महेंद्रगढ़ में रिटायर्ड फौजी के ढ़ाई लाख रुपए उड़ाए:PNB से निकलवा कर बाइक के बैग में रखे थे; व्यक्ति-युवक ने निकाले

महेंद्रगढ़ में रिटायर्ड फौजी के ढ़ाई लाख रुपए उड़ाए:PNB से निकलवा कर बाइक के बैग में रखे थे; व्यक्ति-युवक ने निकाले

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक रिटायर्ड फौजी से 2 लाख 50 हजार रुपए छीनने का मामला सामने आया है। व्यक्ति एक बैंक से रुपए निकलवा कर दूसरे बैंक में जमा करवाने जा रहा था। इस दौरान पीछा कर रहे बदमाश रुपए वाला पॉलीथिन छीन कर भाग या। सिटी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सुरजन वास निवासी रिटायर्ड फौजी अतर सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसने 15 जून को सिनेमा रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक महेंद्रगढ़ से 2 लाख 50 हजार रुपए निकलवाए थे। उसके बाद वह पैसों को जमा करवाने के लिए राव तुलाराम चौक पर एसबीआई बैंक जा रहा था। वह बस स्टैंड रोड PWD कार्यालय के नजदीक यादव धर्मशाला के पास पहुंचा और वहां उसने कुछ सामान खरीदा। अतर सिंह ने बताया कि इसके बाद वह अपनी बाइक को धीरे-धीरे चलाने लगा, क्योंकि वहां भीड़ हो रही थी। इसी दौरान वहां एक लगभग 14 साल का युवक व एक व्यक्ति आए। युवक ने चलती बाइक से कपड़े के बैग में पॉलीथिन में रखे 2 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए और भाग गए। उस पॉलीथीन में 6 FD, 1 पासबुक व 2 चेक बुक थी। बदमाश उनको भी चुरा कर ले गए। अतर सिंह ने बताया कि उसने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर वारदात की सूचना दी। पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। युवक व व्यक्ति काे आसपास तलाशा गया, लेकिन उनका कहीं भी सुराग नहीं लगा। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक रिटायर्ड फौजी से 2 लाख 50 हजार रुपए छीनने का मामला सामने आया है। व्यक्ति एक बैंक से रुपए निकलवा कर दूसरे बैंक में जमा करवाने जा रहा था। इस दौरान पीछा कर रहे बदमाश रुपए वाला पॉलीथिन छीन कर भाग या। सिटी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सुरजन वास निवासी रिटायर्ड फौजी अतर सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसने 15 जून को सिनेमा रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक महेंद्रगढ़ से 2 लाख 50 हजार रुपए निकलवाए थे। उसके बाद वह पैसों को जमा करवाने के लिए राव तुलाराम चौक पर एसबीआई बैंक जा रहा था। वह बस स्टैंड रोड PWD कार्यालय के नजदीक यादव धर्मशाला के पास पहुंचा और वहां उसने कुछ सामान खरीदा। अतर सिंह ने बताया कि इसके बाद वह अपनी बाइक को धीरे-धीरे चलाने लगा, क्योंकि वहां भीड़ हो रही थी। इसी दौरान वहां एक लगभग 14 साल का युवक व एक व्यक्ति आए। युवक ने चलती बाइक से कपड़े के बैग में पॉलीथिन में रखे 2 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए और भाग गए। उस पॉलीथीन में 6 FD, 1 पासबुक व 2 चेक बुक थी। बदमाश उनको भी चुरा कर ले गए। अतर सिंह ने बताया कि उसने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर वारदात की सूचना दी। पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। युवक व व्यक्ति काे आसपास तलाशा गया, लेकिन उनका कहीं भी सुराग नहीं लगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर