महिला ने भोले बाबा को पति मानकर घर छोड़ा:आगरा में अनुयायी बोलीं- सत्संग में भगदड़ एक साजिश, बाबा को फंसाया जा रहा

महिला ने भोले बाबा को पति मानकर घर छोड़ा:आगरा में अनुयायी बोलीं- सत्संग में भगदड़ एक साजिश, बाबा को फंसाया जा रहा

हाथरस में भगदड़ और 123 लोगों की मौत के बाद भी सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के लिए आस्था पहले जैसी ही है। आगरा में ऐसे दो मामले सामने आए। पहला- आगरा के केदारनगर में बाबा की कुटिया पर माथा टेकने के लिए महिलाएं पहुंचीं। दूसरा- नालंदा टाउन के रिटायर्ड टीचर की पत्नी ने भोले बाबा को ही पति मान लिया। केदारनगर की कुटिया पर पहुंची महिलाओं ने कहा- सत्संग की भगदड़ साजिश थी। भोले बाबा नहीं कहते कि अपने घर को छोड़कर मेरे सत्संग में आओ। सिर्फ याद करने से ही सारी दिक्कतें दूर हो जाती हैं। महिलाओं ने कहा- बाबा को फंसाया जा रहा, क्योंकि वह पैसे नहीं लेते। दैनिक भास्कर ने महिलाओं से पूछा- बाबा अपने सत्संग में क्या कहते हैं? किन बीमारियों का इलाज करते हैं? क्या उनके सत्संग में गंगाजल से बीमारियों का इलाज होता है? इस पर महिला अनुयायियों ने जो जवाब दिए, उन्हीं की जुबानी पढ़िए… हम परिवार सहित सत्संग में गए थे, कोई परेशानी नहीं हुई
बारहखंभा की रहने वाली पिंकी ने कहा- मैं 2009 से सत्संग में जा रही हूं। बाबा कहते हैं कि मानव से प्रेम करो, गरीबों की मदद करो। धन, तन और मन से मदद करो। मानवता को एक करने के लिए परमात्मा प्रकट हुए हैं। 2 जुलाई को मेरा पूरा परिवार हाथरस के सत्संग में गया था। हमें कोई परेशानी नहीं हुई। साजिश के तहत वहां भगदड़ करवाई गई। मुझे TB थी, बाबा को याद करने से आराम मिला
रामकुंज की रहने वाली गुड़िया ने कहा- मुझे TB की बीमारी थी। बाबा को याद करते रहने से मेरी सारी दिक्कतें दूर हो गईं। मेरी पथरी भी ठीक हो गई। बाबा कहते हैं कि महिलाओं की मदद करो। मैं सत्संग में गई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। पढ़िए क्या है भोले बाबा का सिमरन
प्रेम से बोलिए नारायण साकार हरि की संपूर्ण ब्रह्मांड में सदा-सदा के लिए जय जयकार हो, जय जयकार हो, जय जयकार हो। जगत जननी साकार मां मातेश्वरी मैया की संपूर्ण ब्रह्मांड में सदा-सदा के लिए जय जयकार हो, जय जयकार हो, जय जयकार हो। भोले बाबा की प्रार्थना
हे मेरे नारायण साकार हरि, सिंधु करुणा कीजिए बाबा के खिलाफ साजिश हो रही
भोले बाबा के लिए महिलाओं की आस्था बहुत ज्यादा है। बाबा के बारे में बोलते हुए महिलाएं आक्रोशित हो गईं। कहा- बाबा के खिलाफ साजिश की गई है। बाबा चढ़ावा नहीं लेते, इसलिए बाकी के बाबाओं ने उनके सत्संग में भगदड़ कराई। आगरा में बाबा दो बार आते थे। अब हमें आशीर्वाद नहीं मिल पाएगा। हमारे हरि नारायण को बदनाम कर रहे हैं। जिन्होंने साजिश रची, उनका सर्वनाश होगा। हमारे लिए मसीहा हैं। बाबा छिप कर नहीं बैठे हैं। हमारे सामने खड़े हैं। वो सत्य हैं। मेरे हरि की जीत रहेगी। मेरे हरि का डंका बजता रहेगा। सारे मच्छर मर जाएंगे। हमारे हरि के पास जाने से चोरों का सुधार हुआ है। अब आपको आगरा के रिटायर्ड टीचर के बारे में बताते हैं, जिनकी पत्नी ने भोले बाबा को ही पति मान लिया… मैं सत्संग में नहीं जाने देता तो पत्नी झगड़ा करती है
70 साल के नारायण सिंह 2016 में टीचर पद से रिटायर हुए थे। इस वक्त शमसाबाद रोड के नालंदा टाउन में रहते हैं। नारायण सिंह कहते हैं- मेरी पत्नी मुझे प्रताड़ित करती है, क्योंकि मैं उसे भोले बाबा के सत्संग में नहीं जाने देता। वह भोले बाबा को अपना पति मानती है। मुझसे संबंध खत्म करने की बात करती है। साकार हरि के चक्कर में फंस चुकी है। हमारे 4 बच्चे हैं, उनकी शादियां हो चुकी हैं। बेटे-बहुओं ने भी समझाया, लेकिन वो नहीं मानी। पूरे घर में भोले बाबा के फोटो लगाए, दिनभर उन्हीं को याद करती है
नारायण सिंह का कहना है- मानसिक तनाव के कारण मैंने बहुत ज्यादा दवाएं ले लीं। इससे बीमार पड़ गया। अब हॉस्पिटल में भर्ती हूं। पत्नी देखने नहीं आती, वह सत्संग में जाती है। पत्नी ने पूरे घर में बाबा के फोटो लगा रखे हैं। पूरा दिन सिमरन करती है। केदारनगर की कुटिया में हर मंगलवार को माथा टेकने जाती है। हर सत्संग में जाती है। नारायण सिंह ने कहा- मैंने और बच्चों ने साकार हरि की सारी फोटो फाड़ दीं। इस वजह से वह अब फोटो छिपा कर रखती है। पत्नी की वजह से घर भी बदल लिया
पत्नी के साकार हरि के लिए आस्था के चलते नारायण सिंह ने घर भी बदल दिया। पहले व शाहगंज में ही रहते थे। पत्नी केदारनगर की कुटिया में जाती थी। इसीलिए उन्होंने कुछ साल पहले शमसाबाद रोड की नालंदा टाउन कॉलोनी में घर ले लिया। इसके बाद भी उनकी पत्नी सत्संग में जाना नहीं बंद कर रही। नारायण सिंह अपने घर को बर्बाद करने वाले साकार हरि को ढोंगी मानते हैं। वह कहते हैं- बाबा में कोई ताकत नहीं है। बाबा ठगने का काम करते हैं। कई महिलाएं उनके चंगुल में फंसी हुई हैं। हाथरस में भगदड़ और 123 लोगों की मौत के बाद भी सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के लिए आस्था पहले जैसी ही है। आगरा में ऐसे दो मामले सामने आए। पहला- आगरा के केदारनगर में बाबा की कुटिया पर माथा टेकने के लिए महिलाएं पहुंचीं। दूसरा- नालंदा टाउन के रिटायर्ड टीचर की पत्नी ने भोले बाबा को ही पति मान लिया। केदारनगर की कुटिया पर पहुंची महिलाओं ने कहा- सत्संग की भगदड़ साजिश थी। भोले बाबा नहीं कहते कि अपने घर को छोड़कर मेरे सत्संग में आओ। सिर्फ याद करने से ही सारी दिक्कतें दूर हो जाती हैं। महिलाओं ने कहा- बाबा को फंसाया जा रहा, क्योंकि वह पैसे नहीं लेते। दैनिक भास्कर ने महिलाओं से पूछा- बाबा अपने सत्संग में क्या कहते हैं? किन बीमारियों का इलाज करते हैं? क्या उनके सत्संग में गंगाजल से बीमारियों का इलाज होता है? इस पर महिला अनुयायियों ने जो जवाब दिए, उन्हीं की जुबानी पढ़िए… हम परिवार सहित सत्संग में गए थे, कोई परेशानी नहीं हुई
बारहखंभा की रहने वाली पिंकी ने कहा- मैं 2009 से सत्संग में जा रही हूं। बाबा कहते हैं कि मानव से प्रेम करो, गरीबों की मदद करो। धन, तन और मन से मदद करो। मानवता को एक करने के लिए परमात्मा प्रकट हुए हैं। 2 जुलाई को मेरा पूरा परिवार हाथरस के सत्संग में गया था। हमें कोई परेशानी नहीं हुई। साजिश के तहत वहां भगदड़ करवाई गई। मुझे TB थी, बाबा को याद करने से आराम मिला
रामकुंज की रहने वाली गुड़िया ने कहा- मुझे TB की बीमारी थी। बाबा को याद करते रहने से मेरी सारी दिक्कतें दूर हो गईं। मेरी पथरी भी ठीक हो गई। बाबा कहते हैं कि महिलाओं की मदद करो। मैं सत्संग में गई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। पढ़िए क्या है भोले बाबा का सिमरन
प्रेम से बोलिए नारायण साकार हरि की संपूर्ण ब्रह्मांड में सदा-सदा के लिए जय जयकार हो, जय जयकार हो, जय जयकार हो। जगत जननी साकार मां मातेश्वरी मैया की संपूर्ण ब्रह्मांड में सदा-सदा के लिए जय जयकार हो, जय जयकार हो, जय जयकार हो। भोले बाबा की प्रार्थना
हे मेरे नारायण साकार हरि, सिंधु करुणा कीजिए बाबा के खिलाफ साजिश हो रही
भोले बाबा के लिए महिलाओं की आस्था बहुत ज्यादा है। बाबा के बारे में बोलते हुए महिलाएं आक्रोशित हो गईं। कहा- बाबा के खिलाफ साजिश की गई है। बाबा चढ़ावा नहीं लेते, इसलिए बाकी के बाबाओं ने उनके सत्संग में भगदड़ कराई। आगरा में बाबा दो बार आते थे। अब हमें आशीर्वाद नहीं मिल पाएगा। हमारे हरि नारायण को बदनाम कर रहे हैं। जिन्होंने साजिश रची, उनका सर्वनाश होगा। हमारे लिए मसीहा हैं। बाबा छिप कर नहीं बैठे हैं। हमारे सामने खड़े हैं। वो सत्य हैं। मेरे हरि की जीत रहेगी। मेरे हरि का डंका बजता रहेगा। सारे मच्छर मर जाएंगे। हमारे हरि के पास जाने से चोरों का सुधार हुआ है। अब आपको आगरा के रिटायर्ड टीचर के बारे में बताते हैं, जिनकी पत्नी ने भोले बाबा को ही पति मान लिया… मैं सत्संग में नहीं जाने देता तो पत्नी झगड़ा करती है
70 साल के नारायण सिंह 2016 में टीचर पद से रिटायर हुए थे। इस वक्त शमसाबाद रोड के नालंदा टाउन में रहते हैं। नारायण सिंह कहते हैं- मेरी पत्नी मुझे प्रताड़ित करती है, क्योंकि मैं उसे भोले बाबा के सत्संग में नहीं जाने देता। वह भोले बाबा को अपना पति मानती है। मुझसे संबंध खत्म करने की बात करती है। साकार हरि के चक्कर में फंस चुकी है। हमारे 4 बच्चे हैं, उनकी शादियां हो चुकी हैं। बेटे-बहुओं ने भी समझाया, लेकिन वो नहीं मानी। पूरे घर में भोले बाबा के फोटो लगाए, दिनभर उन्हीं को याद करती है
नारायण सिंह का कहना है- मानसिक तनाव के कारण मैंने बहुत ज्यादा दवाएं ले लीं। इससे बीमार पड़ गया। अब हॉस्पिटल में भर्ती हूं। पत्नी देखने नहीं आती, वह सत्संग में जाती है। पत्नी ने पूरे घर में बाबा के फोटो लगा रखे हैं। पूरा दिन सिमरन करती है। केदारनगर की कुटिया में हर मंगलवार को माथा टेकने जाती है। हर सत्संग में जाती है। नारायण सिंह ने कहा- मैंने और बच्चों ने साकार हरि की सारी फोटो फाड़ दीं। इस वजह से वह अब फोटो छिपा कर रखती है। पत्नी की वजह से घर भी बदल लिया
पत्नी के साकार हरि के लिए आस्था के चलते नारायण सिंह ने घर भी बदल दिया। पहले व शाहगंज में ही रहते थे। पत्नी केदारनगर की कुटिया में जाती थी। इसीलिए उन्होंने कुछ साल पहले शमसाबाद रोड की नालंदा टाउन कॉलोनी में घर ले लिया। इसके बाद भी उनकी पत्नी सत्संग में जाना नहीं बंद कर रही। नारायण सिंह अपने घर को बर्बाद करने वाले साकार हरि को ढोंगी मानते हैं। वह कहते हैं- बाबा में कोई ताकत नहीं है। बाबा ठगने का काम करते हैं। कई महिलाएं उनके चंगुल में फंसी हुई हैं।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर