<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News: </strong>आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव के दौरान मतदाता सूची में नाम हटाने या जोड़ने का मामला है. महाराष्ट्र में भी लाखों वोट बाद में एकत्र किए गए थे, यह जोड़ने या घटाने का मामला है, वे (बीजेपी) इसे एक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर दिए गए अपने बयान पर तेजस्वी यादव ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि मेरी बात को बतंगड़ बना दिया गया. इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. तेजस्वी ने कहा कि हमसे दिल्ली के संदर्भ में सवाल पूछा गया था. हमने <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> INDIA गठबंधन में लड़ा, पंजाब में AAP अलग से लड़ी, केरल में वाम दल अलग लड़ी, राष्ट्रीय स्तर पर हमारा INDIA गठबंधन है और जहां तक बिहार का सवाल है यहां हमारा INDIA गठबंधन है और शुरू से ही महागठबंधन है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर कहा, “यह चुनाव के दौरान मतदाता सूची में नाम हटाने या जोड़ने का मामला है। महाराष्ट्र में भी, लाखों वोट बाद में एकत्र किए गए थे, यह जोड़ने या घटाने का मामला है, वे इसे एक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं…”… <a href=”https://t.co/9s1JGckuSN”>pic.twitter.com/9s1JGckuSN</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1877682923262144644?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 10, 2025 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नीतीश सरकार पर निशाना</strong><br />वहीं इससे पहले शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है. मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक का पद आर्नामेंटल (दिखावटी व आलंकारिक) रह गया है. मुख्यमंत्री ने CS और डीजीपी पद को सजावटी भी नहीं छोड़ा. मुख्य सचिव और डीजीपी को यात्रा और समीक्षा बैठक के दौरान अब बुलाया ही नहीं जाता अगर बुलाया भी जाता है तो वरीयता को साइडलाइन कर एक कोने में जगह दे दी जाती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>RJD नेता ने आगे कहा कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी 90 प्रतिशत काबिल अधिकारियों को दरकिनार कर पुलिस और सरकार चला रहे है. सरकार बेसुध है. बेलगाम अफसरशाही के चलते मंत्री और विधायक तो कठपुतली लायक भी नहीं बचे. डीके टैक्स के बिना बिहार में एक पता तक भी नहीं हिलता. डीके टैक्स वसूली गैंग से बिहार त्रस्त है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” ‘कांग्रेस अपनी पार्टी को कमजोर नहीं होने देगी’, दिल्ली और बिहार के लिए रंजीत रंजन का साफ इशारा” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/congress-mp-ranjit-ranjan-said-bjp-running-the-government-like-dictator-in-country-2860481″ target=”_blank” rel=”noopener”> ‘कांग्रेस अपनी पार्टी को कमजोर नहीं होने देगी’, दिल्ली और बिहार के लिए रंजीत रंजन का साफ इशारा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News: </strong>आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव के दौरान मतदाता सूची में नाम हटाने या जोड़ने का मामला है. महाराष्ट्र में भी लाखों वोट बाद में एकत्र किए गए थे, यह जोड़ने या घटाने का मामला है, वे (बीजेपी) इसे एक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर दिए गए अपने बयान पर तेजस्वी यादव ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि मेरी बात को बतंगड़ बना दिया गया. इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. तेजस्वी ने कहा कि हमसे दिल्ली के संदर्भ में सवाल पूछा गया था. हमने <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> INDIA गठबंधन में लड़ा, पंजाब में AAP अलग से लड़ी, केरल में वाम दल अलग लड़ी, राष्ट्रीय स्तर पर हमारा INDIA गठबंधन है और जहां तक बिहार का सवाल है यहां हमारा INDIA गठबंधन है और शुरू से ही महागठबंधन है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर कहा, “यह चुनाव के दौरान मतदाता सूची में नाम हटाने या जोड़ने का मामला है। महाराष्ट्र में भी, लाखों वोट बाद में एकत्र किए गए थे, यह जोड़ने या घटाने का मामला है, वे इसे एक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं…”… <a href=”https://t.co/9s1JGckuSN”>pic.twitter.com/9s1JGckuSN</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1877682923262144644?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 10, 2025 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नीतीश सरकार पर निशाना</strong><br />वहीं इससे पहले शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है. मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक का पद आर्नामेंटल (दिखावटी व आलंकारिक) रह गया है. मुख्यमंत्री ने CS और डीजीपी पद को सजावटी भी नहीं छोड़ा. मुख्य सचिव और डीजीपी को यात्रा और समीक्षा बैठक के दौरान अब बुलाया ही नहीं जाता अगर बुलाया भी जाता है तो वरीयता को साइडलाइन कर एक कोने में जगह दे दी जाती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>RJD नेता ने आगे कहा कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी 90 प्रतिशत काबिल अधिकारियों को दरकिनार कर पुलिस और सरकार चला रहे है. सरकार बेसुध है. बेलगाम अफसरशाही के चलते मंत्री और विधायक तो कठपुतली लायक भी नहीं बचे. डीके टैक्स के बिना बिहार में एक पता तक भी नहीं हिलता. डीके टैक्स वसूली गैंग से बिहार त्रस्त है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” ‘कांग्रेस अपनी पार्टी को कमजोर नहीं होने देगी’, दिल्ली और बिहार के लिए रंजीत रंजन का साफ इशारा” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/congress-mp-ranjit-ranjan-said-bjp-running-the-government-like-dictator-in-country-2860481″ target=”_blank” rel=”noopener”> ‘कांग्रेस अपनी पार्टी को कमजोर नहीं होने देगी’, दिल्ली और बिहार के लिए रंजीत रंजन का साफ इशारा</a></strong></p> बिहार बेगूसराय के विक्रम कुमार पर NIA ने दाखिल की चार्जशीट, पाकिस्तान आतंकी साजिश में शामिल होने का है आरोप