<p><strong>Agra News:</strong> आगरा के थाना हरिपर्वत क्षेत्र स्थित एक होटल में एक युवक ने खुद को आग लगा ली थी. युवक को बचाने आई साथी महिला मित्र भी इसमें झुलस गई थी. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. आगजनी की घटना में घायल में युवक की पत्नी अब पुलिस के सामने आई है. घायल युवक की पत्नी ने थाना हरी पर्वत में होटल में मौजूद महिला और महिला के भाई के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया.</p>
<p>यह घटना 8 अप्रैल की है. उस दिन बताया गया था कि जो महिला युवक के साथ होटल में मौजूद थी वह तलाकशुदा है और उसकी शादी कहीं ओर तय हो गई थी , जिस बात से नाखुश युवक ने खुद को आग लगाई.मगर अब आग में झुलसे युवक की पत्नी के आरोप इससे उलट हैं. युवक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पति को महिला और उसके भाई ने होटल में मिलने बुलाया और वहां ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी.</p>
<p><strong>सोशल मीडिया से हुई थी महिला से मुलाकात</strong><br />इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया कि महिला युवक को पिछले काफी दिनों से ब्लैकमेल कर रही थी और 1 लाख रुपए की डिमांड कर रही थी. युवक और महिला की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. फिर बाद में पता चला कि दोनों आस पास में रहते हैं उसके बाद दोनों में फोन पर बातें होने लगी. </p>
<p>घायल युवक की पत्नी ने बताया कि जिस दिन यह घटना हुई उस दिन मेरे पति घर से 50 हजार रुपये लेकर गए थे और दोपहर में सूचना मिली की आग में वह जल गए हैं , वो पिछले काफी दिनों से परेशान रह रहे थे , मुझसे और बच्चों से भी ठीक से बात नहीं कर रहे थे. इन दोनों में क्या संपर्क रहा और कैसे इनकी मुलाकात हुई मुझे जानकारी नहीं है.</p>
<p><strong>पुलिस ने शुरू की मामले की पड़ताल</strong><br />डॉक्टर एस के सिंह ने बताया कि घायल चंद्रशेखर 85 से 90% जल गए है, मेडिकल कंडीशन के हिसाब से हालत अभी गंभीर है. इस पूरे मामले में युवक की पत्नी की तहरीर के आधार पर थाना हरी पर्वत में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसमें महिला और उसके भाई को आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.</p>
<p><strong>(आगरा से पंकज गुप्ता की रिपोर्ट)</strong></p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/moradabad-ssp-suspended-two-police-man-allegations-of-demanding-bribe-ann-2924307″><strong>यूपी: छेड़छाड़ के आरोपी का नाम हटाने के लिए दरोगा ने मांगी 50 हजार रिश्वत, अब हुआ ये एक्शन</strong></a></p> <p><strong>Agra News:</strong> आगरा के थाना हरिपर्वत क्षेत्र स्थित एक होटल में एक युवक ने खुद को आग लगा ली थी. युवक को बचाने आई साथी महिला मित्र भी इसमें झुलस गई थी. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. आगजनी की घटना में घायल में युवक की पत्नी अब पुलिस के सामने आई है. घायल युवक की पत्नी ने थाना हरी पर्वत में होटल में मौजूद महिला और महिला के भाई के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया.</p>
<p>यह घटना 8 अप्रैल की है. उस दिन बताया गया था कि जो महिला युवक के साथ होटल में मौजूद थी वह तलाकशुदा है और उसकी शादी कहीं ओर तय हो गई थी , जिस बात से नाखुश युवक ने खुद को आग लगाई.मगर अब आग में झुलसे युवक की पत्नी के आरोप इससे उलट हैं. युवक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पति को महिला और उसके भाई ने होटल में मिलने बुलाया और वहां ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी.</p>
<p><strong>सोशल मीडिया से हुई थी महिला से मुलाकात</strong><br />इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया कि महिला युवक को पिछले काफी दिनों से ब्लैकमेल कर रही थी और 1 लाख रुपए की डिमांड कर रही थी. युवक और महिला की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. फिर बाद में पता चला कि दोनों आस पास में रहते हैं उसके बाद दोनों में फोन पर बातें होने लगी. </p>
<p>घायल युवक की पत्नी ने बताया कि जिस दिन यह घटना हुई उस दिन मेरे पति घर से 50 हजार रुपये लेकर गए थे और दोपहर में सूचना मिली की आग में वह जल गए हैं , वो पिछले काफी दिनों से परेशान रह रहे थे , मुझसे और बच्चों से भी ठीक से बात नहीं कर रहे थे. इन दोनों में क्या संपर्क रहा और कैसे इनकी मुलाकात हुई मुझे जानकारी नहीं है.</p>
<p><strong>पुलिस ने शुरू की मामले की पड़ताल</strong><br />डॉक्टर एस के सिंह ने बताया कि घायल चंद्रशेखर 85 से 90% जल गए है, मेडिकल कंडीशन के हिसाब से हालत अभी गंभीर है. इस पूरे मामले में युवक की पत्नी की तहरीर के आधार पर थाना हरी पर्वत में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसमें महिला और उसके भाई को आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.</p>
<p><strong>(आगरा से पंकज गुप्ता की रिपोर्ट)</strong></p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/moradabad-ssp-suspended-two-police-man-allegations-of-demanding-bribe-ann-2924307″><strong>यूपी: छेड़छाड़ के आरोपी का नाम हटाने के लिए दरोगा ने मांगी 50 हजार रिश्वत, अब हुआ ये एक्शन</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड यूपी पुलिस की गिरफ्त में आई लुटेरी दुल्हन, अब तक 13 शादियां कर लोगों को बना चुकी है शिकार
महिला मित्र के साथ होटल में ठहरे युवक ने क्यों लगाई थी खुद को आग? पत्नी की दावे से पुलिस हैरान
