महेंद्रगढ़ में होद में गिरे छोटे नंदी का रेस्क्यू:जेसीबी मशीन से तोड़ने पड़ी दीवार; गौरक्षकों ने सुरक्षित निकाला बाहर

महेंद्रगढ़ में होद में गिरे छोटे नंदी का रेस्क्यू:जेसीबी मशीन से तोड़ने पड़ी दीवार; गौरक्षकों ने सुरक्षित निकाला बाहर

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव पनिहार पालड़ी से गांव पाली की तरफ नहर का पानी आता है। उस रास्ते के बीच में एक छोटी होद बनाई गई थी। उस होद में गुरुवार एक छोटा नंदी गिर गया। वह बाहर निकलने में असमर्थ था। जिला गौ रक्षा प्रमुख, बजरंग दल के सदस्यों व ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर उस नंदी को होद से निकाला। गांव आकोदा निवासी संदीप जैलदार जिला गौ रक्षा प्रमुख बजरंग दल ने बताया कि उनको आज गांव पाली के सरपंच ने सूचना दी की गांव पनिहार पालड़ी से जो नहर का पानी गांव पाली की तरफ आता है। उसके बीच में एक पानी का होद बनाया गया है। उस होद के अंदर एक छोटा नंदी गिरा हुआ है। वह और उसके साथ गांव जाट निवासी गौ रक्षक अभिषेक उर्फ शेकू मौके पर पहुंचे और देखा कि होद से बाहर नंदी को निकलना बड़ा मुश्किल था। नंदी को निकालने के लिए उन्होंने कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। उसके बाद गांव के सरपंच ने जेसीबी मशीन की व्यवस्था की। जेसीबी मशीन से पानी की होद तुड़वा कर नंदी को सुरक्षित बाहर निकाला। इस अवसर पर गांव के सरपंच, संजय फौजी व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव पनिहार पालड़ी से गांव पाली की तरफ नहर का पानी आता है। उस रास्ते के बीच में एक छोटी होद बनाई गई थी। उस होद में गुरुवार एक छोटा नंदी गिर गया। वह बाहर निकलने में असमर्थ था। जिला गौ रक्षा प्रमुख, बजरंग दल के सदस्यों व ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर उस नंदी को होद से निकाला। गांव आकोदा निवासी संदीप जैलदार जिला गौ रक्षा प्रमुख बजरंग दल ने बताया कि उनको आज गांव पाली के सरपंच ने सूचना दी की गांव पनिहार पालड़ी से जो नहर का पानी गांव पाली की तरफ आता है। उसके बीच में एक पानी का होद बनाया गया है। उस होद के अंदर एक छोटा नंदी गिरा हुआ है। वह और उसके साथ गांव जाट निवासी गौ रक्षक अभिषेक उर्फ शेकू मौके पर पहुंचे और देखा कि होद से बाहर नंदी को निकलना बड़ा मुश्किल था। नंदी को निकालने के लिए उन्होंने कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। उसके बाद गांव के सरपंच ने जेसीबी मशीन की व्यवस्था की। जेसीबी मशीन से पानी की होद तुड़वा कर नंदी को सुरक्षित बाहर निकाला। इस अवसर पर गांव के सरपंच, संजय फौजी व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर