<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले RSS और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के बीच अहम बैठक हुई. फडणवीस के अलावा बैठक में बीजेपी के स्थानीय नेता भी मौजूद रहे. नागपुर में शुक्रवार शाम को RSS की समन्वय बैठक हुई. RSS की तरफ से सह सरकार्यवाह अरुण कुमार मौजूद थे. यह बैठक लगभग 3 घंटे तक चली.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> RSS की विदर्भ प्रांत की समन्वय बैठक नागपुर में संपन्न हुई, जिसमें संघ की तरफ से आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार मौजूद थे. देवेंद्र फडणवीस इस बैठक में शामिल होने के लिए सतारा से नागपुर पहुंचे. बैठक में विदर्भ के आरएसएस के सभी सहयोगी संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे, यह बैठक शाम 7:30 बजे शुरू हुई और 10:30 बजे के आसपास संपन्न हुई. इस बैठक में अन्य विषयों के साथ महाराष्ट्र के चुनाव के संबंध में गहन चर्चा की गई.</div>
<div dir=”auto”>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>
<p><strong>विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मदद करेगी आरएसएस</strong><br />मिली जानकारी के अनुसार RSS के सभी 36 सहयोगी संगठन इस बैठक में शामिल हुए. लोकसभा चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी किस तरीके से <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> में फिर से सत्ता में आए, इस पर गहन चर्चा की गई. RSS और उसके सहयोगी संगठन विधानसभा चुनाव में किस तरह बीजेपी की जमीन मजबूत करें, इस पर जोर दिया गया. आरएसएस ने भरोसा दिलाया कि वह विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मदद करेगी.</p>
<p><strong>आरएसएस ने बीजेपी को दी यह सलाह</strong><br />उधर, RSS पदाधिकारियों ने बीजेपी के नेताओं को सलाह दी कि चुनाव विचारों को जीतने के उद्देश्य से लड़ा जाता है. किसी को मंत्री या विधायक बनाने के लिए चुनाव नहीं जीता जाता है. पिछले दस साल के प्रदर्शन का भविष्य पर असर पड़ता है. <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में क्या हुआ इस पर मंथन जरूरी है. लोगों के मन में विपक्ष द्वारा रचे गए फर्जी नैरेटिव को खत्म करने के लिए योजना बनाने की जरूरत है. बीजेपी को पिछले अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस बात पर विचार करना चाहिए कि आगामी चुनाव में कार्यकर्ता जनता के बीच कैसे जा सकें. संघ परिवार के सभी संगठनों से समन्वय बनाने की सलाह.</p>
</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”‘सौतेले भाई भ्रम पैदा कर रहे’, लड़की बहिन योजना पर विपक्ष के दावों पर बोले सीएम एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/cm-eknath-shinde-slammed-opposition-and-said-majhi-ladki-bahin-yojana-will-continue-maharashtra-2757774″ target=”_self”>’सौतेले भाई भ्रम पैदा कर रहे’, लड़की बहिन योजना पर विपक्ष के दावों पर बोले सीएम एकनाथ शिंदे</a></strong></div>
</div> <div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले RSS और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के बीच अहम बैठक हुई. फडणवीस के अलावा बैठक में बीजेपी के स्थानीय नेता भी मौजूद रहे. नागपुर में शुक्रवार शाम को RSS की समन्वय बैठक हुई. RSS की तरफ से सह सरकार्यवाह अरुण कुमार मौजूद थे. यह बैठक लगभग 3 घंटे तक चली.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> RSS की विदर्भ प्रांत की समन्वय बैठक नागपुर में संपन्न हुई, जिसमें संघ की तरफ से आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार मौजूद थे. देवेंद्र फडणवीस इस बैठक में शामिल होने के लिए सतारा से नागपुर पहुंचे. बैठक में विदर्भ के आरएसएस के सभी सहयोगी संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे, यह बैठक शाम 7:30 बजे शुरू हुई और 10:30 बजे के आसपास संपन्न हुई. इस बैठक में अन्य विषयों के साथ महाराष्ट्र के चुनाव के संबंध में गहन चर्चा की गई.</div>
<div dir=”auto”>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>
<p><strong>विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मदद करेगी आरएसएस</strong><br />मिली जानकारी के अनुसार RSS के सभी 36 सहयोगी संगठन इस बैठक में शामिल हुए. लोकसभा चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी किस तरीके से <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> में फिर से सत्ता में आए, इस पर गहन चर्चा की गई. RSS और उसके सहयोगी संगठन विधानसभा चुनाव में किस तरह बीजेपी की जमीन मजबूत करें, इस पर जोर दिया गया. आरएसएस ने भरोसा दिलाया कि वह विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मदद करेगी.</p>
<p><strong>आरएसएस ने बीजेपी को दी यह सलाह</strong><br />उधर, RSS पदाधिकारियों ने बीजेपी के नेताओं को सलाह दी कि चुनाव विचारों को जीतने के उद्देश्य से लड़ा जाता है. किसी को मंत्री या विधायक बनाने के लिए चुनाव नहीं जीता जाता है. पिछले दस साल के प्रदर्शन का भविष्य पर असर पड़ता है. <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में क्या हुआ इस पर मंथन जरूरी है. लोगों के मन में विपक्ष द्वारा रचे गए फर्जी नैरेटिव को खत्म करने के लिए योजना बनाने की जरूरत है. बीजेपी को पिछले अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस बात पर विचार करना चाहिए कि आगामी चुनाव में कार्यकर्ता जनता के बीच कैसे जा सकें. संघ परिवार के सभी संगठनों से समन्वय बनाने की सलाह.</p>
</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”‘सौतेले भाई भ्रम पैदा कर रहे’, लड़की बहिन योजना पर विपक्ष के दावों पर बोले सीएम एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/cm-eknath-shinde-slammed-opposition-and-said-majhi-ladki-bahin-yojana-will-continue-maharashtra-2757774″ target=”_self”>’सौतेले भाई भ्रम पैदा कर रहे’, लड़की बहिन योजना पर विपक्ष के दावों पर बोले सीएम एकनाथ शिंदे</a></strong></div>
</div> महाराष्ट्र ‘फिर जेल जा सकते हैं…’, मनीष सिसोदिया पर ऐसा क्यों बोले जीतन राम मांझी