कांगडा में देहरा के प्रागपुर के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के इंस्पेक्टर लवनीत डोगरा पर प्रतिबंधित प्लास्टिक का सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पर जानलेवा हमला किया गया। घटना जसवां के रीडी कुठेड़ा में हुई, जहां डोगरा दीवाली के मौके पर दुकानों की जांच कर रहे थे। सुभाष स्वीट शॉप पर प्रतिबंधित पॉलीथिन और प्लास्टिक के गिलास मिलने पर उन्होंने चालान काटा था। दुकानदार ने चालान भुगतने से इनकार करने के बाद हमलावरों ने फूड इंस्पेक्टर लवनीत डोगरा का पीछा किया और करतार फिलिंग स्टेशन के पास उनकी कार को रोककर बेरहमी से पीटा। हमलावरों ने डोगरा के कपड़े फाड़े, फोन छीनकर तस्वीरें हटा दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल, देहरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस चौकी संसारपुर टेरेस मामले की जांच में जुट गई है। डीएसपी देहरा अनिल ठाकुर ने भी घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने धारा 126(2), 132, 121(1), 351(2), 3(5) के तहत आरोपी शुभम कुमार पुत्र सुभाष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कांगडा में देहरा के प्रागपुर के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के इंस्पेक्टर लवनीत डोगरा पर प्रतिबंधित प्लास्टिक का सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पर जानलेवा हमला किया गया। घटना जसवां के रीडी कुठेड़ा में हुई, जहां डोगरा दीवाली के मौके पर दुकानों की जांच कर रहे थे। सुभाष स्वीट शॉप पर प्रतिबंधित पॉलीथिन और प्लास्टिक के गिलास मिलने पर उन्होंने चालान काटा था। दुकानदार ने चालान भुगतने से इनकार करने के बाद हमलावरों ने फूड इंस्पेक्टर लवनीत डोगरा का पीछा किया और करतार फिलिंग स्टेशन के पास उनकी कार को रोककर बेरहमी से पीटा। हमलावरों ने डोगरा के कपड़े फाड़े, फोन छीनकर तस्वीरें हटा दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल, देहरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस चौकी संसारपुर टेरेस मामले की जांच में जुट गई है। डीएसपी देहरा अनिल ठाकुर ने भी घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने धारा 126(2), 132, 121(1), 351(2), 3(5) के तहत आरोपी शुभम कुमार पुत्र सुभाष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में ED की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी:कांग्रेस विधायक-कोषाध्यक्ष के निजी अस्पतालों में दस्तावेज की जांच, आयुष्मान योजना में अनियमितता मिली
हिमाचल में ED की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी:कांग्रेस विधायक-कोषाध्यक्ष के निजी अस्पतालों में दस्तावेज की जांच, आयुष्मान योजना में अनियमितता मिली हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां से कांग्रेस विधायक आरएस बाली और कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा के निजी अस्पतालों और घरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी है। कल भी ईडी ने देर रात तक दस्तावेजों की जांच की थी। आज भी ईडी की टीम जांच में जुटी है। ईडी ने नगरोटा बगवां के सूद नर्सिंग अस्पताल, मटौर के सिटी अस्पताल और ऊना के श्री बांके बिहारी अस्पताल, कुल्लू के ढालपुर के श्री हरिहर अस्पताल में भी छापेमारी की है। इस बीच विधायक और पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष आरएस बाली ने बुधवार देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और भाजपा पर कटाक्ष किया है। बाली ने फेसबुक पोस्ट के जरिए केंद्र सरकार पर साधा निशाना बाली ने लिखा, पूरे प्रदेश में सबसे बड़े अंतर से अपना पहला चुनाव जीतने वाले और पर्यटन प्रमुख बनने वाले युवा विधायक के घर केंद्र सरकार के 200 बंदूकधारी, 40 वाहन पहुंच जाते हैं। बाली ने लिखा, यह सब तब होता है जब पूर्व सीएम कांग्रेस के कुछ विधायकों को भाजपा में शामिल करवा लेते हैं। वे विधायक भाजपा में क्यों शामिल हुए? इसमें किस तरह का लेन-देन हुआ? यह सवाल क्यों नहीं उठता? लेकिन एक नेता जिसे दक्षिणपंथी और वामपंथी दोनों का समर्थन प्राप्त है, उसे राज्य के सबसे बड़े रोजगार और स्वास्थ्य सेवा अभियान के आयोजन के दो दिन बाद ही शोषण का सामना करना पड़ता है। शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जिन्होंने इसका आनंद लिया। सोशल मीडिया पर बाली के इस बयान ने इलाके में राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। ईडी ने एक साथ 19 जगहों पर की छापेमारी बता दें कि आयुष्मान योजना में अनियमितताओं के मामले में कल ईडी ने चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल में एक साथ 19 जगहों पर छापेमारी की। ईडी की टीम आयुष्मान भारत योजना में अनियमितताओं को लेकर आरएस बाली के फोर्टिस अस्पताल और राजेश शर्मा के बालाजी अस्पताल में दस्तावेजों की जांच कर रही है। ईडी की टीम कुल्लू जिले के ढालपुर श्री हरिहर अस्पताल भी पहुंची है। अस्पताल के बाहर अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं और ईडी की टीम अंदर दस्तावेजों की जांच कर रही है।
शिमला की नेहा दीक्षित इंडियन आइडल में आएंगी नजर:26 अक्टूबर से शुरू होगा 15वां सीजन, राष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करना चुनौती
शिमला की नेहा दीक्षित इंडियन आइडल में आएंगी नजर:26 अक्टूबर से शुरू होगा 15वां सीजन, राष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करना चुनौती हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के क्यारकोटी की बेटी नेहा दीक्षित देश के प्रसिद्ध म्यूजिक टीवी शो इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन पास कर चुकी हैं। वह शो के 15वें सीजन में पनी प्रतिभा दिखाती हुई नजर आएंगी। इंडियन आइडल का 15वां सीजन 26 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इसमें शिमला की नेहा मायानगरी मुंबई में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरती हुई नजर आएंगी। नेहा दीक्षित का छोटे से प्रदेश से मुंबई तक का सफर काफी संघर्षों से भरा रहा, उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अब राष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करना है। जो उनके सामने बड़ी चुनौती रहेगी। नेहा अब तक कई गाने गा चुकी हैं। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू ने भी उनके एक गाने को लॉन्च किया है। कौन है नेहा दीक्षित?
नेहा दीक्षित का जन्म हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के उपमंडल ठियोग के क्यारकोटी में एक साधारण परिवार में हुआ है। पिता डेयरी का काम करते है और मां गृहणी है। नेहा की शुरुआती शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से हुई है, उन्होंने संगीत की शिक्षा नहीं ली। सबसे पहले उन्होंने स्कूल टूर्नामेंट में गाना शुरू किया, शुरुआत में उनके माता पिता उनके संगीत के पक्ष में नहीं थे लेकिन शिक्षकों के कहने पर उन्होंने अनुमति दी। वहीं से उनके संगीत का सफर शुरू हुआ। 2015 में प्रोफेशनल संगीत की शुरुआत
नेहा ने साल 2015 में शिमला में स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय (RKMV) में ग्रेजुएशन के लिए दाखिला लिया और यहीं से उनके संगीत के प्रोफेशन में सफर की शुरुआत हुई। यहां उन्होंने कॉलेज प्रोफेसर गोपाल भारद्वाज से संगीत के गुण सिखे और इसके बाद संगीत की विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया। वॉइस ऑफ शिमला की विजेता हैं नेहा
नेहा दीक्षित शिमला के अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल 2024 में पहली बार अयोजित की गई वॉइस ऑफ शिमला प्रतियोगिता का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। फिलहाल नेहा संगीत के प्रोफेसर डॉक्टर टिंकू कॉल से संगीत की शिक्षा ले रही हैं।
हिमाचल में बनी दवाओं के 21 सैंपल फेल:ड्रग विभाग ने उद्योगों को दिया नोटिस; दवाओं को भी बाजार से मंगाया वापस
हिमाचल में बनी दवाओं के 21 सैंपल फेल:ड्रग विभाग ने उद्योगों को दिया नोटिस; दवाओं को भी बाजार से मंगाया वापस हिमाचल प्रदेश में बनी उच्च रक्तचाप व मधुमेह की दवाओं के 21 सैंपल फेल हो गए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन CDSCO ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। देश भर में दवाओं के कुल 70 सैंपल फेल हुए हैं। दवाओं के साथ एक शैंपू का भी सैंपल फेल हुआ है। दवाओं के उस बैच के स्टॉक को भी बाजार से रिकॉल कर लिया है। राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने बताया कि उन सभी दवा उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन कंपनियों की दवाइयां फेल बोनसाई फार्मा किशनपुरा बीबीएन की फंगोबी कैप्सूल का बैच. MAR -24154 व पैंटोप्राजोल का बैच. FEB 24144, हिग्गज हेल्थकेयर भटोलीकलां बद्दी की कंपाउंड सोडियम लेकटेट इंजैक्शन का बैच. F 31823, अल्ट्रा ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड काठा बद्दी की इट्राकॉनाजोल कैप्सूल का बैच नम्बर UC- 23240ए, जेपी इंडस्ट्रीज भूड बद्दी की कार्बामेजेपिन ई एक्सटेंडिड रीलीज टैबलेट आईपी 200 एमजी का बैच नम्बर TCRN -004। ब्रॉड इंजैक्टेबल्ज टाहलीवाल जिला ऊना का कामैड- सीएम का बैच नम्बर DBIS-8889बी, एम सी फार्मास्यूटिकल पांवटा साहिब की अजिथ्रोमाइसिन 500 का बैच नम्बर एनजैडवाईएमटी-223 एवं एनजैडकेटी-013, यूनिग्रो फार्मास्यूटिकल काठा बद्दी की सैमरी-ओजैड का बैच नम्बर UGT23J14A, लाइफ विजन हैल्थ केयर झाड़माजरी की सिनेटिविट कैप्सूल का बैच नम्बर एलएसजी -2890 सैंपल फेल हुआ है। इसके अलावा मार्टिन एंड ब्राऊन बायो साइंसिज प्राइवेट लिमिटेड बद्दी की पैंटोप्राजोल का बैच नम्बर MT23कK36 एवं रेबेप्राजोल का बैच नम्बर एमटी-24बी23 व एमटी24बी 26, माइक्रो फाॅर्मूलेशन चम्बाघाट सोलन की जालमोक्सी सीवी 625 का बैच नम्बर एमआईसीटैब 1602, इलविस केयर प्राइवेट लिमिटेड साई रोड बद्दी की स्टॉपमस्ट इंजैक्शन का बैच नम्बर केईआई-110 सी, आरगे हैल्थ केयर परवाणू की पैटोप्राजोल फॉर इंजैक्शन का बैच नम्बर पीएनडीए4सी22ए। अल्ट्रा ड्रग्ज फॉर्मूलेशन मनकपुर लोदीमाजरा बद्दी की टी क्यूफ एक्सपैक्टोरेंट कफ सिरप का बैच नम्बर UG2184145C, अल्वेंटा फार्मा किशनपुरा बद्दी की सिलेडर-10 का बैच नम्बर AGT 30720, आईबीएन हर्बल्ज जुड्डी कलां बद्दी की बायोगलिप 1 बीईएल 23021, विंगज बायोटैक एलएलपी एचपीएसआईडीसी बद्दी की सिप्रोफ्लोक्सिन हाईड्रोक्लोराइड 500 एमजी का बैच नम्बर सीपीएक्सटी 1016 व हिमालयन वैलनैस कंपनी गुरुमाजरा बद्दी का न्यू इम्प्रूव्ड जैंटल डेयली केयर नैचुरल प्रोटहन शैंपू का सैंपल भी फेल हुआ है।