हरियाणा की नगरपालिका में बवाल:पार्षद प्रतिनिधि बोले- BJP नेता ने गालियां दी; हुड्‌डा ने कहा- वह शराब पीकर आया, तू-तड़ाक की

हरियाणा की नगरपालिका में बवाल:पार्षद प्रतिनिधि बोले- BJP नेता ने गालियां दी; हुड्‌डा ने कहा- वह शराब पीकर आया, तू-तड़ाक की

हरियाणा में रोहतक की महम नगर पालिका में शुक्रवार (22 नवंबर) को पार्षद प्रतिनिधि और भाजपा नेता एवं भारतीय कबड्‌डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्‌डा के बीच हंगामा हो गया। इसमें वार्ड नंबर 3 की पार्षद रेणु के प्रतिनिधि मान सिंह वाल्मीकि ने आरोप लगाया कि मीटिंग में दीपक हुड्‌डा ने उनके साथ बदतमीजी की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कमरे से बाहर निकाल दिया। मान सिंह वाल्मीकि ने महम शहर थाना पुलिस में दीपक हुड्‌डा समेत अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। वहीं दीपक हुड्‌डा ने आरोप लगाया कि मान सिंह वाल्मीकि ने शराब पी हुई थी। हंगामा प्री प्लांड था। इसलिए पहले ही पार्षद प्रतिनिधि मीटिंग में तू तड़ाक कर बातचीत कर रहा था। विकास कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट मांगी तो हंगामा किया। ये लोग नहीं चाहते कि महम का विकास हो। पार्षद प्रतिनिधि बोले- SC समाज से हूं, इसलिए जातिसूचक शब्द कहे वार्ड नंबर 5 के पार्षद अनिल चांवरिया ने बताया शुक्रवार वह और अन्य पार्षद नगर पालिका में मौजूद थे। इसी दौरान दीपक हुड्‌डा वहां आए तो उनका पूरा मान-सम्मान किया, लेकिन बैंच रखने को लेकर उन्होंने पार्षद प्रतिनिधि मान सिंह से बदतमीजी की और जातिसूचक शब्द कहते हुए धमकी देकर बाहर फेंकने की बात कही। यह सरासर गलत था इसलिए पार्षद उठकर बाहर आ गए। मान सिंह वाल्मीकि ने आरोप लगाया कि हम जीतकर जन प्रतिनिधि के रूप में चुने गए हैं। SC समाज से आते हैं, इसलिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके हमें बाहर फेंकने की बात कही गई। दीपक ने कहा- ब्योरा मांगा तो उठकर भागे
दीपक हुड्‌डा ने कहा कि मीटिंग से पहले ही 4-5 लोग बाहर खड़े हुए थे। ये मीटिंग में तू तड़ाक कर करके बात करने लगे। ये लोग नहीं चाहते कि हम विकास की बात करें। जब मैंने सभी विकास कार्यों का ब्योरा मांगा तो मान सिंह ने गलत बोलना शुरू कर दिया। इसके बाद कमरे से बाहर जाकर उन्होंने वीडियो बनाकर कहा कि जातिसूचक शब्द कहे गए। भाजपा हर जाति और नागरिक का सम्मान करती है। हम तो कामों की समीक्षा करेंगे, ये हमारा फर्ज है। अगर मैंने उनसे ब्योरा मांग लिया तो वे क्यों उठकर भागे। ये लोग प्रतिनिधि नहीं हैं। यहां बैठकर दादागीरी कर रहे हैं। मैंने फतेह सिंह को कहा कि इस आदमी को बाहर भेज दीजिए, ये लड़ाई कर रहा है। दीपक हुड्डा इन लोगों से दबने वाला नहीं है। ये लोग कब तक भागेंगे, मैं विकास को लेकर इनसे लगातार पूछूंगा। विधानसभा चुनाव में हारे से दीपक हुड्‌डा
दीपक हुड्‌डा ने महम विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। वह चौथे स्थान पर रहे थे। उन्हें 8,929 वोट मिले। उनकी जमानत जब्त हो गई। इस सीट से कांग्रेस के बलराम दांगी ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 56,865 वोट मिले। बलराम दांगी पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी के बेटे हैं। हरियाणा में रोहतक की महम नगर पालिका में शुक्रवार (22 नवंबर) को पार्षद प्रतिनिधि और भाजपा नेता एवं भारतीय कबड्‌डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्‌डा के बीच हंगामा हो गया। इसमें वार्ड नंबर 3 की पार्षद रेणु के प्रतिनिधि मान सिंह वाल्मीकि ने आरोप लगाया कि मीटिंग में दीपक हुड्‌डा ने उनके साथ बदतमीजी की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कमरे से बाहर निकाल दिया। मान सिंह वाल्मीकि ने महम शहर थाना पुलिस में दीपक हुड्‌डा समेत अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। वहीं दीपक हुड्‌डा ने आरोप लगाया कि मान सिंह वाल्मीकि ने शराब पी हुई थी। हंगामा प्री प्लांड था। इसलिए पहले ही पार्षद प्रतिनिधि मीटिंग में तू तड़ाक कर बातचीत कर रहा था। विकास कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट मांगी तो हंगामा किया। ये लोग नहीं चाहते कि महम का विकास हो। पार्षद प्रतिनिधि बोले- SC समाज से हूं, इसलिए जातिसूचक शब्द कहे वार्ड नंबर 5 के पार्षद अनिल चांवरिया ने बताया शुक्रवार वह और अन्य पार्षद नगर पालिका में मौजूद थे। इसी दौरान दीपक हुड्‌डा वहां आए तो उनका पूरा मान-सम्मान किया, लेकिन बैंच रखने को लेकर उन्होंने पार्षद प्रतिनिधि मान सिंह से बदतमीजी की और जातिसूचक शब्द कहते हुए धमकी देकर बाहर फेंकने की बात कही। यह सरासर गलत था इसलिए पार्षद उठकर बाहर आ गए। मान सिंह वाल्मीकि ने आरोप लगाया कि हम जीतकर जन प्रतिनिधि के रूप में चुने गए हैं। SC समाज से आते हैं, इसलिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके हमें बाहर फेंकने की बात कही गई। दीपक ने कहा- ब्योरा मांगा तो उठकर भागे
दीपक हुड्‌डा ने कहा कि मीटिंग से पहले ही 4-5 लोग बाहर खड़े हुए थे। ये मीटिंग में तू तड़ाक कर करके बात करने लगे। ये लोग नहीं चाहते कि हम विकास की बात करें। जब मैंने सभी विकास कार्यों का ब्योरा मांगा तो मान सिंह ने गलत बोलना शुरू कर दिया। इसके बाद कमरे से बाहर जाकर उन्होंने वीडियो बनाकर कहा कि जातिसूचक शब्द कहे गए। भाजपा हर जाति और नागरिक का सम्मान करती है। हम तो कामों की समीक्षा करेंगे, ये हमारा फर्ज है। अगर मैंने उनसे ब्योरा मांग लिया तो वे क्यों उठकर भागे। ये लोग प्रतिनिधि नहीं हैं। यहां बैठकर दादागीरी कर रहे हैं। मैंने फतेह सिंह को कहा कि इस आदमी को बाहर भेज दीजिए, ये लड़ाई कर रहा है। दीपक हुड्डा इन लोगों से दबने वाला नहीं है। ये लोग कब तक भागेंगे, मैं विकास को लेकर इनसे लगातार पूछूंगा। विधानसभा चुनाव में हारे से दीपक हुड्‌डा
दीपक हुड्‌डा ने महम विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। वह चौथे स्थान पर रहे थे। उन्हें 8,929 वोट मिले। उनकी जमानत जब्त हो गई। इस सीट से कांग्रेस के बलराम दांगी ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 56,865 वोट मिले। बलराम दांगी पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी के बेटे हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर