<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के ‘संकटमोचक’ माने जाने वाले गिरीश महाजन फिर एकनाथ शिंदे से मिलने वर्षा निवास पर पहुंचे. 24 घंटे के भीतर उनकी शिंदे से ये दूसरी मुलाकात है. इससे पहले एकनाथ शिंदे के करीबी उदय सामंत देवेंद्र फडणवीस से मिलकर आए थे. </p> <p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के ‘संकटमोचक’ माने जाने वाले गिरीश महाजन फिर एकनाथ शिंदे से मिलने वर्षा निवास पर पहुंचे. 24 घंटे के भीतर उनकी शिंदे से ये दूसरी मुलाकात है. इससे पहले एकनाथ शिंदे के करीबी उदय सामंत देवेंद्र फडणवीस से मिलकर आए थे. </p> महाराष्ट्र बागपत: BJP नेता की शादी में कार पार्किंग विवाद में फायरिंग, दारोगा समेत 3 घायल
Related Posts
दीपेंद्र हुड्डा ने खरखौदा में निकाली पदयात्रा:बोले- 500 का सिलेंडर, वो भी अभी मिला नहीं; ये BJP का चुनावी जुमला है
दीपेंद्र हुड्डा ने खरखौदा में निकाली पदयात्रा:बोले- 500 का सिलेंडर, वो भी अभी मिला नहीं; ये BJP का चुनावी जुमला है हरियाणा में कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार शाम को सोनीपत के खरखौदा पहुंचे। उन्होंने यहां ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत यात्रा निकाली और कांग्रेस वर्करों को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा सरकार पर अटैक किया। कहा कि कांग्रेस को लोगों की समस्याओं का आभास अब चुनाव के मौके पर हुआ है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आखिरी महीने में 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है, लेकिन वो भी अभी तक मिलना नहीं शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री भाजपा की सरकार को जाते देख कर घोषणा पर घोषणा कर रहे हैं। सबको पता है कि भाजपा सिर्फ जुमले देती है। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने खरखौदा में कार्यकर्ताओं के साथ पैदल यात्रा निकाली। बाद में उन्होंने गाड़ी में ही खड़े होकर लोगों को संबोधित किया। दीपेंद्र हुड्डा ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से संवाद किया। कांग्रेस की नीतियों और ंसकल्प के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों की फसलें MSP पर कानून लाकर खरीदने का ऐलान किया। राहुल गांधी लोकसभा में इस पर खुला बयान दे चुके हैं। पदयात्रा में दीपेंद्र हुड्डा के साथ सोनीपत लोकसभा से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और खरखौदा से विधायक जयवीर वाल्मीकि के साथ बड़ी की तादाद में लोग मौजूद रहे।
Bihar Lok Sabha Election Results: क्या करेंगे नीतीश कुमार? JDU ने साफ कर दिया रुख
Bihar Lok Sabha Election Results: क्या करेंगे नीतीश कुमार? JDU ने साफ कर दिया रुख <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Lok Sabha Election Results:</strong> <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के परिणाम अब रुझानों के जरिए स्पष्ट होने लगे हैं. बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन ने इस चुनाव में जितनी बड़ी जीत के बारे में सोचा था, वह होता नजर नहीं आ रहा है. इसके बाद सियासी गलियारों में कई कयास लगाने भी शुरू हो गए हैं. जेडीयू पर ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता डोरे डालने शुरू कर दिए हैं. नये समीकरण के कयासों पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से मिलकर लौटे हैं. हम एनडीए में बनें रहेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष के फेवर में है. जेडीयू की कोई वार्ता किसी से नहीं हो रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/sharad-pawar-offer-to-deputy-pm-post-to-nitish-kumar-2707206″>इंडिया गठबंधन ने दिया नीतीश कुमार को उप-प्रधानमंत्री बनाने का ऑफर</a></strong></p>
काशी के 15 घाट गंगा में डूबे..आरती स्थल तक पानी:गोरखपुर में 60 गांव डूबे; प्रशासन ने नाव लगवाई; छतों पर गुजरी रात
काशी के 15 घाट गंगा में डूबे..आरती स्थल तक पानी:गोरखपुर में 60 गांव डूबे; प्रशासन ने नाव लगवाई; छतों पर गुजरी रात पहाड़ों पर बारिश से पूर्वी यूपी की नदियां उफान पर हैं। गोरखपुर, वाराणसी समेत 20 से ज्यादा जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। 20 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। वाराणसी में 15 घाट गंगा में डूब गए हैं। अस्सी और दशाश्वमेध घाट के आरती स्थल तक पानी पहुंच गया है। गोरखपुर में राप्ती खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। 60 से ज्यादा गांव डूब गए हैं। प्रशासन ने बस्तियों में नाव लगवा दी है। हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। लोग की रातें छतों पर गुजर रही हैं। आज सिर्फ प्रतापगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा 22 जिलों में बिजली चमकने की चेतावनी है। 24 घंटे में सिर्फ 0.8MM बारिश
मानसून फिर से रुठ गया है। मंगलवार को प्रदेश में 1MM भी बारिश नहीं हो सकी। 25 जिलों में सिर्फ 0.8MM बारिश हुई। जोकि औसत से 92% कम है। झांसी-मैनपुरी के अलावा किसी भी जिले की बारिश दहाई का अंक नहीं पार कर सकी। मैनपुरी में 16.5MM और झांसी में 10MM बरसात हुई। 1 जून से अब तक नॉर्मल से 6% ज्यादा बारिश हो चुकी है। 46 दिनों में 243 MM बारिश हो चुकी है, जबकि औसत 229MM है। आगरा सबसे गर्म जिला
मंगलवार को आगरा यूपी का सबसे गर्म जिला रहा। यहां का अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री दर्ज किया गया। इसके बाद प्रयागराज का तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सबसे कम तापमान झांसी में 26.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। तस्वीरों में देखिए यूपी में बाढ़ के हालात…