्योंकि मेरी मंशा पर सवाल उठाया जा रहा है तो मैंने अपना बचाव करने के लिए इसे साझा किया है। वाहेगुरुजी आप सच्चाई जानते हैं, कृपया न्याय करें। अर्चना ने इन तस्वीरों में बताया कि यह तस्वीर 20 जून 2024 की है, जब वह गोल्डन टेंपल में नतमस्तक हुई थी। उसने सेवा की, गुरु घर के प्रसाद की तस्वीर भी शेयर की। जिसमें लिखा है कि 20 जून को सुबह 8.19 बजे मैंने प्रसाद लिया। दूसरी तस्वीर गुरु घर के कड़ाह प्रसाद की है। ये 21 जून की फोटो है। इसके अलावा उन्होंने अकाल तख्त साहिब की भी कई तस्वीरें शेयर की हैं। मकवाना को कल होना है अमृतसर पुलिस के समक्ष पेश अरचना मकवाना ने ये पोस्ट पंजाब पुलिस के नोटिस के जवाब का समय खत्म होने से एक दिन पहले जारी की है। गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने अर्चना को थाना ई डिवीजन में SGPC की तरफ से की गई शिकायत का जवाब देने के लिए 30 जून को बुलाया है। पुलिस के नोटिस की मियाद रविवार खत्म हो रही है। SGPC की शिकायत का जवाब देगी अर्चना अर्चना मकवाना ने दो दिन पहले ही SGPC को शिकायत वापस लेने की बात कही थी। अर्चना ने अपनी वीडियो में कहा था- 21 जून को जब मैं शीर्षास्न कर रही थी, गोल्डन टेंपल में, वहां हजारों सिख मौजूद थे। जिसने फोटो खींचा वे भी सरदार जी थे। वो तो मेरे से पहले भी फोटो खींच रहे थे। वहां जो सेवादार खड़े थे, उन्होंने भी नहीं रोका। सेवादार भी पक्षपाती ही हैं, वे किसी को रोकते हैं, किसी को नहीं रोकते। इसलिए मैंने भी कहा एक फोटो खींच लेती हूं, मुझे गलत नहीं लग रहा। जब मैं फोटो कर रही थी, तब लाइव जितने भी सिख खड़े थे, उनके आस्था को तो दुख नहीं पहुंचा। तो मुझे नहीं लगा मैंने कुछ गलत किया। लेकिन 7 समंदर पार किसी को लगा कि मैंने गलत किया। नेगेटिव तरीके से मेरा फोटो वायरल कर दिया। उस पर SGPC ऑफिस ने मेरे पर बेसलैस FIR दर्ज करवा दी। जिसके बाद ये और बुरा होगा, अन्यथा मेरा इरादा बुरा नहीं था। अब सीसीटीवी कैमरे का सारा वीडियो वायरल कर दो। वहां कहीं नियम नहीं लिखे हैं। सिख, जो वहां रोज जाते हैं, उन्हें नियम नहीं पता, तो जो लड़की पहली बार गुजरात से आई है, उसे कैसे पता होगा। वहां किसी ने मुझे रोका नहीं। रोका होता तो डिलीट कर देती फोटो। मेरे खिलाफ ये फालतू की FIR करने की जरूरत क्या थी। इतना सारा मैंटल टॉर्चर मेरे को हुआ, उसका क्या। अभी भी टाइम है, FIR वापस ले लीजिए, अन्यथा मैं और मेरी लीगल टीम फाइट करने के लिए तैयार है। जानें, क्या है मामला दरअसल, अर्चना मकवाना ने योग दिवस के दिन गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में योग करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। अर्चना मकवाना ने सोशल मीडिया पर 2 तस्वीरें पोस्ट कीं। इनमें वह ध्यान और शीर्षासन करते नजर आ रही हैं। यह योगासन उन्होंने गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में किए। जिसके बार ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और SGPC की तरफ से उसके खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई। FIR में गोल्डन टेंपल के जनरल मैनेजर भगवंत सिंह ने लिखवाया है कि 22 जून 2024 को हम अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे कि यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल की गई है। इसमें अर्चना मकवाना श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में शहीद बाबा दीप सिंह जी के स्थान के पास जगह पर ऐतराज योग्य फोटो खींची और जानबूझ कर वायरल कर रही है। इससे सिख भावनाओं को ठेस पहुंची है। 5 सेकेंड में ही किए योगासन गोल्डन टेंपल के जनरल मैनेजर भगवंत सिंह ने बताया कि CCTV कैमरों की जांच से पता चला कि युवती ने योग करने की हरकत केवल 5 सेकेंड में ही पूरी कर डाली। इस दौरान 3 सुरक्षाकर्मी वहां ड्यूटी पर थे। शुरुआती जांच के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि एक कर्मचारी को 5 हजार रुपए जुर्माना कर गुरुद्वारा गढ़ी साहिब गुरदास नंगल में ट्रांसफर कर दिया गया है।