महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिवाला में शिव जागरण, भजनों पर झूमे भक्तजन

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिवाला में शिव जागरण, भजनों पर झूमे भक्तजन

भास्कर न्यूज | अमृतसर महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शनिवार को शिवाला बाग भाइयां में शिव जागरण किया। रात 8 बजे शुरू किए जागरण में बॉबी मान ने बाबा भोलेनाथ के भजन गाए। जबकि तारा रानी की कथा गाई गई। मंदिर के प्रधान जतिंदर अरोड़ा और महासचिव संजय अरोड़ा की अध्यक्षता में कराए शिव जागरण से पहले भक्तों ने मिलकर बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग का सुंदर फूलों से शृंगार किया। भजन गायक बाबी ने गणेश वंदना से जागरण का शुभारंभ किया। मंदिर के पंडितों ने ट्रस्टियों के साथ मिलकर मंत्रोच्चारण से पवित्र ज्योति जलाई। रात भर चले जागरण के अंत में तारा रानी की कथा सुनाई। मंदिर ट्रस्टियों ने मिलकर छोटी कंजकों के चरण धोकर उन्हें प्रसाद बांटा। इस मौके पर अश्वनी शर्मा, बलदेव राज बग्गा, जगदीश तालवाड़, प्रमोद शर्मा, मैनेजर रोहित पांडे समेत कई भक्तजन मौजूद थे। भास्कर न्यूज | अमृतसर महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शनिवार को शिवाला बाग भाइयां में शिव जागरण किया। रात 8 बजे शुरू किए जागरण में बॉबी मान ने बाबा भोलेनाथ के भजन गाए। जबकि तारा रानी की कथा गाई गई। मंदिर के प्रधान जतिंदर अरोड़ा और महासचिव संजय अरोड़ा की अध्यक्षता में कराए शिव जागरण से पहले भक्तों ने मिलकर बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग का सुंदर फूलों से शृंगार किया। भजन गायक बाबी ने गणेश वंदना से जागरण का शुभारंभ किया। मंदिर के पंडितों ने ट्रस्टियों के साथ मिलकर मंत्रोच्चारण से पवित्र ज्योति जलाई। रात भर चले जागरण के अंत में तारा रानी की कथा सुनाई। मंदिर ट्रस्टियों ने मिलकर छोटी कंजकों के चरण धोकर उन्हें प्रसाद बांटा। इस मौके पर अश्वनी शर्मा, बलदेव राज बग्गा, जगदीश तालवाड़, प्रमोद शर्मा, मैनेजर रोहित पांडे समेत कई भक्तजन मौजूद थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर