महेंद्रगढ़ में करंट लगने से युवक की मौत:मोटर ठीक करवाने के लिए खेत पर गया, ट्रांसफॉर्मर का स्विच काटते समय हादसा

महेंद्रगढ़ में करंट लगने से युवक की मौत:मोटर ठीक करवाने के लिए खेत पर गया, ट्रांसफॉर्मर का स्विच काटते समय हादसा

महेंद्रगढ़ में बिजली ट्रांसफॉर्मर का स्विच ऑफ करने गए युवक की करंट लगने से मौत हो गई। सतनाली पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और फिर परिजनों को सौंप दिया। गांव मांडोला निवासी अजीत ने पुलिस को बताया कि हम दो भाई हैं, जो जमीदार का काम करते हैं। हमने कृषि वास्ते रेशमा पत्नी अजीत जिला गुरुग्राम का खेत बटाई पर ले रखा है। बुधवार को सुबह लगभग साढ़े 9 बजे वह और उसके भाई का लड़का ललित लगभग (21) वह अविवाहित था। कुएं की मोटर ठीक करवाने खेत में गए थे। जब मोटर का कार्य करवाने के लिए जैसे ही ललित ने ट्रांसफॉर्मर का स्विच काटा, तो स्विच में बिजली चालू थी। उन्होंने कहा कि इसी कारण करंट लगने से यह हादसा हो गया। यह घटना ट्रांसफॉर्मर के बिजली का करंट लगने से हुई है। ललित को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में लेकर आए, वहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद ललित को मृत घोषित कर दिया। महेंद्रगढ़ में बिजली ट्रांसफॉर्मर का स्विच ऑफ करने गए युवक की करंट लगने से मौत हो गई। सतनाली पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और फिर परिजनों को सौंप दिया। गांव मांडोला निवासी अजीत ने पुलिस को बताया कि हम दो भाई हैं, जो जमीदार का काम करते हैं। हमने कृषि वास्ते रेशमा पत्नी अजीत जिला गुरुग्राम का खेत बटाई पर ले रखा है। बुधवार को सुबह लगभग साढ़े 9 बजे वह और उसके भाई का लड़का ललित लगभग (21) वह अविवाहित था। कुएं की मोटर ठीक करवाने खेत में गए थे। जब मोटर का कार्य करवाने के लिए जैसे ही ललित ने ट्रांसफॉर्मर का स्विच काटा, तो स्विच में बिजली चालू थी। उन्होंने कहा कि इसी कारण करंट लगने से यह हादसा हो गया। यह घटना ट्रांसफॉर्मर के बिजली का करंट लगने से हुई है। ललित को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में लेकर आए, वहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद ललित को मृत घोषित कर दिया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर